नगर पालिका ऋषिकेश ने जब्त की बारह किलो पॉलीथिन

ऋषिकेश।
बुधवार को नगर पालिका ऋषिकेश की टीम ने काले की ढाल हरिद्वार रोड पर पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने अलग-अलग दुकानदारों से करीब बारह किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन के कैरीबेग जब्त किए। इसके साथ ही टीम ने दो हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। इस दौरान कई दुकानदारों की टीम के साथ झड़प भी हुई, लेकिन कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई की जानकारी मिलने पर लोगों का विरोध टीम के आगे टिक नहीं सका।
ऋषिकेश में कोर्ट के आदेश के बाद भी पॉलीथिन के कैरीबेग का प्रयोग नहीं रुक रहा है। प्रतिबंध के बावजूद भी पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। प्रशासन और पालिका की टीम पॉलीथिन के प्रयोग पर अब जुर्माने की कार्रवाई कर रही है, लेकिन दुकानदार और लोगों में अब भी इस ओर जागरूकता का अभाव देखा जा रहा है। अभियान के दौरान पालिका की टीम में सहायक अभियंता आनंद मिश्रवाण, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, अरविन्द डिमरी, तरुण लखेड़ा, भरत जोशी आदि शामिल थे।