कांग्रेस का आरोप-डबल इंजन की सरकार बुरी तरह फेल

कांग्रेसियों ने सोमवार को भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी एवं भ्रष्टाचार को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने पुतला फूंककर भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। कहा, कि सरकार जान बूझकर जनविरोधी नीतियों से जनता को प्रताड़ित कर रही है।
सोमवार को रेलवे मार्ग स्थित कांग्रेस भवन के सामने कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने बाजू में काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बुरी तरह फेल हो चुकी है। सरकार के दोनों इंजन विपरीत दिशा में चल रहे हैं और विकास एक जगह ही रुका पड़ा है। कहा कि भाजपा युवाओं को रोज़गार दिलाने में नाकाम रही है और दो करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार का सपना दिखाने वाली भाजपा ने युवाओं से रोज़गार छीनने का कार्य किया है। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, विजयपाल रावत, सुधीर राय, सरोज देवराड़ी, विमला रावत, मधु जोशी, रामकुमार, बलबीर रोतेला, चंदन पंवार, त्रिलोकीनाथ तिवारी, नंदकिशोर जाटव, रोशनी देवी, उमा ओबरॉय, सतीश शर्मा, सिंहराज पोसवाल, राहुल रावत, इमरान सैफी, विनोद कुलियाल, मालती तिवारी, मुकेश वत्स, जुगल किशोर, जैनतमा भट्ट, सुरती भंडारी, सावित्री देवी, बूरहॉन अली, मीना रस्तोगी, ओमप्रकाश, मदन लाल, राजेंद्र कोठारी, जतिन जाटव, विकास जाटव आदि शामिल रहे।

महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। गांधी स्तंभ पर किए धरने के दौरान सरकार पर महंगाई की आड़ में जनता से लूट का आरोप यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लगाया।

आज गांधी स्तंभ पर धरने के दौरान युवा नेता विवेक तिवारी ने कहा कि केंद्र की व राज्य की गूंगी बहरी सरकार दिनोंदिन महंगाई बढ़ाकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत धीमान ने कहा लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, ऐसे में महंगाई के चलते जीवन कठिन हो गया है। कहा कि केंद्र शासित राज्य सरकार को जल्द से जल्द महंगाई को कम करना चाहिए।

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला में कहा कि यह सरकार गैस खाद्य पदार्थ पेट्रोल डीजल के के दाम रातो रात बढ़ाने का काम कर रही है। डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने से किसान से लेकर युवा व ग्रहणी तक सब परेशान है, सरकार को जल्द से जल्द महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। इस मौके पर युवा कांग्रेस ने गांधी स्तंभ से त्रिवेणी घाट चैराहे तक महंगाई के विरोध में पैदल मार्च किया।

इस धरने मे पूर्व एनएसयूआई के अध्यक्ष अजय धीमान, युवा कांग्रेस जिला महासचिव श्याम शर्मा, एकांत गोयल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, जगत सिंह नेगी, जयपाल बिट्टू, गौरव यादव, एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष शिवा सिंह, पंडित विशाल तिवारी, एडवोकेट अभिनव मलिक, कृष्णा राजभर, सतीश गुप्ता, हिमांशु कश्यप, सरदार मनप्रीत सिंह, गौरव अरोड़ा, गौतम नौटियाल, सौरभ वर्मा, राकेश राजभर आदि मौजूद रहे।