दिनेश गिरी के प्रोजेक्ट को पहला पुरस्कार

ब्लॉकस्तरीय विज्ञान महोत्सव के समापन पर विजेता सम्मानित
पूर्णानंद इंटर कॉलेज में हुई नरेन्द्रनगर ब्लॉक की प्रतियोगिता

ऋषिकेश।
कैलाश गेट स्थित पूर्णानंद इंटर कॉलेज में शनिवार को ब्लॉकस्तरीय विज्ञान महोत्सव के परिणाम घोषित किए गए। जूनियर वर्ग के उप विषय स्वास्थ्य में शिवेन्द्र पाल, उद्योग में बृजेश और पवन, परिवहन-संचार में ज्योतिका, संसाधन नवाचार में अमन आर्यन, खाद्य उत्पादन में मंजीत सिंह, गणितीय समाधान में शिक्षा रावत ने बाजी मारी। सीनियर वर्ग के उप विषय स्वास्थ्य में मानव, उद्योग में पंकज, परिवहन-संचार में मनीष, संसाधन नवाचार में हरबीन, खाद्य उत्पादन में आयुष, गणितीय समाधान में अनुज मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया। व्यक्तिगत छात्र प्रोजेक्ट में दिनेश गिरी और टीम प्रोजेक्ट में सागर व सूरज को विजेता चुना गया।
102
खंड शिक्षा अधिकारी नरेन्द्रनगर ओपी वर्मा ने पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद कुकेरती, पीएल रतूड़ी, श्रवण कुमार पाण्डे, मृगेन्द्र आर्य, डीआरपी डॉ. रामगोपाल गंगवार, आलोक नौटियाल, आलोक गौतम, पीसी चौरसिया, प्रकाश बहुगुणा, अमित शर्मा, सूर्यकांत तिवाड़ी, रामाश्रय सिंह, एसबी सिंह, पीके त्रिवेदी, विनोद कुमार, राजेश बहुगुणा, शाशि जोशी, सीमा मल्होत्रा, मंजू बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

विज्ञान महोत्सव में छात्रों का मॉडल प्रदर्शन

ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव में स्किल इंडिया की झलक देखने को मिली

ऋषिकेश।
पूर्णानंद इंटर कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। नरेन्द्रनगर ब्लाक के स्कूल विज्ञान महोत्सव में भाग ले रहे है। छात्रों के मॉडलों में स्किल इंडिया की झलक देखने को मिली। अतिथियों ने छात्रों के मॉडलों की प्रशंसा की।
प्रतिभा दिखाने का मौका मिला तो कई छात्रों ने ऐसे मॉडलों की प्रस्तुति दी, कि आयोजक व अतिथि बिना प्रशंसा के नही रह सके। पूर्णानंद इंटर कॉलेज में दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव में विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान मेला व विज्ञान ड्रामा का आयोजन किया गया। नरेन्द्रनगर ब्लाक के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने स्वच्छता, ग्रीन सिटी, विद्युत योजना, उद्योग, स्वास्थ्य, खाद्य उत्पादन आदि को लेकर मॉडलों का प्रदर्शन किया।
113
इससे पूर्व महोत्सव का शुभारंभ भाजपा नेता अनुराग पयाल ने किया। उन्होंने कहा कि पहाड़ में प्रतिभाओं की कमी नही है। हमें प्रतिभा विकसित करने की जरुरत है।
खंड शिक्षा अधिकारी ओपी वर्मा ने बताया कि छात्रों में विज्ञान विषय की रुचि पैदा करने के उद्देश्य से विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिला समन्वयक अलखनारायण दुबे ने बताया कि दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वाधान में किया जा रहा है। अलग-अलग वर्गों में आयोजित प्रतिभागी छात्रों का मूल्यांकन होगा, प्रथम तीन वरियताक्रम को पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर प्रकाश बहुगुणा, आलोक नौटियाल, अमित शर्मा, डॉ. यूएस रावत, अनिल लिंगवाल, विनोद कुमार, आलोक गौतम, उस्मान अहमद, एसबी सिंह, राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती आदि मौजूद थे।

अल्मोड़ा और देहरादून ने जीता खिताब

राज्यस्तरीय विद्यालयी बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल
अंडर.17 में देहरादून और अंडर 19 में अल्मोड़ा की छात्राएं जीतीं
ऋषिकेश।
राज्यस्तरीय विद्यालयी बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का खिताब अल्मोड़ा और देहरादून की टीम ने जीता। अल्मोड़ा अंडर.19 और देहरादून की छात्राएं अंडर.17 वर्ग में राज्यस्तरीय चौंपियन बनीं।
टिहरी जिले के कैलाशगेट स्थित पूर्णानंद इंटर कालेज के खेल मैदान में रविवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। अंतिम दिन अंडर.19 वर्ग का फाइनल मैच अल्मोड़ा और देहरादून के बीच खेला गया। अल्मोड़ा ने देहरादून को 3.1 के सेटों से मात देकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। देहरादून उपविजेता रहा। 102a
वहीं, अंडर.17 वर्ग में लीग मैचों की अंक तालिका के आधार पर तीन मैच जीतकर नंबर एक पर रही देहरादून की टीम को विजेता घोषित किया गया। टिहरी की टीम उपविजेता रही। जनपद खेल समन्वयक श्याम सिंह सरियाल ने बताया कि अंडर.17 वर्ग में टीमें कम थीं, इसलिए दो पूल नहीं बन सके। नियमानुसार जब दो पूल नहीं बन पाते हैं तो विजेता टीम का चयन लीग मुकाबलों की अंक तालिका के आधार पर किया जाता है। इसी आधार पर देहरादून की टीम विजेता घोषित की गई। इससे पहले शनिवार को अंडर.14 के फाइनल मैच में देहरादून ने टिहरी को हराकर टाफी अपने नाम कर ली थी। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने विजेताओं को ट्राफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ये रहे मौजूद
जिला शिक्षा अधिकारी टिहरी दिनेश चंद्र गौड़, राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती, नागेन्द्र पंत, बीडी मिश्रा, श्याम सिंह सरियाल, अवधेश कुमार शर्मा, दिनेश भारद्वाज, केशव जोशी, बद्री सिंह, पीएल रतूड़ी, सतीश जोशी, हरिस्वरूप मेहरा, प्रकाश बहुगुणा, कल्याण रतूड़ी, धीरेन्द्र असवाल, सुधाकांत गैरोला, कीर्ति सिंह नेगी, राजीव गौड़, जगदीश चौहान, सुखदेव बडोनी, महेश पालीवाल, लक्ष्मण सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

ऋषिकेश में राज्यस्तरीय विद्यालयी बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता आगाज

13 जिलों की बालिका टीमें ले रही प्रतियोगिता में हिस्सा
अंडर-19, 17 और 14 तीन वर्गों में हो रही प्रतियोगिता
ऋषिकेश।
कैलाशगेट स्थित पूर्णानंद इंटर कालेज के खेल मैदान में राज्यस्तरीय विद्यालयी बालिका वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। राज्य के 13 जिलों की टीमें प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। वॉलीबाल के मुकाबले अंडर-19, 17 और 14 तीन वर्गों खेले जा रहे हैं। 101
तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन लीग मैच खेले गए। अंडर-19 के पहले मैच में चमोली का मुकाबला ऊधमसिंह नगर की टीम से हुआ। इसमें चमोली ने 25-16 और 25-14 के अंतर से ऊधमसिंह नगर को हराया। दूसरा मुकाबला अंडर-17 वर्ग में देहरादून और नैनीताल के बीच रहा। इसमें देहरादून ने 25-9 व 25-3 से मुकाबला अपने नाम किया। इसी वर्ग का अगला मुकाबला मेजबान टिहरी जिले की टीम और हरिद्वार के बीच खेला गया। टिहरी ने पहला सेट 25-13 से जीता। दूसरे सेट में हरिद्वार ने वापसी करते हुए 25-13 से बराबरी की। तीसरा सेट टिहरी ने 25-14 के अंतर से अपने नाम कर 2-1 से जीत दर्ज की। 102
इससे पहले मुख्य अतिथि एसडीएम नरेंद्रनगर लक्ष्मीराज चौहान, कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, स्वामी गुरु प्रसाद परमहंस ने संयुक्तरूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अतिथियों ने ध्वज की स्थापना भी की। वक्ताओं ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ ली। साथ ही छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किए। इस मौके पर बचन पोखरियाल, खंड शिक्षाधिकारी ओपी वर्मा, राजेन्द्र कुकरेती, सुधाकांत गैरोला, महेश पालीवाल, श्याम सिंह सरियाल, आलोक पांडे, जितेन्द्र पंवार, दाताराम भट्ट, आलोक चौधरी, सुखदेव बडोनी, महेंद्र लाल, राममोहन लाल नौटियाल आदि मौजूद रहे।