बैटरियों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक इंद्रमणि कंडवाल, निवासी राणा कॉलोनी मोतीचूर, हरिपुरकलां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 4 सितंबर को उनके घर पर लगी सौर ऊर्जा लाइट की बैटरी सहित दो बैटरियां चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मुखबिर की सूचना पर हरिपुरकलां में स्कूटर सवार तीन युवकों को पकड़ा गया। उनके पास से चोरी की बैटरियां भी बरामद हुई। रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया की आरोपियों की पहचान केशव, विकास और शैलेंद्र तीनों निवासी हरिपुरकलां के रूप में हुई। बताया केशव और शैलेंद्र पहले भी चोरी के मामले जेल जा चुके हैं।

छात्रों ने ली नशे से दूर रहने की शपथ

जनपद देहरादून को नशा मुक्त करने के लिए जिलेभर में शिक्षण संस्थानों, एनजीओ, ग्राम सभाओं, जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता को साथ लेकर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष रायवाला द्वारा द्वारा आज प्राथमिक विद्यालय खैरीकला/ठाकुरपुर नेपाली तिराहा रायवाला जनपद देहरादून में छात्र-छात्राओं को नशे के कुप्रभाव, साइबर संबंधी अपराधों एवं ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी दी गइ। समस्त छात्र-छात्राओं को लगन व मेहनत के साथ और एक अनुशासित होकर कठिन परिश्रम के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रोत्साहित भी किया गया। वहीं, छात्र-छात्राओं द्वारा नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस के अभियान को सफल बनाने तथा उत्तराखंड को नशा मुक्त करने हेतु प्रण लिया गया। इसके साथ ही पुलिस के अभियान की सराहना की गई।

रायवाला पुलिस ने 17 भैंस के साथ दो गिरफ्तार

उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्कवायड गढ़वाल परिक्षेत्र की टीम ने ट्रक में 17 भैंस वंशीय पशुओं के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में केस दर्ज किया है।

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्कवायड गढ़वाल परिक्षेत्र की टीम ने गुरुवार को नेपाली फार्म तिराहे पर एक ट्रक को रोका। इसमें पहाड़ से 17 भैंस वंशीय पशुओं को ठूंस-ठूंसकर भरकर ला रहे थे। टीम ने मामले में फरमान पुत्र इस्लाम निवासी गांव महमूदपुर, पिरान कलियर और अलीशान पुत्र रईस अहमद निवासी पिरान कलियर, जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

अग्निपथ की योजनाओं को छात्रों को मिली जानकारी

रायवाला थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी के नेतृत्व में छात्रों को अग्निपथ योजना की जानकारी दी गई।

थानाध्यक्ष ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज छिद्दरवाला, रायवाला, हरिपुरकलां के स्टेडियम में आर्मी व पैरामिलिट्री फोर्स आदि की तैयारी कर रहे स्थानीय युवाओं को भारत सरकार द्वारा जारी अग्निपथ योजना के संबंध में जानकारी दी गई। बताया कि सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रसारित हो रही अधूरी जानकारी एक अफवाह है। इस पर ध्यान न दिया जाए। इससे जागरूक रहा जाए।

बताया कि अधूरी जानकारी एवम अफवाहो में आकर कोई ऐसा अनुचित/असंवैधानिक कार्य ना करें जिससे कि आपके भविष्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़े। साथ ही युवाओं के सवालों का जवाब देते हुए उनकी शंकाओं को दूर करते हुए उन्हें अग्निपथ योजना के संबंध में निम्न जानकारी दी गई।

बताया कि भारत सरकार द्वारा 17 वर्ष से 23 वर्ष तक के युवाओं को सेना की थल सेना, वायु सेना तथा जल सेना में अधिक से अधिक अवसर देकर आत्मनिर्भर बनाए जाने का संकल्प लिया गया है। जिसमें युवाओं को 4 साल की सेवा के पश्चात लगभग 11.71 लाख रुपए एकमुश्त दिए जाएंगे तथा उन्हें कोशल सेवा प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ’ही 25 युवाओं को भारतीय सेना की तीनों इकाइयों में स्थाई किया जाएगा।

थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्नि वीरों को राज्य सरकार की सेवाओं में भी आरक्षण दिये जाने की भी संभावना है। उपरोक्त योजना से सभी युवाओं को कम उम्र में एकमुश्त अच्छी खासी रकम के साथ अन्य विभागों की तैयारी करने का अवसर प्रदान होगा। इस उम्र में आत्मनिर्भर बनने का सबसे सुनहरा अवसर है और इस एकमुश्त प्राप्त रकम का उपयोग हम आगे की पढ़ाई और तैयारी के लिए भी सकते हैं। जो उनके भविष्य के लिए एक ठोस आधार होगा, आदि जानकारी युवाओं को दी गई। जिसकी युवा वर्ग द्वारा सराहना की गई। मौके पर थाना रायवाला से उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल, उप निरीक्षक नीरज त्यागी आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

रायवाला थाना गेट और सत्यनारायण मंदिर समीप खुली पुलिस पर्यटक चौकी, सीओ ने किया शुभारंभ

चारधाम यात्रा शुरू होने पर तीर्थयात्रियों की सहायता व मार्गदर्शन के लिए रायवाला थाना क्षेत्र में दो पुलिस पर्यटक चौकी की स्थापना की गई। इन चौकी पर चारधाम यात्रा शुरू होने पर तीर्थयात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन के लिए रायवाला थाना क्षेत्र में दो पुलिस पर्यटक चौकियों की स्थापना की गई। इन चौकियों पर दिन अैर रात हर समय पुलिस तैनात रहेगी।

आज पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश दिनेश चंद्र ढौंडियाल ने रिबन काटकर पुलिस पर्यटक चौकियों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा मित्र पुलिस पर्यटकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में भी हरसंभव मदद करेगी। एक केंद्र रायवाला थाने के बाहर और दूसरा केंद्र श्री सत्यनारायण मंदिर पर खोला गया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि प्रत्येक केंद्र पर तीन-तीन जवानों को तैनात किया किया गया है। उन्हें सेनेटाइजर, मास्क और चारधाम यात्रा का रूट मैप दिया गया है।

रायवाला पुलिस ने लूट के मामले में फरार आरोपी को दबोचा

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक हरिपुरकलां निवासी पूजा कश्यप पुत्री रमेश कश्यप ने 15 फरवरी को पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि चार-पांच अज्ञात लोगों ने घुसकर उनकी मां रामरती से मारपीट कर सोने के कुंडल, आलमारी से पायल, नाक की पिन, घर का सामान सहित 10 हजार की नगदी लूट ली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले में दो और आरोपी फरार चल रहे थे। इनमें से एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को एसओजी की मदद से रोहणी, दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने आरोपी की पहचान कोहिनूर उर्फ मोटा निवासी भरत विहार गली नंबर 28, बेगमपुर रोहणी, दिल्ली के रूप में कराई है।

बताया कि मामले में आरोपी झाबर निवासी सपेरा बस्ती, घोसीपुरा, पथरी, हरिद्वार फरार चल रहा है। आरोपी की धरपकड़ को पुलिस टीम लगी है।

मोतीचूर फ्लाईओवर के पास वाहन से टकराकर बुजुर्ग महिला की मौत

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि मोतीचूर फ्लाईओवर के पास कोई अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस को मौके पर पहुंची और पाया कि एक महिला रोड पर घायल अवस्था में पड़ी है। महिला के पैर वाहन से कुचले हुए मिले। तत्काल महिला को पुलिस ने 108 एंबुलेंस से एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि महिला के पास किसी प्रकार का पहचान पत्र नहीं मिला। जिस वजह से उसकी पहचान की जा सके। फिलहाल मृतका के शव को एम्स अस्पताल की मोर्चरी में शिनाख्त के लिए रखवा दिया है।

रायवाला थाना क्षेत्र में 16 लाख की ठगी, पांच लोगों पर मुकदमा

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक खुशाल सिंह पुत्र स्व. मदन सिंह, निवासी रायवाला ने बीते रोज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पांच लोगों ने अपने आप को क्लास ए अधिकारी बताकर पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी लगवाने के लिए रुपये लिए थे। कुछ समय पेट्रोल पंप नहीं लगा तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन लोगों ने स्टील ऑथोरिटी इंडिया लिमिटेड बोकारों में नौकरी लगवाने के नाम पर फिर से रकम ली। यहीं नहीं उन्होंने नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया।

इस दौरान उन्होंने उसने कुल 16 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया निकेश पुचपटे पुत्र भाऊनाथ पुचपटे निवासी अपर तल बाबर प्लेस बंगाली मार्केट मंडल हाउस नई दिल्ली, आलोक कुमार महाजन निवासी कोलकत्ता वेस्ट बंगाल, शैलेश नाथ तिवारी निवासी केओ होसला मिश्रा आरवीएम पब्लिक स्कूल खड़कपुर काशाीपुर ऊधमसिंह नगर उत्तराखंड, दीपक कुमार निवासी फूड कॉरपोरेटर लि. नरेला दिल्ली, मुकेश कांडपाल निवासी कुंडेश्वरी ऊधमसिंह नगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया की मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

घर से बिना बताए निकली किशोरी को पुलिस ने किया बरामद

परीक्षा में कम नंबर आने से आहत एक किशोरी घर छोड़कर चली गई। साइकिल लेकर निकली किशोरी के लापता होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। रायवाला थाना पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में उसकी तलाश शुरू कर दी। सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने साइकिल सवार किशोरी को छिद्दरवाला क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया।

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक ऋषिकेश कंट्रोल रूम 112 से रायवाला थाना पुलिस को सूचना मिली कि रायपुर खादर निवासी एक 17 किशोरी घर से बिना बताए कहीं चली गई है। वह साइकिल लेकर घर से निकली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी बताया कि सूचना मिलने के बाद रात्रि अधिकारी, चीता पुलिस को भी अलर्ट किया। इस बीच चेकिंग के दौरान किशोरी साइकिल के साथ छिद्दरवाला में पुलिस को मिली। परिजनों को बुलाकर किशोरी को उनके सुपुर्द कर दिया है। किशोरी ने पुलिस को बताया परीक्षा में कम नंबर आने के कारण वह घर छोड़कर आई है।

रायवाला में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ किया धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक रविवार को योगेंद्र सैनी पुत्र राजेंद्र सैनी निवासी शिवनगर, निकट दूधाधारी चौक भूपतवाला, हरिद्वार ने पुलिस को एक तहरीर दी। जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने आपस में मिलकर षड़यत्र कर गायत्री परिवार ट्रस्ट हरिपुर कला के निरस्तीकरण के बाद धोखाधड़ी कर अलग- अलग बैंक खातों से 44 लाख, 46 हजार 247 रूषये की रकम हड़प ली।

पुलिस ने मामले में 18 लोगों खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने उनकी पहचान श्याम सिंह पुत्र स्व. रतन सिंह निवासी भगवती 2, गायत्री तपोवन हरिपुरकलां,रायवाला, अमरनाथ, कृष्णकिशोर सिंह दोनो पता अज्ञात, राजन सिंह यादव बी561 कमला नगर आगरा, यूपी, उदय सिंह चौहान निवासी ए103, काशी विश्वनाथ कांप्लेक्स,बड़ौदा, गुजरात, सुभाष झोपे निवासी अमान खॉ जिला परिषद कॉलोनी पके पीछे शास्त्रीनगर अकोला, महाराष्ट्र, सुशीला शिवहरे निवासी शांतिनगर कॉलोनी,फतेहपुर, यूपी, जेसी शर्मा निवासी वैशाली, सैक्टर -5, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, सुभाष नागपाल निवासी 24, शालीन एन्क्लेव, जोगीवाला देहरादून, अतुल कपूर निवासी कपूर मेडिकल पिहानी, जिला हरदोई, यूपी, डा. दीपक कुमार निवासी आदर्श आयुर्वेदिक फार्मेसी, कनखल, हरिद्वार, गजराज सिंह गायत्री तपोवन शिव शिवाध्याय केन्द्र सागर शिववाड़ी रोड, तिलकनगर, बीकानेर, राजस्थान जीतकोर निवासी ई -234/5 सुभाष विहार, नई दिल्ली, संपत राज सिंघल निवासी 12/246, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, जोधपुर राजस्थान राजेंद्र कुमार पाण्डेय निवासी 1, पत्रकार कालोनी, अशोक नगर, इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश,, अशोक झोपे पता -1/3 विंग नंबर 2 स्टेडियम कांप्लैक्स एमजी रोड, नाशिक महाराष्ट्र, वेद प्रकाष गुप्ता निवासी परमार्थ आश्रम निकट भारत माता मंदिर, हरिद्वार एवं गायत्री तपोवन हरिपुर कलां, थाना रायवाला, जिला देहरादून के के रूप में कराई है। बताया कि मामले की विवेचना पुलिस ने शुरू कर दी है।