पुलिस ने बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान की दी जानकारी


रायवाला पुलिस ने राजकीय इंटर कॉलेज प्रतीतनगर रायवाला में नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए इसके दुष्प्रभाव बताए। साथ ही नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग देने की अपील की।

थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने स्कूली बच्चों को सिगरेट, ड्रग्स, शराब, इन्जेक्शन लेने से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। साथ ही बेचने वालों को कानूनी कार्यवाही की बात भी कही। उन्होंने अध्यापकों से कोई बच्चा गलत संगत मे पडकर नशा आदि करने पर जानकारी देने को भी कहा।

थाना प्रभारी ने बताया कि उनकी थाना स्तर पर काउंसलिंग कराई जायेगी। सभी बच्चों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जानकारी भी दी।

इस मौके पर विद्यालय परिवार की ओर से पुलिस की इस पहल की सराहना की गई। साथ ही इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने को भी कहा।

नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक 27 जून को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि नयन नाम के युवक ने उनकी नाबालिग बेटी का घर से अपहरण कर लिया है। पिता ने पुलिस से बेटी के सकुशल वापसी की गुहार लगाई। पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही नाबालिग की तलाश शुरू की। दो दिन बाद लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया। उसके बयानों के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा बढ़ा दी गई। जबकि, मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए। थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर काशाीपुर, जिला ऊधमसिंह नगर में दबिश देकर आरोपी नयन पुत्र संजय निवासी मौ. गंज घासमंडी चौकी कटोराताल और साथ देने वाले हन्नी कश्यप पुत्र सुखदेव कश्यप निवासी निवासी ग्राम मौ. बासफोडान, काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया।

सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत


रायवाला थाना पुलिस ने बताया कि बीती रात को सूचना मिली कि एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार युवक जख्मी हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तब तक युवक की मौत चुकी थी।

मृतक के पास से पहचान पत्र बरामद हुआ। इस आधार पर उसकी पहचान दिवाकर पांडे (28) पुत्र दशरथ पांडे निवसी चंद्रेश्वरनगर, ऋषिकेश के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। युवक रात को ऋषिकेश की तरफ जा रहा था।

सौंग में डूबा युवक, पुलिस की सहायता से किया रेस्क्यू, मृत घोषित

रायवाला पुलिस द्वारा एक व्यक्ति के पानी में डूबने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे पानी से बाहर निकालकर परिजनों की सहायता से अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना रायवाला को कंट्रोल रूम ऋषिकेश के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रायवाला (सोंग नदी) में एक व्य़क्ति नदी में डूब गया है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रायवाला ने चीता व हल्का प्रभारी को घटनास्थल पर भेजा। जहां जेसीबी व स्थानीय लोगों के माध्यम से नदी में डूबे व्यक्ति की खोज करवायी गयी। पुलिस व स्थानीय लोगो के प्रयासो से डूवे व्यक्ति को पानी से बाहर निकालकर परिजनों के माध्यम से उसे अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल पहुंचने पर उक्त व्यक्ति को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान अजय उनियाल उर्फ सोनू पुत्र चंद्रशेखर उनियाल निवासी चुक्खु मोहल्ला देहरादून के रुप में हुई है।

68 लीटर कच्ची शराब के साथ नैनीताल के दो युवक गिरफ्तार


रायवाला थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सत्यनारायण मंदिर के पास एक बाइक में सवार दो युवकों को रोका। इनके पास से 68 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह और कुलदीप सिंह पुत्र प्रेम सिंह दोनों निवासी ग्राम तुमड़िया, थाना रामनगर जिला नैनीताल के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया है। साथ ही बाइक सीज की गई है।

रायवाला पुलिस ने 1 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना वसूला

आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रायवाला पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। हरिपुरकलां क्षेत्र में बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 13 मकान मालिकों का चालान किया गया। इन पर 1 लाख 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी के नेतृत्व में पुलिस की टीम रविवार तड़के हरिपुरकलां क्षेत्र में पहुंची। यहां पर लोगों से किरायेदारों की जानकारी जुटानी शुरू की। किरायेदार का काम, मूल पता और कब से ठहरा है, जैसे सवाल मकान मालिकों से पूछे गए। इस दौरान पुलिस टीम ने 150 लोगों के सत्यापन चेक किए। जबकि 13 ऐसे मकान मालिक मिले, जिन्होंने किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था। इस पर पुलिस ने उनका चालान किया और एक लाख तीस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में उपनिरीक्षक नीरज त्यागी, कुशाल सिंह रावत, महिला उपनिरीक्षक रचना देवरानी, लक्ष्मी जोशी, कांस्टेबल, महेंद्र सिंह, राजीव कुमार, ईश्वर सिंह, स्वास्तिक, संदीप, प्रकाश, गजपाल, सुबोध नेगी, मुकेश, गब्बर सिंह आदि शामिल रहे।

रायवाला पुलिस ने चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को अरेस्ट किया

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार को वंदना शर्मा निवासी हरिपुरकलां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 फरवरी को उन्होंने वृंदावन जाने के लिए कार चालक शिव से बुकिंग की थी। उसे उन्होंने रात को घर पर रोका था, लेकिन वह सुबह जल्दी उठकर घर से उनका मोबाइल चोरी कर भाग गया। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मंगलवार को मामले के खुलासे में जुटी पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोतीचूर फ्लाईओवर के पास एक सफेद रंग की कार को रोकने का इशारा किया। पुलिस देख चालक कार को पीछे मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर कार को रोक लिया। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम-पता शिवकांत कटियार पुत्र रामसेवक कटियार निवासी 185, ए न्यू सरपंच कॉलोनी सेहतपुर पल्ला, फरीदाबाद, हरियाण बताया। उसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

रायवाला पुलिस ने फ्लाईओवर से क्रास ब्रेसिंग चोरी के छह आरोपियों को दबोचा

रायवाला पुलिस के मुताबिक राज्य सेतु निगम लिमिटेड हरिद्वार के सहायक अभियंता विजय सिंह ने पुलिस को एक तहरीर दी थी। उन्होंने बताया एलीफेंट अंडरपास तीनपानी, सौंग नदी पर बने पुल के स्टील गाडरों में लगी क्रास बेसिंग व एंगल चोरी हो गए। पुलिस ने मामले में संबंधित धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी चोरी में शामिल लोग सामान को बेचने की फिराक में जा रहे है। जिस पर पुलिस ने छह लोगों को पकड़ लिया। उनकी पहचान निर्मला पत्नी रामू, संगीता पत्नी चीनू, माला उर्फ मौला पत्नी गुड्डू, कविता पत्नी सुशील, विमला पत्नी रामटहर, अर्जुन पुत्र बुद्ध साहनी निवासी सभी केशवपुरी बस्ती के रूप में हुई है। आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है।

पुलिस ने नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर युवक को किया गिरफ्तार

रायवाला पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 साल की बेटी को एक युवक बहला पुतला कर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हरिपुर कला स्थित एक होटल से गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद कर लिया।
थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि आरोपी की पहचान विहान पुत्र निसार निवासी ग्राम सोलपुर थाना कलियर हरिद्वार के रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।

मास्क नही पहनने वालों पर सख्त हुई पुलिस, की कार्रवाई

रविवार को रायवाला पुलिस ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए रायवाला थाना क्षेत्र के रायवाला बाजार, हरिपुरकलां और छिद्दरवाला में विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल के निर्देश पर विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा। कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। हालात यह रहे कि कार्रवाई से बचने के लिए लोग मास्क लेने के लिए मेडिकल स्टोर की ओर दौड़ते नजर आए।
थाना प्रभारी ने बताया कि पहले दिन कार्रवाई के दौरान कोविड नियमों का उल्लंघन करने में 75 लोगों का चालान किया है। उन्होंने रायवाला बाजार क्षेत्र के सभी व्यापारियों को निर्देशित किया कि सोमवार से चेकिंग अभियान में तेजी लायी जाएगी। दुकान के बाहर सेनेटाइज की व्यवस्था रखें। हिदायत दी कि चालान से बचना है तो मास्क पहनकर ही घर से निकले। बाजार और सार्वजनिक स्थान पर दो गज की दूरी बनाए रखें। सभी की जागरूकता से ही इस महामारी से लड़ा जा सकता है।