सड़क दुर्घटना में एक बालिका की मौत

मोतीचूर फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने लोडर वाहन को टक्कर मार दी। लोडर वाहन में सवार एक सात वर्षीय बालिका की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया है। जबकि लोडर में सवार चार घायलों को हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की मोतीचूर फ्लाईओवर के पास एक दुर्घटना हो गई। एक ट्रक ने लोडर वाहन को टक्कर मारी। ट्रक की टक्कर लगने से लोडर में सवार गोगो 7 पुत्री नरेश निवासी सलेमपुर, महदूद थाना रानीपुर, जिला हरिद्वार की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची मृत बालिका के शव कब्जे लेकर पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

जबकि घायलों सोनिया, अनुराधा, सुंदरी और अन्य को हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में 108 एंबुलेंस की मदद से पहुंचा गया। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि ट्रक चालक फरीद अहमद निवासी हरिद्वार को घटना के बाद पुलिस ने हिरासत ले लिया। आरोपी चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है।

रेल की चपेट में आकर 35 वर्षीय युवक की मौत


रायवाला थाना अंतर्गत हरिपुरकलां में एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे पुलिस ने निजी वाहन से हरिद्वार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक बुधवार तड़के पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक हरिपुरकलां में ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत हरिद्वार स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। रायवाला थानाध्यक्ष भुवन चंद्र पुजारी ने बताया मृतक की पहचान महेश शाह 35 पुत्र भगवान सिंह निवासी वार्ड न. 5 नजदीक लक्ष्मी विहार कॉलोनी, बहादराबाद, हरिद्वार के रूप में हुई है। मामले की सूचना परिजनों को दे दी है। साथ ही शव का पीएम कराया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। मामले की जांच की जा रही है।