हरीश रावत के घर पहुंचे अंसतुष्ठ, प्रत्याशी बदलने की मांग

देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के घर के बाहर लोगों का बड़ा हुजुम उमड़ा है। ये लोग ऋषिकेश विधानसभा में कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित होने से नाराज बताये जा रहे है और टिकट बदलने की मांग कर रहे है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि हरीश रावत ने कुछ बड़े नेताओं को घर के अंदर बुलाकर बात भी की। लेकिन ऋषिकेश से आये नेताओं के सुर बदल नही रहे है। करीब 30 से 35 गाड़ियों में भरकर आये ये नेता हाईकमान तक अपनी बात पहुंचाने का रावत पर दबाब बना रहे है। सूत्रों के अनुसार, कल प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव के आने की खबर आ रही है। जिसके बाद कार्यकर्ताओं से बात की जायेगी। खबर लिखे जाने तक सभी कार्यकर्ता हरीश रावत के घर के बाहर डटे हुए थे।

ऋषिकेश में कांग्रेस का प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक

कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर जबरदस्त अंसतोष सामने आ रहा है। आलम यह है कि दो दावेदार पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण और कांग्रेस प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला दोनों ही एक मंच पर आये। दोनों ने ही समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच खुला ऐलान किया कि वह मौजूदा फैसले के खिलाफ पहले राज्य स्तरीय आला नेताओं के पास जाएंगे। उसके बाद केंद्रीय नेतृत्व से गुहार लगाई जाएगी। इसके बाद भी सही निर्णय नहीं हुआ, तो आगे का फैसला लिया जाएगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची में ऋषिकेश विधानसभा का टिकट एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला को मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही दावेदार रहे शूरवीर सिंह सजवाण और राजपाल खरोला के समर्थक असंतुष्ट हैं। दोपहर बाद श्यामपुर स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में जुटे कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ ने एक स्वर में इस फैसले का विरोध किया। इस दौरान दो बार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे राजपाल खरोला ने कहा कि वह पिछले 15 वर्षों से भाजपा के गढ़ को ध्वस्त करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, और आज जब समय आया तो एक ऐसा फैसला किया गया जिससे कांग्रेस को ही नुकसान होने का अंदेशा है। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में अगर कांग्रेस हारी तो इसकी पीड़ा हमारे जैसे कार्यकर्ताओं को होगी। इसलिए हाईकमान को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। खरोला ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व यदि यह कह दे कि उनके इस फैसले से पार्टी की जीत सुनिश्चत है, तो वह कोई सवाल नहीं उठाएंगे। लेकिन पार्टी को एकबार फिर से ताजा सर्वे कराना चाहिए और उसके बाद फैसला लेना चाहिए।
पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि उन्हें पार्टी नेतृत्व पर भरोसा है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करेगा। कहा कि वह कार्यकर्ताओं और समर्थकों के मन की बात पहले राज्य और फिर केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचाएंगे। तब भी निर्णय में बदलाव नहीं हुआ तो आगे कदम उठाने पर फिर से विचार करेंगे। वहीं इस मंच पर दोनों ही नेताओं के समर्थकों ने भी पार्टी को अपना फैसला बदलने की अपील की है।

परिवर्तन के लिए युवा मतदाता हैं तैयारः राजपाल

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने मतदाता जागरूकता अभियान की पदयात्रा का कार्यक्रम ग्रामसभा हरिपुर में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया।

खरोला ने कहा की 2 दिसम्बर से लगातार चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें वोट बनाने के विभिन्न उपाय बताये जा रहे है।

खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा की जनता से इस अभियान को बहुत प्यार मिल रहा है और क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर इस अभियान के साथ जुड़ रहे है ।

खरोला ने कहा की मतदान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. यह एक महापर्व की भांति है. जिसके माध्यम से सभी धर्म, जाति, समुदाय के द्वारा चुनकर आने वाला जन प्रतिनिधि उनके सर्वांगिण विकास के लिए सरकारी कार्यों व योजनाओं का निर्धारण करते हैं।

खरोला ने कहा की राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग कर कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। 18 वर्ष की आयु 1-1 2022 को पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होना चाहिये, वोट मतदान करेंगे तो हमारे समाज का और राष्ट्र का विकास होगा।

इस दौरान अन्नी शर्मा, शंभू प्रसाद राणा कोटी, भारत लखेड़ा, रवि बाबू शर्मा, देवेंद्र रावत, मुकेश मनोरी, मुकेश गौर, कपिल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, आनंद मिश्रा, सुरेश पटवाल, धनपाल खरोला, आशुतोष सुयाल, पूजा तिवारी, प्रिया तिवारी, अमर, हरि शुक्ला, शंकर नवीन, पारस अग्रवाल, मधुबर बर्थवाल आदि लोग मौजूद रहे।

युवाओं में ऋषिकेश विस में परिवर्तन के लिए दिख रहा उत्साहः राजपाल

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने आज मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा के तहत खदरी मार्केट और चंद्रभागा पुल से आईएसबीटी तक क्षेत्रों में युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जागरूक किया।
खरोला ने कहा की मतदाता जागरूकता अभियान 11 दिवसीय था परन्तु क्षेत्र से मिल रहे अपार प्यार और स्नेह से इस कार्यक्रम को 8 दिन और आगे बढ़ाकर 25 दिसम्बर को समापन किया जाएगा।
खरोला ने कहा की युवाओं को जागरूक कर वोट बनवाने की हमारी मुहीम से ऋषिकेश विधानसभा के युवाओं का नाम वोटर लिस्ट में नाम जुडवाने में टॉप फाइव में शामिल हुआ और हमे पूर्ण विश्वास है की 8 दिन कार्यकम और बढाने से ऋषिकेश विधानसभा का नाम शीर्ष पर होगा।
खरोला ने कहा की ग्रामीण और नगर निगम क्षेत्रों में पदयात्रा के दौरान युवाओं को वोट बनाने की विभिन्न तरीको से समझाया जा रहा है और उन्हें वोट करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
खरोला ने कहा की युवा वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाँ कर मतदान करने के लिए भी जोश दिखा रहे है जिससे हमारे अभियान को सफलता और अधिक मिल रही है।

इस दौरान राजेंद्र गैरोला, देवेंद्र प्रजापति, विजयपाल पवार, सोनू पांडेय, दीपक धमंदा, दिनेश पंवार, महावीर बिष्ट, देवेंद्र रावत, रमेश रंगड़, गब्बर कैंतूरा, राजेश्वरी चौहान, ममता नेगी, प्रदीप राणा, राजेंद्र डोभाल, सुंदर सिंह रावत, हेम पुंडीर, पवन पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

भाजपा के खिलाफ हुंकार, केंद्र और प्रदेश सरकार को बताया जनविरोधी

तीर्थनगरी ऋषिकेश में कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पद यात्रा निकाली। कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ हुंकार भरते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार को जनविरोधी करार दिया। मंगलवार को पदयात्रा रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में शुरू हुई। पदयात्रा कांग्रेस भवन रेलवे रोड से हरिद्वार रोड, चंद्रभागा पुल से होते हुए चंद्रेश्वरनगर में दुर्गा मंदिर चौक पर जाकर संपन्न हुई।
कांग्रेसियों ने भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। दुर्गा मंदिर चौक पर सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि देश और प्रदेश में पेट्रोल, डीजल से लेकर अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन केंद्र और प्रदेश की सरकार महंगाई को काबू नहीं कर रही है। जनविरोधी सरकार को जनता से सरोकार नहीं है। बेरोजगारी चरम पर है। पदों को भरने की घोषणा कर प्रदेश सरकार बेरोजगार युवाओं को छल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए चुनावी तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा में न डिग्री कालेज है, न युवाओं के लिए रोजगार का कोई साधन। गंगा के कटाव से किसानो की जमीने नदी में समा रही है। सडको में भ्रष्टाचार का जाल बिछा हुआ है जो हर दो महीने में टूटने लग जाती है। क्षेत्र की जनता त्रस्त है और क्षेत्रीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष राजनीति में व्यस्त है। खरोला ने ऋषिकेश विधानसभा की जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर ऋषिकेश विधानसभा को अपना हक चहिये जो उसे बहुत पहले मिल जाना चाहिए तो क्षेत्र की जनता को यह प्रण लेना होगा की आगामी विधानसभा चुनाव में अहंकारी भाजपा विधायक की जमानत जब्त कर कांग्रेस के प्रत्याशी को विधानसभा भेजेंगे ।
मौके पर प्रदेश सचिव मदनमोहन शर्मा, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव विजयपाल सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष श्यामपुर देवेंद्र रावत, देव पोखरियाल, सोहनलाल रतूड़ी, पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मियां, भगवान सिंह पंवार, सत्येंद्र पंवार, रूकम पोखरियाल, सरोज देवराडी, राव शहीद अहमद आदि मौजूद रहे।

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रुप में मनाएगी शहर कांग्रेस-सारस्वत

कांग्रेस भवन ऋषिकेश में आज महानगर अध्यक्ष विनय सारस्वत के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर अध्यक्ष द्वारा इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर चर्चा की गई और कार्यक्रम के लिए कमेटी का गठन किया गया।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने बताया गया कि इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी शहादत दिवस के रूप में मनाएगी। इसके साथ ही विधानसभा ऋषिकेश के अंतर्गत आने वाले शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महासचिव एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी राजपाल खारोला होंगे। इस मौके पर संगठन प्रदेश महासचिव विजय सारस्वत, प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के एस राणा, जयेंद्र रमोला, महानगर प्रवक्ता अभिनव सिंह मलिक, बर्फ सिंह पोखरियाल, विजय पाल रावत, शांति प्रसाद भट्ट, जितेंद्र पाल पाठी, राहुल पाण्डेय, गौरव भारती आदि मौजूद रहे।

खरोला ने की, मृत किसानों की आत्मा शांति को प्रार्थना

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने आज त्रिवेणी घाट पर मां गंगा से लखीमपुर हिंसा में मारे गए चार किसानों और कृषि क़ानून को रद करने के लिए हो रहे आंदोलन के दौरान मृत हुए किसानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर खरोला ने कहा कि लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानो पर केंद्रीय मंत्री के बेटे ने गाड़ी से चढ़ाकर उनकी हत्या की हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अभी तक कोई कार्रवाई होती नही दिख रही है। खरोला ने कहा कि जो किसान देश को खाना खिलाता है, भाजपा उन्ही को गाडियों से रौंद रही है। वहीं, घटना में मारे गये किसानों के परिवार से मिलने जाने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर कार्रवाई की जा रही है।
खरोला ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्यारी है। उन्होंने कहा कि कृषि क़ानून को रद करने के लिए अभी तक 600 से अधिक किसानो की मौत हो चुकी है, जो पसीना खेतो में फसलो को उगाने में लगता था आज वो पसीना कृषि कानून को रद करने के लिए सड़कों में बह रहा है। कहा कि हर एक कांग्रेस का कार्यकर्ता किसान भाइयों के साथ है।

खरोला की पीएम से मांग, ऋषिकेश की 14 मुख्य मांगों पर हो कार्रवाई

उत्तरखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ऋषिकेश पहुंचे प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को एक ज्ञापन प्रेषित कर जनसमस्याओं की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने अपने मांग पत्र में 17 मुख्य बिन्दुओं पर कार्यवाही की मांग की है।
पत्र की मूल भाषा इस प्रकार से है-
राज्य मे डबल इंजन की भाजपा सरकार होने के बावजूद ऋषिकेश विधासनभा अभी भी विकास से कोसो दूर है, 6 वर्ष पूर्व दिनांक 11 सितम्बर, 2015 को जब आपका ऋषिकेश आगमन हुआ था तब इस क्षेत्र का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरा यह कर्तव्य बनता था की मैं देश के प्रधानमन्त्री को ऋषिकेश विधानसभा से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराऊ। इसीलिए जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से मैंने 17 मुख्य समस्याए आपके सम्मुख उठाई परन्तु उनमे से एक भी बिंदु पर अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया।
6 वर्ष पूर्व जो समस्याए आपके सम्मुख उठाई थी, आज पुनः वही समस्याओं से आपको अवगत करा रहा हुं। इस आशा और उम्मीद के साथ की पतित पावन गंगा नगरी की प्रमुख बड़ी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। अब ऋषिकेश के विधायक जो की विधानसभा के अध्यक्ष भी है वो क्षेत्र के विकास के प्रति आंख मूंद कर बैठ गये है, इसी लिए क्षेत्र की जनता को उनसे कोई उम्मीद नजर नहीं आती।
1- हरकी पैड़ी हरिद्वार की तर्ज पर बाँध बना कर गंगा की अविरल धारा को त्रिवेणी घाट पर लाने का कार्य।
2- ऋषिकेश नटराज चौक से रानीपोखरी तक एलीफेन्ट कौरीडोर में फ्लाई ओवर निर्माण।
3- ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के चारो तरफ से नदियों के घिरे होने के कारण चारो ओर से बाढ़ सुरक्षा के लिए बड़े बांधो का निर्माण किया जाए।
4- एम्स हॉस्पिटल को पूरी तरह शुरू किया जाए जिससे की उत्तराखंड ही नहीं अपितु उत्तर भारत के लोगो को भी फायदा मिल सके व स्थानीय लोगो को रोजगार मिल सके।
5- आईडीपीएल फैक्ट्री का पुनर्निर्माण अथवा खाली पड़ी जमीन पर दो-तीन सरकारी फैक्ट्रीयो का निर्माण किया जाए, जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार मिल सके।
6- टिहरी बांध विस्थापितों, बापुग्राम, कृष्णानगर कॉलोनी व अन्य वन भूमियो में जहा अत्यधिक आबादी का निवास हो रहा है को राजस्व ग्राम स्वीकृती दी जाये।
7- श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र मे एक डिग्री कालेज का निर्माण किया जाये।
8- सत्यनारायण मंदिर से गोहरीमाफी गावं के लिए वन क्षेत्र में पक्की सड़क का निर्माण।
9- खदरी रेलवे फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज का निर्माण।
10- छिददरवाला, साहबनगर अथवा रायवाला में पंचायत भूमि पर मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाये।
11- रायवाला अथवा श्यामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को कम से कम 20 बेड का अस्पताल बनाया जाये।
12- रायवाला में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण।
13- हरिपुर (मोतीचूर गांव) के लिए रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण।
14- राजाजी राष्ट्रीय उद्यान में हाथियों के साथ अब इसे टाइगर रिज़र्व भी बना दिया गया है, लिहाजा पार्क से लगते हुए सभी ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा हेतु खाई खोद कर इलेक्ट्रिक फेंसिंग व सोलर लाइटों की व्यवस्था की जाये।
15- ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र मे मल्टी स्टोरी पार्किंग व ट्रांसपोर्ट नगर का निर्माण।
16- ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत संजय झील पर्यटन केंद्र का निर्माण कराया जाए।
17- ऋषिकेश के आस पास के क्षेत्रों (यमकेश्वर, नरेंद्र नगर, आगराखाल, डोईवाला) को मिलाकर जिला घोषित किया जाए।

कांग्रेस नेता ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की

उत्तराखंड कांग्रेस के महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधासनभा क्षेत्र के अंतर्गत श्री गणपति सेवा मण्डल ऋषिकेश द्वारा गणपति महोत्सव 2021 के दौरान मूर्ति स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुँच कर पूरी विधि विधान से भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
श्री गणेश जी के स्थापना दिवस के मौके पर राजपाल खरोला ने कहा की भगवान विघ्नहर्ता से यही प्रार्थना करते है कि प्रदेश की जनता को सुख, समृद्धि व सफलता का आशीर्वाद प्रदान करें और सबकी मनोकामनाएं पूरी करें द्य कार्यक्रम में मनोज धींगरा, नितिन गुप्ता, योगेश कालड़ा, प्रिंस मनचंदा, कमल शर्मा, मुकेश जैन, आलोक चावला, राकेश मनचंदा, योगेश जैन उपस्थित रहे।

खराब इंजन को बदलना छोड़ सही डिब्बे बदल रही मोदी सरकारः खरोला


मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कटाक्ष किया है। बोले, मोदी सरकार का इंजन खराब हो चुका है, खराब इंजन को बदलने के बजाए सरकार डिब्बे बदलने पर ध्यान दे रही है।

खरोला, ने कहा की स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को मंत्री पद से हटाकर मोदी सरकार ने इस बात पर मुहर लगा दी है की कोरोना काल में लाखो लोगो की मौत की जिम्मेदार वे खुद है, इसके अलावा कानून मंत्री, शिक्षा मंत्री आदि अहम मंत्रालय के मंत्रियों को हटाना ये स्पष्ट करता है की मोदी सरकार की उलटी गिनतिया शुरू हो गई है।

खरोला, ने कहा की केंद्र सरकार से उत्तराखंड को नए मंत्रिमंडल विस्तार से काफी उम्मीद दी, पर उत्तराखंड वासियों की उम्मीद में पानी फेरते हुए निशंक को शिक्षा मंत्रालय से हटाकर व अजय भट्ट को केंद्रीय राज्यमंत्री देकर राज्य के भाजपा नेताओं की केंद्र में पैठ को भी उजागर कर दिया।

खरोला, ने कहा की जब कोरोना काल में अन्तराष्ट्रीय मिडिया ने केंद्र सरकार को आयना दिखाकर सरकार के नाटकीय कामकाज से देश दुनिया को रूबरू कराया तब सरकार ने देश वासियों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की सुध ली, और अब जब अन्तराष्ट्रीय पटल पर समूचे देश की छवि धूमिल हो चुकी है उस वक्त प्रधानमंत्री ने खुद अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को दे देना चाहिए था पर देश की जनता को बरगलाने के लिए इंजन के डब्बो को बदलने का कार्य कर रही है।

खरोला, ने कहा की देश की जनता मोदी सरकार की निति और नियत से वाकिफ हो चुकी है और आने वाले राज्यों के चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी।