राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन जरूरी: उनियाल

आगामी रेल बजट में केन्द्र सरकार को ट्रेन के संचालन की मांग की

ऋषिकेश।
शनिवार को नरेन्द्रनगर के पूर्व विधायक सुबोध उनियाल ने कहा कि पूर्वांचल-बिहार के लाखों लोगों को राप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन चलने से लाभ मिलेगा। इस संबंध में वह रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से बात कर आगामी रेल बजट में मंजूरी दिलाने के साथ ही हरिद्वार से चलने वाली ट्रेनों का संचालन ऋषिकेश से भी करवाने के लिए भी प्रयास करेंगे। नेशनल हॉकर्स फेडरेशन से जुड़े लल्लन राजभर के नेतृत्व में पूर्वांचल-बिहार के लोगों ने ऋषिकेश से मऊ के बीच प्रतिदिन ट्रेन के संचालन की मांग की। इससे हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इस मामले में केन्द्र सरकार को ज्ञापन भी स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों के माध्यम से भेजा गया। धरने स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक उनियाल ने कहा कि हजारों की संख्या में बिहार-पूर्वांचल के लोग ऋषिकेश सहित आसपास के इलाकों में रहते हैं। इसलिए राप्ती गंगा ट्रेन का संचालन होने से रेलवे को राजस्व तो मिलेगा ही साथ ही ट्रेन के चलने से हजारों लोगों को राहत भी मिलेगी। इस दौरान पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री संदीप गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता, गिरिश राजभर, रामजी मोर्य, सुनील गुप्ता, पारसनाथ राजभर, सवेरा पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, गोरश नाथ यादव, दिनेश गुप्ता, घनश्याम सिंह, रामनाथ गुप्ता, सतेन्द्र गुप्ता, दिनेश गुप्ता, संतोष तिवारी, वीरेश कुमार, जंगबहादुर, भोला, राकेश वर्मा, रामाश्रय प्रसाद, अक्षय गुप्ता, जगदीश, पारसनाथ गुप्ता, रमेश चन्द गुप्ता, अशोक पाण्डेय, अमरनाथ जायसवाल, उमा शंकर, रामनाथ प्रसाद, राजकुमार, हरिश्चन्द्र, मनोज गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

जोर पकड़ने लगी राप्ती गंगा एक्सप्रेस की मांग

ऋषिकेश।
राष्ट्रीय श्रमिक संगठन के कार्यकर्ता शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पहुंचे। संगठन अध्यक्ष प्रेमनाथ राव ने पीएम को संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक आरपी मीणा को सौंपा। उन्होंने बताया कि ऋषिनगरी में उत्तर प्रदेश, गोरखपुर, बिहार और नेपाल के लोग अधिक संख्या में रहते हैं। इन जगहों के गढ़वाल में रहने वाले लोग भी ऋषिकेश से ट्रेन पकड़ते हैं। बताया कि यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए देहरादून और हरिद्वार के चक्कर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में श्रमिकों का समय और पैसा दोनों की बर्बाद होता है। ज्ञापन में उन्होंने कम से कम सप्ताह में एक बार एक्सप्रेस को ऋषिकेश से चलाने की मांग उठाई।
104
कार्यकर्ताओं ने दिसंबर तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग पूरी नहीं होने पर रेल रोको आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में अरुण कुमार वाल्मीकि, मुन्ना भारती, त्रिभुवन प्रसाद, सुगंध प्रसाद, रणविजय सिंह तिवारी, नागेन्द्र सिंह, जयप्रकाश, गिरीश राजभर, दीनदयाल, दिनेश आदि शामिल थे।