ऋषिकेश बार एसोसिएशन ने लगाया योगासन

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के अधिवक्ताओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर पर योगाभ्यास किया।

परिसर पर सुबह साढ़े छह बजे योग महोत्सव आयोजित किया गया। न्यायाधीशों ने इस मौके पर कहा कि आज की व्यस्त ज़िंदगी में हमें शरीर का अवश्य ध्यान देना चाहिए हमें योग अवश्य करना चाहिये। योग से हम शरीर में बीमारियों को रोकने में व शरीर में बीमारियों को दूर रखने में मदद कर सकते हैं।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व महासचिव अधिवक्ता सुनील नवानी, कोषाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सेमवाल, मनीष बिजल्वाण, योग प्रशिक्षिका आरती मित्तल, अधिवक्ता राजेश पैंयूली, मोहन पैंयूली, ऋषि अंथवाल, ज्योति गौड़, अंजू, सागर नेगी, सीवी हटवाल आदि मौजूद थे।

बार एसोसिएशन ऋषिकेश में नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ


ऋषिकेश बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने आज पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इन पदाधिकारियों को शपथ मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता मोहन पैन्यूली ने दिलाई। इस शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बार कौंसिल आफ उत्तराखंड के सदस्य राकेश गुप्ता, चंद्रशेखर तिवाड़ी, मनमोहन लांबा रहे।

आज दोपहर मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता मोहन पैन्यूली ने नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सजवाण, उपाध्यक्ष पुष्कर बंगवाल, महासचिव सुनील नवानी, संयुक्त सचिव शरद सक्सैना, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सेमवाल, लेखाकार मोहित शर्मा, पुस्तकालध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत को शपथ दिलाई।

इस अवसर पर चुनाव कार्यकारिणी सदस्य ऋषि अंथवाल, मनीष बिजल्वाण, भूपेंद्र कुकरेती, राजीव खेड़ा, नवीन रावत, शीशराम कंसवाल, महावीर सिंह नेगी, अनिल सक्सेना, चौधरी ओंकार सिंह, पीडी त्यागी, गजेंद्र जोशी, जय सिंह रावत, डीडी कुलियाल, अरूण कुमार ममगाईं, राजेश अग्रवाल, सूरत सिंह रौतेला, प्रदीप वर्मा, स्वरूप सिंह खरोला, भूपेंद्र कुमार शर्मा, एसएन तिवारी, सुभाष भट्ट, मनोज पंवार, महिमा शंकर सक्सेना, फरजाना, दिनेश प्रसाद, आसीम रस्तोगी, रामेश्वर प्रसाद लोधी, दीपक लोहानी, रविंद्र बिष्ट, सुनील उनियाल, रविन्द्र बिष्ट, खुशहाल सिंह कलूड़ा, मुकेश शर्मा, संजीव पांडेय, इंद्रदेव बहुगुणा, शैलेंद्र सेमवाल, आशीष बहुगुणा, ललित माहेन कपरूवाण, पंचम मियां, राकेश ंिसह मियां, एसपी कक्कड़, लक्ष्मी प्रसाद बहुगुणा, नरेश शर्मा, राजेश पैंयूली, अजय ठाकुर, भारत भूषण, विपुल शर्मा, पूजा रावत, राजपाल सिंह बिष्ट, रोहित गुप्ता, अजय वर्मा, सुनील रमोला, अजय कथूरिया, तारा राणा, अतुल यादव, अतुल पाल, कपिल शर्मा, राकेश पारछा, राजेश साहनी, विजय राणा, रोशन व्यास, सुरेश नेगी, अमित वत्स, पूजा बेलवाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।