व्यापार महासंघ ने व्यापारी चंद्रमोहन नारंग को बनाया कोषाध्यक्ष

नगर उद्योग व्यापार महासंघ ऋषिकेश की कोर कमेटी की बैठक हुई। जिसमें नगर के व्यापारी हितों को लेकर चर्चा की गई साथ ही शहर के वरिष्ठ व्यापारी चन्द्रमोहन नारंग को महासंघ का कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।

महासंघ के अध्यक्ष राजेश भट्ट ने बताया कि महासंघ गठन के बाद से ही व्यापारी हितों के लिये सक्रिय हैं। चाहे वह लॉक डाउन में दुकानें खुलवाने को लेकर सड़क में प्रदर्शन हो या मुख्यमंत्री से वार्ता कर बाजार खुलवाने में ढील दिलवाने को लेकर किया गया संघर्ष हो हम हमेशा व्यापारियों के लिये खड़े हैं।

नवनियुक्त कोषाध्यक्ष चन्द्रमोहन नारंग ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। पूर्व की भाँति व्यापारी हितों के लिये अग्रसर रहकर कार्य करूँगा ।

महासंघ के महामंत्री अखिलेश मित्तल ने बताया कि बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई व शीघ्र ही महासंघ व्यापारियों के लिये ऑनलाइन एप लॉंच किया जायेगा। जिसमें हर स्तर के व्यापारी को लोकल स्तर से अन्य जगहों पर व्यापार करने में आसानी होगी और जल्द ही महासंघ की कार्यकारिणी की भी घोषणा हो जायेगी।

बैठक में महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल, सह संयोजक नवल कपूर, विनोद शर्मा, सूरज गुल्हाटी, जयेन्द्र रमोला, प्रवीन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

व्यापार महासंघ में अध्यक्ष व महामंत्री निर्विरोध घोषित

नगर उद्योग व्यापार महासंघ ने निर्विरोध अपना अध्यक्ष व महामंत्री चुन लिया है। दरअसल आज नाम वापसी में दो प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिए। इसके बाद से दोनों पदों पर एकमात्र प्रत्याशी बचे। जिन्हें निर्विरोध चुन लिया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर विनोद शर्मा और महामंत्री पद पर विवेक वर्मा ने नाम वापस ले लिया है। इसके बाद अध्यक्ष पद पर राजेश भट्ट और महामंत्री पद पर अखिलेश मित्तल को निर्विरोध घोषित किया गया। दोनों पदाधिकारी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर, दीपक जाटव, मनोज कालड़ा व मदन नागपाल मौजूद थे।

व्यापार महासंघ चुनाव समिति से विनोद शर्मा का इस्तीफा, खरीदा अध्यक्ष पद का नामांकन

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी ने आज बयान जारी किया। बताया कि महासंघ के चुनाव की प्रकिया आज शुरू हो गई है इससे पूर्व चुनाव अधिकारी विनोद शर्मा ने चुनाव संचालन समिति से इस्तीफा दिया है।

राजेन्द्र सेठी ने बताया कि आज नामांकन फार्म बिक्री का दिन तय था। इसमें अध्यक्ष पद और महामंत्री पद पर दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इसमें अध्यक्ष पद पर राजेश भट्ट व विनोद शर्मा जबकि महामंत्री पद को अखिलेश मित्तल व विवेक वर्मा ने नामांकन प्रपत्र खरीदे। इस मौके पर सह चुनाव अधिकारी नवल कपूर, यशपाल पंवार, दीपक जाटव और मदन नागपाल आदि मौजूद थे।

व्यापार महासंघ चुनावः नौ अप्रैल को 1350 व्यापारी मतदाता चुनेंगे अध्यक्ष और महामंत्री

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव संचालन समिति ने आज चुनाव कैलेंडर जारी किया। मुख्य चुनाव अधिकारी राजेन्द्र सेठी ने बताया कि नगर उद्योग व्यापार महासंघ ने पूर्व मुख्य चुनाव अधिकारी को निलंबित कर महासंघ से भी हटाया गया था, इस कारण नया चुनाव कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें आज वोटर लिस्ट जारी की गई। व्यापार सभा भवन मुख्य चुनाव कार्यालय होगा। तीन अप्रैल को नामांकन प्रपत्रों की बिक्री सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।

चार अप्रैल को नामांकन दाखिल होगा। पांच अप्रैल को नामांकन वापसी होगी। बताया कि नौ अप्रैल को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान संपन्न होगा। इसी दिन शाम को विजयी प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। बताया कि अगर वोटर सूची में किसी भी व्यापारी का नाम छूट गया हो तो वो रशीद स्लिप लेकर 5 अप्रैल के साँय 5 बजे तक चुनाव संचालन समिति के पास जाकर रशीद दिखाकर अपना नाम अंकित करवा सकते हैं। प्रेसवार्ता में नवल कपूर, विनोद शर्मा, दीपक जाटव, यशपाल पंवार, मदन नागपाल आदि मौजूद थे।

प्रत्याशी सूरज गुल्हाटी व राजीव मोहन ने खुद को किया चुनाव से अलग

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से ऋषिकेश व्यापार महासंघ का कोई लेना देना नहीं है, ऋषिकेश का अपना खुद का महासंघ है, लिहाजा प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के नियम महासंघ में लागू नहीं होंगे। इसके अलावा 10 अप्रैल को होने जा रहे चुनाव का ऋषिकेश व्यापार महासंघ से कोई नाता नहीं है। यह बात आज प्रेसवार्ता में व्यापारी राजीव मोहन अग्रवाल ने कहीं।

नगर उद्योग ऋषिकेश व्यापार महासंघ को जिस व्यापारियों की एकता के उद्देश्य से बनाया गया था। लाख कोशिशों के बाद आज वह पुनः बिखर गया। प्रत्याशी के तौर पर अध्यक्ष पद पर सूरज गुल्हाटी व महामंत्री पद पर राजीव मोहन अग्रवाल ने आज प्रेसवार्ता की। इसमें ऋषिकेश व्यापार महासंघ को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से अलग बताया गया। प्रेसवार्ता में साफ तौर पर कहा गया कि मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल को महासंघ की 11 सदस्यीय कोर कमेटी में से छह सदस्यों ने हटाने का फैसला किया है। साथ ही महासंघ से उनकी सदस्यता को भी खत्म कर दिया गया है।

प्रेसवार्ता में जयेंद्र रमोला ने बताया कि महासंघ का अब सर्वसहमति से मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र सेठी को बनाया गया है। कोर कमेटी के छह सदस्यों ने इस पर अपनी हामी भरी है।
वहीं, राजेंद्र सेठी ने कहा कि जल्द ही महासंघ के चुनाव आयोजित होंगे। इसकी सूचना अलग से दी जाएगी। प्रेसवार्ता में दीपक जाटव, विनोद शर्मा, अजय गर्ग, यशपाल पंवार, ललित मोहन सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

मुख्य चुनाव अधिकारी पर दो उम्मीदवारों ने लगाया फर्जी वोटर बनाने का आरोप

नगर उद्योग व्यापार महासंघ के चुनाव को लेकर आज दो उम्मीदवारों (अध्यक्ष पद सूरज गुल्हाटी व महामंत्री राजीव मोहन अग्रवाल) ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल पर अन्य विपक्षी चार उम्मीदवारों के एजेंट होने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी अन्य चार उम्मीदवारों के एजेंट के तौर पर काम कर रहे है, उनके लिए फर्जी वोटरों को भी तैयार किया जा रहा है। वहीं, नरेश अग्रवाल ने भी बचाव में सभी आरोपों को गलत बताकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

हरिद्वार मार्ग स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता में महामंत्री प्रत्याशी राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि महासंघ की सदस्यता तक समय के बजाए गुपचुप तरीके से की जा रही हे, साथ ही सदस्यता शुल्क भी नहीं लिया गया। उनकी ओर से जब आपत्ति की गई तो मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा उनके साथ दुव्र्यवहार किया गया। उन्होंने एजेंट होने का आरोप तक लगा डाला। साथ ही विपक्षी उम्मीदवारों की मुंशीगिरी करने का भी आरोप जड़ा। उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल को बदलने की मांग की। साथ ही वोटर लिस्ट जारी न होने तक चुनाव बहिष्कार की बात कहीं है।
जयेंद्र रमोला ने प्रेसवार्ता के दौरान प्रश्न किया कि क्या रात के दस बजे भी सदस्यता फार्म भरे जा सकते है, जबकि तय समय शाम सात बजे तक का ही निर्धारित हो। कहा कि रात के दौरान सदस्यता फार्म 400 थे, जबकि आज सुबह यह बढ़कर 1200 हो गए। रातों रात 800 फार्म की संख्या किस तरह बढ़ गई। उन्होंने सदस्यता शुल्क की रसीद का भी मामला उठाया। कहा कि नरेश अग्रवाल की ओर से यह कहा जाना कि सदस्यता फार्म का शुल्क की रसीद वह स्वयं काटेंगे, उनके आरोपों को सिद्ध करता है।

दीपक जाटव ने कहा कि बीते रोज लिखित में मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल को शिकायत की गई। मगर, कोई वाजिब जवाब नहीं मिला। आज तक उनके कार्यालय पर जवाब जानने पहुंचे तो मौके पर कुछ फार्म ऐसे मिले, जिनका आॅनलाइन जीएसटी नंबर जांचने पर गलत पाया गया। उन्होंने चुनाव बहिष्कार की बात कही।

इस मौके पर अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज गुल्हाटी, ललित सक्सेना, अजय गर्ग, हितेंद्र पंवार, यशपार पंवार, राजेंद्र सेठी, अंशुल अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

उधर, अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी नरेश अग्रवाल ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद है। दरअसल, चार दिन पूर्व ही सदस्यता बढ़ाने की तिथि तय की गई थी। इसमें जो लोग आरोप लगा रहे है, उन्होंने सदस्यता फार्म की सूची पेन ड्राइव में दी है, जबकि जो मौजूदा फार्म में सभी जानकारी स्पष्ट दी गई है। उन्होंने कहा कि जो भी फार्म स्वीकार किए गए है, वह सभी चुनाव समिति के सदस्यों की मौजूदगी में लिए गए हैं, कहा कि इन वोटर लिस्ट की सूची की जांच के बाद अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी। चुनाव तय समय पर किए जाएंगे।

व्यापार महासंघ चुनाव के लिए सूरज गुल्हाटी व राजीव मोहन ने व्यापारियों को किया संबोधित

नगर उद्योग व्यापार महासंघ चुनाव को लेकर आज हरिद्वार मार्ग स्थित एक होटल में व्यापारियों की वृहत स्तर पर बैठक। चुनाव में अध्यक्ष पद पर अपनी किस्मत आजमा रहेे सूरज गुल्हाटी व महामंत्री पद की दावेदारी कर रहे राजीव मोहन अग्रवाल के नामों व्यापारियों ने सहमति दी।

वरिष्ठ व्यापारी हेमकुंड अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रत्याशी सूरज गुल्हाटी ने कहा कि उनका चुनाव पर उतरने का मन नहीं था। मगर, व्यापार संगठन के नेताओं के स्वार्थी पूर्ण रवैये को चलते और व्यापारियों के हितों की रक्षा को लेकर मैंने चुनावी रण में उतरने का मन बनाया। व्यापारियों को उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि चुनाव जीतकर आने पर वह व्यापारियों के हितों की रक्षा के साथ ही ऋषिकेश को ऐतिहासिक व्यापार महासंघ बनाया जाएगा।

महामंत्री पद के दावेदार राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि जब हमने ऋषिकेश नगर के व्यापार संगठनों को एक कर मजबूत व्यापार का गठन करने का प्रयास किया। जिस प्रयास के फलीभूत आज व्यापार महासंघ के चुनाव में हर दुकानदार को वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ और आज तक जो व्यापारी नेता अधिकारियों की चाटुकारिता कर अपनी नेता गिरी को चलाने का काम कर रहे थे। उनको आज पता चला कि जब व्यापारी एक होता है तो वह कुछ भी कर सकता है।

जयेन्द्र रमोला व दीपक जाटव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा, हितेन्द्र पंवार, नवनीत अरोड़ा, हरदेव पनेसर, कपिल आनन्द, नवल कपूर, वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के एसपी अग्रवाल, बाबू राम अग्रवाल, ब्रह्म कुमार शर्मा, अजय गोयल, आई डी जोशी, पीडी अग्रवाल, राजरुमार तलवार, प्रेम चंदानी, लोकेश मखीजा, प्रकाश शर्मा, मनोज कालडा, अमरीक सिंह, राजकुमार तलवार, अजय गर्ग, मनोज कालडा, मधुसूदन शर्मा, जय राजेन्द्र गौड, संजय अग्रवाल, ज्योति शर्मा, विजय अग्रवाल, दीपक कोहली, राजू बक्का, पवन अरोड़ा, सचिन अग्रवाल, राजेश भट्ट, मदन नागपाल, राजीव पाहवा, अंशुल अरोड़ा, मोहन लाल अरोड़ा , यशपाल पंवार, संजय पंवार, पार्षद अजीत सिंह, पार्षद विजय बडो़नी, प्रवीन अग्रवाल, मनस्वी तलवार, विवेक वर्मा, प्रेम चंदानी, सरदार बूटा सिंह, रमनप्रीत सिंह, राजेश अरोड़ा, अखिलेश मित्तल, सुनील तिवाड़ी, सुनील उनियाल, गौरव अग्रवाल आदि सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

ऋषिकेश व्यापार महासंघ ने नहीं मिलाया नगर उद्योग व्यापार मंडल से हाथः राजीव मोहन अग्रवाल

ऋषिकेश व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि ऋषिकेश व्यापार महासंघ को विलय करने का तो ये गलत अफवाह है, जिन लोगों की वजह से एकीकरण नहीं हो पा रहा था। वही लोग अभी भी अनर्गल संदेश देकर एका के प्रयास को तोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने महासंघ से जुड़े व्यापारियों से कहा कि पिछले कई माह से हम लोग कई बार ऋषिकेश के व्यापार मण्डलों के एका का प्रयास कर रहे थे, परन्तु कुछ लोगों की हठधर्मिता के कारण एका नहीं हो पाया। जिस कारण ऋषिकेश के वरिष्ठ व्यापारियों के साथ मिलकर हम आप सब लोगों के सहयोग से महानगर स्तर पर ऋषिकेश व्यापार महासंघ का गठन करना पड़ा। मगर, फिर भी व्यापार महासंघ की कोर कमेटी ने हमेशा कहा कि हम एका के लिये तैयार हैं, पर इस पर शर्त ये होगी कि सभी सदस्य को चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाये और व्यापार मण्डल का नाम परिवर्तन हो और व्यापार संगठन के ऊपर एक कोर कमेटी गठित की जाये।

कई बार प्रयास करने पर जब दूसरे व्यापार मण्डल के कुछ लोग नहीं माने तो हम सबको महासंघ का गठन करना पड़ा और अब तक महासंघ में लगभग 1373 सदस्य बनाये जा चुके हैं और जिनकी बटोर लिस्ट का काम भी पूर्ण हो चुका है जल्द ही गीता नगर, बापू ग्राम, मालवीय नगर, अमित ग्राम, मंशा देवी, शिवाजी नगर, बैराज, इन्दिरा नगर सहित कई स्थानों पर सदस्यता कार्यक्रम शुरू करा जाना था परन्तु दो दिन पूर्व प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों द्वारा महासंघ की कोर कमेटी से सम्पर्क किया और उनके द्वारा उपरोक्त शर्तो पर वार्ता को तैयार हुए। जिसकी बैठक परसों शनिवार को व्यापार सभा भवन ऋषिकेश में हुई।

जिसमें आज ऋषिकेश व्यापार महासंघ की कोर कमेटी की बैठक भी हुई। जिसमें कुछ बिन्दू तय किये गये जो कि जिसमें जल्द ही दोनों व्यापार संगठनों में अगर वार्ता में सहमति बनी। तो दोनों व्यापार संगठनों के एका के लिये प्रयास होगें, जिसमें दोनों को मिलाकर नये नाम के साथ व्यापार महासंघ का गठन किया जायेगा।

बैठक में महासंघ के सह संयोजक नवल कपूर, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा, प्रॉपर्टी डेवलपर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गर्ग, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यशपाल पंवार, प्रचून ट्रांसपोर्ट के अध्यक्ष विनोद शर्मा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल, सचिव अंशुल अरोडा, क्षेत्र बाजार व्यापार के अध्यक्ष राजेश भट्ट, गढ़वाल ट्रक एसोसिएशन के सचिव जयेन्द्र रमोला, दीपक जाटव, विवेक वर्मा, ललित सक्सेना, गिरीराज गुप्ता मौजूद थे।

आठ जनवरी से वृहद रूप से शुरू होगा ऋषिकेश व्यापार महासंघ का सदस्यता अभियान

ऋषिकेश व्यापार महासंघ द्वारा व्यापारियों के आग्रह पर सदस्यता अभियान चला कर ऋषिकेश क्षेत्रबाजार व गोल मार्केट में छूटे दुकानदारों को सदस्यता दिलवाई।

महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हमने सदस्यता अभियान रोक रखा था और वृहत रूप से सदस्यता अभियान आठ जनवरी से शुरू करवाया जायेगा परन्तु क्षेत्र रोड व गोल मार्केट हमारे कुछ दुकानदार भाई सदस्य बनने में छूट गये थे उनको आज पुनरू सदस्यता अभियान चलाकर महासंघ का सदस्य बनाया गया।

सह संयोजक नवल कपूर मे कहा कि अब तक महासंघ में 878 सदस्यों ने अपनी सदस्यता ली है और जल्द ही नगर निगम के ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता प्रारम्भ कर सदस्य बनाने का कार्य किया जायेगा, सदस्यता हमारी जारी रहेगी साथ ही फरवरी माह के अंत तक सदस्यता सूची भी जारी कर मार्च के माह चुनाव की प्रक्रिया विधिवत रूप से चला कर चुनाव सम्पन्न करवाये जायेंगे।

सदस्यता अभियान में गढ़वाल ट्रक यूनियन सचिव जयेन्द्र रमोला, प्रॉपर्टी डेवलपर्स ऐसोशिएसन अध्यक्ष अजय गर्ग, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी, राजेन्द्र सेठी, स्वर्ण कार संघ अध्यक्ष यशपाल पंवार,पार्षद अजीत सिंह गोल्डी,होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मदन नागपाल, महामंत्री अंशुल अरोड़ा, प्रॉपर्टी डेवलपर्स प्रवक्ता दीपक जाटव, क्षेत्र रोड व्यापार संगठन अध्यक्ष राजेश भट्ट,स्वर्णकार संघ उपाध्यक्ष हितेन्द्र पंवार,बर्तन एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,मेन बाजार व्यापार संघ महामंत्री ललित सक्सेना,नागेन्द्र सिंह,रमनप्रीत सिंह, अतुल सरीन, सरदार चन्द्रमोहन नारंग, संजय पंवार, रमन अरोड़ा, राजपाल ठाकुर ,अशोक डंग आदि मौजूद थे ।

ऋषिकेश व्यापार महासंघ से जुड़े 257 व्यापारी

ऋषिकेश व्यापार महासंघ की सदस्यता अभियान जारी रहा। नगर निगम ऋषिकेश के पहले व्यापार महासंघ ने नगर क्षेत्र में नगर के व्यापारियों के साथ मिलकर सुबह थोक सब्जी मण्डी में व शाम को मेन बाजार, घाट रोड़ में देर रात तक सदस्यता अभियान चलाया जिसमें 257 व्यापारियों को ऋषिकेश व्यापार महासंघ का सदस्य बनाया ।

व्यापार सभा के पूर्व अध्यक्ष सूरज गुल्हाटी ने कहा कि आज पुनः ऋषिकेश व्यापार महासंघ के बैनर तले हमने साथियों के साथ बडी सब्जी मण्डी, मेनबाजार व घाट रोड़ में सदस्यता अभियान चलाकर व्यापारियों को महासंघ की सदस्यता ग्रहण करवाई साथ ही व्यापारियों को महासंघ के द्वारा किये जाने वाले कार्य जोकि आने वाले समय में पूर्ण करवाये जायेंगे उनसे अवगत करवाया।
प्रॉपर्टी डेवलपर एसोशिएसन के अध्यक्ष अजय गर्ग ने कहा कि महासंघ का उद्देश्य हर स्तर के व्यापारियों को सदस्य बनाकर महासंघ परिवार में सम्मलित कर उनकी हर सम्भव समस्याओं का समाधान करना है नाकि मात्र सदस्य बनाना है।

सदस्यता अभियान का नेतृत्व कर रहे महासंघ के संयोजक राजीव मोहन,सह संयोजक नवल कपूर, प्रचून ट्रांसपोर्ट अध्यक्ष विनोद शर्मा, बडी सब्जी मण्डी के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, महामंत्री गिरीश छाबडा, गढवाल ट्रक एसोसिएशन के सचिव जयेन्द्र रमोला, व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज कालडा, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष राजेन्द्र सेठी, मोटर पार्टस एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्रशेखर जैन, मनोज सेठी, पार्षद अजीत सिंह गोल्डी, स्वर्णकार संघ अध्यक्ष यशपाल पंवार, उपाध्यक्ष हितेन्द्र पंवार, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन नागपाल, महामंत्री अंशुल अरोड़ा, बर्तन एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, मेन बाजार व्यापार संघ के महामंत्री ललित सक्सेना, स्वर्णकार संघ से विवेक वर्मा, रमनप्रीत सिंह, राजेश अरोड़ा, संजय पंवार, दीपक जाटव, हरीश गावडी, संजय शर्मा, प्रदीप गुप्ता, शेखर गुप्ता, अशोक डंग, अशोक शर्मा, चन्द्र मोहन नारंग, नागेन्द्र सिंह, अतुल सरीन, सरकारी सस्ते गल्ले एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मनमीत, दीपक दरगन, राजीव गावडी, योगेश कालडा आदि मौजूद थे।