कांग्रेस संगठनात्मक चुनावः बूथ अध्यक्ष के बाद अब ब्लॉक अध्यक्षों का किया जाएगा चयन

श्यामपुर में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के मद्देनज़र ब्लॉक कांग्रेस श्यामपुर के ब्लॉक चुनाव अधिकारी माधव अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई।

ब्लॉक चुनाव अधिकारी माधव अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत आज श्यामपुर ब्लॉक कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चुनाव के लिये सर्वसम्मति से नाम लिये और निर्वाचन की घोषित करने की कार्यावाही को पूर्ण किया। माधव अग्रवाल ने बताया कि इसके पश्चात द्वितीय चरण में ब्लॉक अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य का चुनाव होगा।

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है इसके तहत इसमें चुनाव किये जा रहे हैं और आज रायवाला कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के बूथ अध्यक्षों, बूथ डेलीगेटों व ज़िला सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया और जल्द ही ब्लॉक अध्यक्ष सहित ब्लॉक कार्याकारिणी का चुनाव किया जायेगा।

कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, प्रदेश सचिव विजयपाल रावत, कांता प्रसाद कंडवाल, उपप्रधान रोहित नेगी, रतनदेव देव रयाल, रमेश रांगढ, पुरुषोत्तम रावत, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मनीष व्यास, गब्बर कैन्तुरा, धर्मपाल जेठुडी, राकेश सिंह, निर्मल रांगढ, अरुण, नवीन दैसवाल, बलदेव नेगी, प्रीतम आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस के संगठनात्क चुनाव में चुने गए बूथ अध्यक्ष व डेलीगेट्स

कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के मद्देनज़र महानगर कांग्रेस ऋषिकेश के ब्लॉक चुनाव अधिकारी राकेश नेगी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों की के चयनों के लिये सर्वसम्मति पत्र सौंपा गया।

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में ब्लॉक चुनाव अधिकारी राकेश नेगी ने कहा कि कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत आज महानगर ऋषिकेश के बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चुनाव के लिये सर्वसम्मति से नाम लेकर निर्वाचित घोषित किये गये। इसके पश्चात द्वितीय चरण में ब्लॉक अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य का चुनाव होगा।

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है इसके तहत इसमें चुनाव किये जा रहे हैं और आज रायवाला कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के बूथ अध्यक्षों, बूथ डेलीगेटों व ज़िला सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया जिसकी सूची चुनाव अधिकारी को सौंपी गई और जल्द ही ब्लॉक अध्यक्ष सहित ब्लॉक कार्याकारिणी का चुनाव किया जायेगा।

महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने बताया कि सर्व सम्मति से सभी कांग्रेस जनों ने ब्लॉक चुनाव अधिकारी राकेश नेगी को बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चुनाव का प्रस्ताव दिया गया।

कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, विजय पाल रावत, प्रदेश सचिव मदन कुमार शर्मा, ललित मोहन मिश्रा, प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट, पार्षद राकेश मिया, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, राहुल रावत, धर्मेंद्र गुलियाल, पार्षद मनीष अरविंद जैन प्रवीण जैन, रुकम पोखरियाल, दौलत चौहान शर्मा, बुरहान अली, इमरान सैफी, योगेश शर्मा, त्रिलोकी नाथ तिवारी, सुमित त्यागी, गौरव राणा, नीरज चौहान, पार्षद राधा रमोला, सरोज देवराडी, रोशनी, विमला रावत, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, सावित्री देवी, सूरज बिश्नोई, मॉटी आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव को लेकर आज हुई बैठक

छिद्दरवाला चौक पर कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के मद्देनज़र ब्लॉक कांग्रेस रायवाला के ब्लॉक चुनाव अधिकारी शरत शर्मा की अध्यक्षता में हुई।
ब्लॉक चुनाव अधिकारी शरत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत आज रायवाला ब्लॉक कांग्रेस के बूथ अध्यक्षों व बूथ डेलीगेटों के चुनाव के लिये सर्वसम्मति से नाम लिये गये व सर्वसम्मति निर्वाचित घोषित किये गये इसके पश्चात द्वितीय चरण में ब्लॉक अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य का चुनाव होगा।

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक संगठन है इसके तहत इसमें चुनाव किये जा रहे हैं और आज रायवाला कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के बूथ अध्यक्षों, बूथ डेलीगेटों व ज़िला सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया और जल्द ही ब्लॉक अध्यक्ष सहित ब्लॉक कार्याकारिणी का चुनाव किया जायेगा।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, गोकुल रमोला, रूकम सिंह पंवार, सतेंद्र सिंह, धीरज थापा, मोहन सिंह डोबलियाल, विजय सिंह बिष्ट, अंशुल त्यागी, अल्का क्षेत्री, दीपा चमोली, राकेश जोशी, कमल रावत, प्रवीण बिष्ट, रवि राणा, रोशन व्यास, रघुनाथ सिंह, भरत सोलंकी, हरी सिंह राणा, तेजपाल सिंह कलूडा, अर्जुन थापा, सूरत रांगढ आदि मौजूद रहे।

विस चुनाव में भीतरघात करने वालों को कांग्रेसियों ने सबक सिखाने का बनाया मन

विधानसभा ऋषिकेश में कांग्रेस के भीतरघात करने वाले बहुरूपियों को अब पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यहीं नहीं इनका बहिष्कार तक किया जाएगा। यह प्रस्ताव आज सर्वसहमति से ग्रामीण कांग्रेस द्वारा पारित किया गया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बताया कि ग्रामीण ने काफी अच्छा साथ दिया है परंतु हम कुछ ग्रामसभाओं में अपनी बात सही से नही रख पाए। जिसका हमे खामियाजा भुगतना पड़ा, ग्रामसभाओं के जनप्रतिनिधियों के भी कांग्रेस को पूरा साथ ओर समर्थन मिला, भविष्य में ग्रामीण क्षेत्र में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेहनत करते रहेंगे। कांग्रेस ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र के जनहित के मुद्दे उठाए हैं और आगे भी उठाते रहेंगे।

रमोला ने कहा कि वे ऋषिकेश में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे और सत्ता पक्ष को ऋषिकेश में विकास कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे। जहां सत्ता पक्ष द्वारा कुछ कमियां पाई जाएगी वहां पर कांग्रेस जनता के साथ सबसे आगे खड़ी रहेगी।

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. के एस राणा ने कहा कांग्रेस ऋषिकेश में मजबूती से चुनाव लड़ी, संगठन में बैठे कुछ पदाधिकारियों द्वारा भीतरघात किया। जिस कारण कांग्रेस को ऋषिकेश में हार का सामना करना, शीर्ष नेतृत्व को ऐसे भी विषयों पर कार्यवाही करनी चाहिए और इनको संगठन से बाहर करना चाहिए।

बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण, ब्लॉक अध्यक्ष बरफ सिंह पोखरियाल, महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी, अलका क्षेत्री, दीपा चमोली, रमा चौहान, लक्ष्मी उनियाल, ममता राणा, पुष्पा रावत, जय सिंह रावत, सोहन लाल रतूड़ी, गजेन्द्र विक्रम शाही, भगवती प्रशाद सेमवाल, पिंकी देवी, यशोदा राणा, प्रीति शर्मा, मीनाक्षी थापा, अंजली कश्यप, पार्वती बिष्ट, विजयपाल रावत, केके थापा, राकेश मिया, रोहित नेगी, जितेन्द्र त्यागी, रवि राणा, दीपक नेगी, विजय, आशीष बिष्ट, राकेश गॉड, मनीष व्यास, निर्मल रांगड़, रमेश रांगड़, चंद्रमोहन नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, कमल रावत, प्रेम लाल शर्मा, क्षेत्र बहादुर मल, सनमोहन रावत, मुकेश मनोड़ि, गब्बर कैंतुरा, मौजूद रहे। संचालन राकेश सिंह मिंया ने किया।

कांग्रेस ने पराजय की समीक्षा की, बोले मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे

ऋषिकेश कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी की पराजय को लेकर समीक्षा बैठक व आभार कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बैठक में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर समीक्षा हुई, हार के कारणों पर विचार विमर्श हुआ। समीक्षा बैठक में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने नगर निगम क्षेत्र ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं का विधानसभा चुनाव में निस्वार्थ होकर कार्य करने के लिए उनका आभार जताया। रमोला ने कहा कि कांग्रेस में सदैव जनहित मुद्दों पर संघर्ष किया है आगे भी करती रहेगी। अब नगर निगम के चुनाव होने हैं, 2 साल बाद लोकसभा के चुनाव हैं जिसमें पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता मजबूती से कार्य करेंगे। रमोला ने बताया कि हमने ऋषिकेश के जनहित मुद्दों को उठाकर चुनाव लड़ा, कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से कोई कमी नही छोड़ी व पूरी मेहनत की, परन्तु हम जनता के बीच अपनी जगह नहीं बना पाये हम पूरी ताक़त से विधानसभा ऋषिकेश में मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार हैं , हम ऋषिकेश में जनहित के मुद्दे उठाते रहेंगे और सत्ता पक्ष को विकास कार्य करने के लिए मजबूर करेंगे।

प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में परिवर्तन होना निश्चित था परंतु कांग्रेस में ही कुछ ऊँचे पदों पर बैठे पदाधिकारियों ने भीतरघात किया, जिस कारण कांग्रेस की यह दुर्दशा हुई, सजवाण ने कहा कि ऊँचे पदों पर बैठे जो पूरे चुनाव में ग़ायब रहे ग़द्दार पदाधिकारियों का पार्टी स्तर व सामाजिक स्तर पर बहिष्कार होना चाहिये। संगठन का पुनर्निर्माण होगा जो कमियां है उसमें सुधार होगा, पार्टी संघर्ष जारी रखेगी।

बैठक में महानगर कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय, महंत विनय सारस्वत, दीप शर्मा, राकेश सिंह मिंया, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, प्रदेश सचिव लल्लन राजभर, प्रदेश सचिव विवेक तिवारी, पार्षद गरविन्दर सिंह,पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद शंकुतला शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद पुष्पा मिश्रा, पार्षद विजय लक्ष्मी शर्मा, मुकेश जाटव, अमित पाल, डॉ बी एन तिवारी, राज कुमार तलवार, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश शर्मा, संजय गुप्ता, पूर्व सभासद राम कुमार संगर, पूर्व सभासद राहुल शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, संजय नागपाल, विजय पाल रावत, मनोज गुसाईं, संजय शर्मा, ऋषि पोसवाल, यश अरोरा, विनय चौहान, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, पंकज गुप्ता, राजेश, सौरभ वर्मा, ईमरान सैफी आदि मौजूद रहे।

मिशन 2022ः कांग्रेस नेता का ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने विधानसभा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत प्रतीत नगर के वैदिक नगर 1, 2 और 3 में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया व आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान चलाया और स्थानीय जनता से सुझाव लिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव में प्रतिज्ञा पत्र के लिए आम जनमानस के साथ संवाद कर सुझाव भी माँगे।

पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि इस अभियान को आम जनमानस का समर्थन मिल रहा है और वह इस अभियान से जुड़ रहे हैं जिसमें मुख्य तौर पर युवा और महिलाओं की भागीदारी अधिक है। प्रधान ने बताया कि विधानसभा ऋषिकेश को विकसित करने के लिए पर्यटन के क्षेत्र से, व्यवसाय के क्षेत्र से, स्वास्थ्य के क्षेत्र से आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं के सभी वर्गाे से क्षेत्र हित में सुझाव मांग रहे हैं और उनके सुझावों को ऋषिकेश के प्रतिज्ञा पत्र में शामिल करेंगे।

जनसंपर्क में यशपाल सिंह पंवार, सतीश रावत, रायवाला महिला ब्लॉक अध्यक्ष अंशुल त्यागी जिला महासचिव अलका क्षेत्री, मंजू पाठक, सपना ठाकुर, ज़िला महासचिव गीता देवी, जिला बूथ प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, राजेश गौड़, विश्वमोहन राणा, सतीश, लल्लन प्रसाद, संजय कुमार, गब्बर कैंतुरा, किशोर कुमार, राजन बिष्ट आदि शामिल थे।

परिवर्तन के लिए युवा मतदाता हैं तैयारः राजपाल

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने मतदाता जागरूकता अभियान की पदयात्रा का कार्यक्रम ग्रामसभा हरिपुर में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया।

खरोला ने कहा की 2 दिसम्बर से लगातार चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें वोट बनाने के विभिन्न उपाय बताये जा रहे है।

खरोला ने कहा की ऋषिकेश विधानसभा की जनता से इस अभियान को बहुत प्यार मिल रहा है और क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर इस अभियान के साथ जुड़ रहे है ।

खरोला ने कहा की मतदान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. यह एक महापर्व की भांति है. जिसके माध्यम से सभी धर्म, जाति, समुदाय के द्वारा चुनकर आने वाला जन प्रतिनिधि उनके सर्वांगिण विकास के लिए सरकारी कार्यों व योजनाओं का निर्धारण करते हैं।

खरोला ने कहा की राष्ट्रहित में अपने मताधिकार का प्रयोग कर कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। 18 वर्ष की आयु 1-1 2022 को पूर्ण करने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित होना चाहिये, वोट मतदान करेंगे तो हमारे समाज का और राष्ट्र का विकास होगा।

इस दौरान अन्नी शर्मा, शंभू प्रसाद राणा कोटी, भारत लखेड़ा, रवि बाबू शर्मा, देवेंद्र रावत, मुकेश मनोरी, मुकेश गौर, कपिल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, आनंद मिश्रा, सुरेश पटवाल, धनपाल खरोला, आशुतोष सुयाल, पूजा तिवारी, प्रिया तिवारी, अमर, हरि शुक्ला, शंकर नवीन, पारस अग्रवाल, मधुबर बर्थवाल आदि लोग मौजूद रहे।

व्यापारियों से कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने मांगे सुझाव


आपकी आवाज़ हमारी प्रतिज्ञा कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों व आम व्यापारी गणों के साथ बैठक कर ऋषिकेश विधानसभा की व्यापार और व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की जिसमें विभिन्न समस्याओं पर व्यापारियों के सुझाव आये जिनमें मुख्य मुद्दों को आने वाले चुनावी घोषणापत्र में सम्मिलित किया जायेगा। आज मुख्य सुझाव के रूप में पार्किंग, कूड़ा निस्तारण, ऋषिकेश डोइवाला रेलवे लाइन जोड़ने, होटलों व कपड़ों पर लगने वाले अनावश्यक बढ़े टैक्स को कम करवाने सहित बहुत से सुझाव आये।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा अभियान के तहत व्यापारियों के साथ आज यह बैठक रखी गयी है। जिसमें इस कार्यक्रम के तहत ऋषिकेश विधानसभा के विभिन्न व्यापारिक संगठनों, चिकित्सकों ,अध्यापकों सहित युवाओं व महिलाओं के साथ संवाद स्थापित कर क्षेत्र हित में उनके सुझाव मांग लिये जायेंगे जिसमें जरूरी सुझावों को हम अपने प्रतिज्ञा पत्र (घोषणा पत्र) में शामिल करेंगे।

रमोला ने बताया आज व्यापारी जो अर्थव्यवस्था की नींव है जो देश व प्रदेश की आर्थिकी को बढ़ाने की सबसे बड़ी कड़ी है, व्यापारी वर्ग ही समाज में आर्थिक सहयोग करता है एवं सरकार के राजस्व में सबसे बड़ा योगदान व्यापारियों का होता है एवं व्यापारी किसी भी सरकार की रीड की हड्डी माना जाता है ।इसके बावजूद इससे पूर्व कभी भी ऋषिकेश विधानसभा का अपना कोई घोषणापत्र नहीं बन पाया । परन्तु अबकी बार हमने प्रयास किया है कि हर वर्ग को हमारे घोषणापत्र में स्थान मिले ।
बैठक का संचालन नगर उघोग व्यापार महासंघ महामंत्री अखिलेश मित्तल ने किया ।

बैठक में वरिष्ठ व्यापारी सूरज गुल्हाटी, देवभूमि व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, व्यापार महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल, अंशुल अरोड़ा, राजकुमार तलवार,रायवाला व्यापार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, रायवाला व्यापार संघ महामंत्री अल्का क्षेत्री, प्रोपर्टी डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता दीपक जाटव, संजय शर्मा,बृज भुषण बहुगुणा,चेतन, प्रदीप जैन,मदन शर्मा,जतिन जाटव, अरविंद जैन, भगवती प्रसाद,योगेश शर्मा,हरीश राणा,नीरज कुमार, केवल कृष्ण लाम्बा, गजेंद्र विक्रम शाही, अंशुल त्यागी, दीनदयाल राजभर, प्रशांत कोहली, राजेश गर्ग, अजय कुमार शर्मा, अनिल (महामंत्री सरकारी स० गल्ला) अमित शाह, भगवान सिंह राणा, दीपक बंसल, ललित चौधरी, व्यापार सभा महामंत्री पदम शर्मा, हरीश गावडी, प्रिंस सक्सेना, यश अरोरा,कपिल अरोड़ा, अतुल शर्मा, आर.के कश्यप, पंकज गुप्ता,सूरज गुप्ता, गढ़वाल ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश बहुगुणा, व्यापार महासंघ अध्यक्ष राजेश भट्ट, संजीव शर्मा, संजय पंवार, राजीव गावडी, अमित असीजा, यातायात उपाध्यक्ष नवीन रमोला, मधु जोशी, मुखर्जी मार्ग व्यापार संघ अध्यक्ष विवेक शर्मा, मनस्वरी तलवार, राधा रमोला (पार्षद), हीरालाल मार्ग व्यापर संघ महासचिव धीरज मखीजा, वीरभद्र व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजेश चमोली, रमन अरोड़ा, नितिन गावड़ी, दीपक राणा, मनोज भट्ट, नीरज चौहान, राजीव पाहवा, जगजीत सिंह, सरोज देवराडी आदि मौजूद थे।

कांग्रेस के नौ सैनिकों ने मिशन 2022 के लिए पेश किया दावा


ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नौ नेताओं ने दावेदारी पेश की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला व अन्य संभावित उम्मीदवारों ने चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे के समक्ष सैनी आश्रम हरिद्वार में अपना सम्पूर्ण राजनीतिक व सामाजिक विवरण प्रस्तुत किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय व स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य वीरेंद्र राठौर के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। जिसमें अब तक किये गये संगठन के कार्य व सामाजिक रूप से आम जन के साथ किये कार्यों का विवरण रखा। जिसके आधार पर संगठन से अधिकृत प्रत्याशी बनाने के लिये कमेटी से अपील की। रमोला ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने एक-एक कर दावेदारों से मुलाकात की।

स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला, पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. केएस राणा, पूर्व प्रत्याशी राजपाल खरोला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विजय सारस्वत, प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह रावत, ऋषिकेश नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा, कार्यवाहक नगर अध्यक्ष सुधीर राय, सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष रामविलास रावत ने दावा पेश किया।

लखीमपुर में किसानों की मौत को हत्या बताकर कांग्रेसियों ने योगी सरकार का पुतला फुका

तीर्थनगरी में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देश पर प्रदेश महामंत्री दीपक जाटव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार का पुतला दहन किया। इसके बाद सभी ने कोतवाली में अपनी गिरफ्तारी दी।

उन्होंने कहा कि लखीमपुर में किसानो के साथ हुई घटना का पूरी तरह से विरोध करते हैं। कहा कि वह इस बात का भी विरोध करते हैं कि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता प्रियंका गांधी जब मौके पर जा रही थी, तो उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। यह बिल्कुल भी न्याय उचित नहीं है। उक्त घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार का पुतला दहन किया और कोतवाली ऋषिकेश में गिरफ्तारी दी।
इस मौके पर एकांत गोयल, विजयपाल रावत, विवेक तिवारी, हिमांशु कश्यप, रोशनी देवी, जितेंद्र पाल पाठी, सरोज देवरानी, सरोजनी थपलियाल, रविंद्र, गैरोला, मधु जोशी, पुष्पा मिश्रा, अभिनव मलिक, विमला रावत, जयपाल, अमित सागर आदि उपस्थित रहे।