ऋषिकेश पुलिस ने 10 हजार रूपये की इनामी आरोपी को किया अरेस्ट

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने दस हजार रूपये के इनामी बदमाश को यमुनानगर हरियाणा से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले एक वर्ष पूर्व चैन स्नैचिंग के असफल प्रयास में फरार चल रहा था।

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि पिछले वर्ष पांच अगस्त 2021 को कोतवाली ऋषिकेश में महिला शिकायतकर्ता सोनी भट्ट पत्नी गणेश भट्ट निवासी मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश ने तहरीर दी थी। बताया था कि 5 अगस्त की शाम पौने पांच बजे मनसा देवी गुमानीवाला क्षेत्र में एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्ति पीछे से आए।

बताय कि उनमें से एक व्यक्ति द्वारा उतर कर किसी का पता पूछा गया तथा इसी बीच दूसरा व्यक्ति मेरे गले से सोने की चेन खींचने लगा। उसके द्वारा बार-बार चेन खींचने की कोशिश की गई। जब मेरे द्वारा शोर मचाया गया तो, भीड़ एकत्रित होती देख उनमें से एक ने हवा में फायरिंग की और वो सभी भाग गए। मौके पर इनके द्वारा मोटरसाइकिल तथा एक बैग छोड़कर भाग गए हैं।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही चार लोगों को 10 अगस्त 2022 को मनसा देवी गुमानीवाला से 02 देसी तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर एवं 02 चाकू के साथ गिरफ्तार किया था।

कोतवाल रवि सैनी ने इनामी बदमाश की पहचान संदीप पाल पुत्र मनीराम निवासी ग्राम बड़ोद थाना सिखेड़ा जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी मुजफ्फरनगर में छह मामले में आरोपी है, जिस पर मुकदमें चल रहे है।

कोतवाली ऋषिकेश ने अपहरत किशोरी को अलीगढ़ से बरामद किया

कोतवाली पुलिस ने बताया 14 जुलाई को एक शिकायकर्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी को विकास उर्फ गुरु पुत्र सुरेश निवासी ग्राम सोबनपुर थाना जरीफनगर जिला बदायूं, यूपी, हाल निवास सरूपा मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश, दक्षिण दिल्ली बहला-फुसलाकर कर अपने साथ भगा ले गया है। पुलिस ने मामले में अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। छानबीन में जुटी पुलिस टीम ने किशोरी के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में दबिश दी।

पुलिस को सफलता मिली और किशोरी को अपहरणकर्ता के चुंगल से बरामद कर लिया। साथ ही आरोपी विकास को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मामले में दुष्कर्म सहित पोक्सो की धारा भी बढ़ाई गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

वाल्मीकी नगर के हैप्पी ने चार वारदातों को अंजाम दे पुलिस की नाक में किया दम

ऋषिकेश पुलिस ने चार अलग-अलग मामलों के आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला से चेन स्नेचिंग, युवती से छेड़छाड़ सहित दुपहिया वाहन चोरी के मामले आरोपी पर दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सोने की चेन और दो दुपहिया वाहन भी बरामद किए हैं।

पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल ने बताया कि आईडीपीएल स्थित गीतानगर निवासी शशि रावत की 7 जून सुबह एक युवक गले से चेन झपटकर फरार हो गया था। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई। इसी बीच 13 जून को इंदिरानगर में टीएचडीसी कॉलोनी के पास एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। 16 जून को कोयलघाटी कोयलग्रांट होटल के पास से शुभम नेगी निवासी धुआंदार, जिला टिहरी गढ़वाल की बाइक चोरी हो गई। इससे पहले 1 जून को मुकेश चौहान निवासी दून रोड, ऋषिकेश ने भी स्कूटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

एक के बाद एक हुई घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस जुटी थी। इस बीच पुलिस ने घटनास्थलों और आसपास के रास्तों पर लगे 85 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। सीओ ढौंडियाल ने बताया कि मुकेश चौहान के स्कूटर चोरी में एक नाबालिग को पकड़ा था। कड़ी पूछताछ में उसने हैप्पी पुत्र प्रवीण निवासी वाल्मीकि नगर, ऋषिकेश का नाम कई वारदातों में लिया था। पुलिस ने आरोपी हैप्पी को मुखबिर की सूचना पर रायवाला स्थित एक होटल के पास से गिरफ्तार किया। इसमें एसओजी की टीम का भी अहम योगदान रहा। मौके पर कोतवाल रवि सैनी, एसएसआई डीपी काला आदि मौजूद रहे।

पड़ोसी पर लगा युवती को भगाने का आरोप, पुलिस ने किया अरेस्ट

कोतवाली पुलिस के मुताबिक के एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 अप्रैल को उनकी पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। आसपास व रिश्तेदारों से भी संपर्क किया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया।

महिला ने पड़ोस में रहने वाले खलील पुत्र नरूद्दीन पर उनकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवती की तलाश शुरू कर दी। जांच में पता चला कि खलील ही उनकी पुत्री की अपने साथ भगाकर ले गया है। मुखबिर की मदद से गुरूवार को पुलिस एआरटीओ ऑफिस के पास से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही युवती को भी सकुशल बरामद किया गया।

ऋषिकेश में एआईसीसी सदस्य सहित दो पर मुकदमा दर्ज


कोतवाली ऋषिकेश में एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला और कनक धनई पर मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस ने दोनों नेताओं पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों नेताओं पर आरोप है कि इन्होंने अपने प्रचार के लिए ऊर्जा निगम के विद्युत पोल का उपयोग किया है। वहीं, रायवाला पुलिस भी मामले में मुकदमा दर्ज करने के मूड में है।

बता दें कि ऊर्जा निगम के एसडीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी। बताया था कि रायवाला और ऋषिकेश क्षेत्र में जयेंद्र रमोला और कनक धनई ने मुखर्जी मार्ग, क्षेत्र रोड, आवास विकास, एम्स रोड, सुमन विहार, बापूग्राम, सर्वहारानगर, काले की ढाल, आईडीपीएल, वीरभद्र, श्यामपुर तक सड़क के किनारे लगे विद्युत पोलों पर विद्युत सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन किया है। उन्होंने इन पर पेंट से अपना नाम और पार्टी का नाम लिख दिया है। ऐसे में विद्युत लाइन के अनुरक्षण कार्य के चलते विद्युत पोल में चढ़ने पर लाइनमैन को असुविधा होती है। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पेंट से पोल के जीपीएस में पिन कोडिंग भी कई जगह से मिट चुके है।

उधर, श्यामपुर ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ राजीव कुमार ने भी रायवाला थाने में इसी तरह की शिकायत की थी।

मामले में आज कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि जयेंद्र रमोला और कनक धनई पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि रायवाला थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि अभी जांच कर रही है, जांच सही पाए जाने पर मुदकमा दर्ज किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष के इशारों में यह कृत्य किया गया है, यदि विद्युत पोलों में मेरा नाम लिखा जाना जुर्म है, तो मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष के कट आउट लगना भी जुर्म है, उन पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। मेरे द्वारा विस अध्यक्ष के कई झूठे वादों की परत खोली गई है, इसलिए राजनीतिक रंजिश निकाली जा रही है।
– जयेंद्र रमोला, एआईसीसी सदस्य