शहरी विकास मंत्री ऋषिकेश नगर निगम से करेंगे हेल्थ एटीएम मशीन का शुभारंभ

सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही सभी नगर निकायों में हेल्थ एटीएम मशीन के जरिए जरूरतमंद लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो सकेगा। इस क्रम में शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हेल्थ एटीएम मशीन का परीक्षण किया।

मंत्री डॉक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न कंपनियों के द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से हेल्थ एटीएम मशीन प्रदेश के सभी निकायों में दी जाएगी। डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस हेल्थ एटीएम मशीन में 22 तरह के स्वास्थ्य परीक्षण किए जाएंगे। जिनमें प्रमुख रूप से ऊंचाई, वजन, दिल से संबंधित बीमारियों जैसे ईसीजी, मोटापे से संबंधित बीमारियों, हड्डी से संबंधित बीमारियों तथा ऑक्सीजन लेवल मापा जाएगा।

इसी क्रम में डॉ अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में हेल्थ एटीएम मशीन का विशेषज्ञ की मौजूदगी में परीक्षण किया। उन्होंने विशेषज्ञों से मशीन द्वारा किए जाने वाले स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी विस्तृत रूप से ली।

डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही यहां मशीन प्रदेश के विभिन्न निकायों को सौप दी जाएगी। जिससे आम जनता को राहत मिल सके। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष सुमित पंवार, नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, सीएस भट्ट, अधिशासी अभियंता नगर निगम सहित विशेषज्ञ हन्नी, प्रवीण, पैरामेडिकल स्टाफ सना आदि उपस्थित रहे।

क्षैतिज आरक्षण प्रस्ताव को मंजूरी देने पर धामी सरकार का दिया धन्यवाद

राज्य आंदोलनकारियों ने कैबिनेट में क्षैतिज आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर खुशी जताई। साथ ही सीएम और सब कमेटी का आभार भी जताया। उन्होंने क्षैतिज आरक्षण की स्वीकृति को आंदोलनकारियों की शहादतों और संघर्ष का सम्मान बताया।
मंगलवार को नगर निगम परिसर स्थित इंद्रमणि बडोनी हॉल में आयोजित उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानियों ने क्षैतिज आरक्षण पर कैबिनेट के फैसले को लेकर बैठक की। उन्होंने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सब कमेटी अध्यक्ष सुबोध उनियाल, सदस्य सौरव बहुगुणा, और चंदनराम दास का धन्यवाद ज्ञापित भी किया। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को मंजूरी मिलना राज्य निर्माण सेनानियों की शहादतों और संघर्षों को सम्मान है। कहा कि यह मामला लंबे समय से कोर्ट में लंबित था। जिससे आंदोलनकारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे थे।
बैठक में वेदप्रकाश शर्मा, संजय शास्त्री, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड, विक्रम भंडारी, सरोज डिमरी, बलवीर सिंह नेगी, बर सिंह बर्त्वाल, गुलाब सिंह रावत, बेताल सिंह धनाई, विशंभर दत्त डोभाल, बृजेश डोभाल, युद्धवीर सिंह चौहान, मुन्नी ध्यानी, प्रेमा नेगी, चेता देवी, यशोदा नेगी, गुड्डी डोभाल, कृष्णा देवी आदि मौजूद थे।

मिश्र परिवार ने कराई ऐतिहासिक रही दंगल प्रतियोगिता

ऋषिकेश नगर निगम के प्रांगण में स्वर्गीय कमल नारायण मिश्र और स्वर्गीय शिव मोहन मिश्र की स्मृति में दंगल प्रतियोगिता आयोजित की गई। दंगल में विभिन्न प्रदेशों से आए पुरुष पहलवानों और रुड़की से आई महिला पहलवानों ने अपने दांव दिखाए।
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के सहयोग से आयोजित दंगल में देश के विभिन्न शहरों से आए नामी-गिरामी पहलवानों ने अपने जबरदस्त दांव पेच से दर्शकों की जहां खूब तालियां बटोरी। वहीं कुछ हैरतअंगेज अदाओं से लोगों को दातों तले उंगली दबाने पर मजबूर भी कर दिया।
दर्शकों की खचाखच भीड़ के बीच दंगल का शुभारंभ भारत माता मंदिर के महामंडलेश्वर महाराज ललितानंद गिरी ने किया। दंगल में कुल 32 कुश्तियां आयोजित हुई जिसमें सबसे बड़ी इनामी कुश्ती ₹11000 की मेरठ के उमेश पहलवान और दिल्ली के जसविंदर पहलवान के बीच हुई लेकिन तमाम जोर आजमाइश के बावजूद बराबरी का मुकाबला रहा जिसके चलते दोनों पहलवानों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।
दोनों पहलवानों को दंगल के आयोजक ललित मोहन मिश्र और लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला ने ट्रॉफी एवं इनामी राशि प्रदान की।
लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक ललित मोहन मिश्र ने दंगल की अभूतपूर्व सफलता पर नगर वासियों का आभार जताया। ऋषिकेश का यह दंगल ऐतिहासिक रूप से सफल रहा। दिल्ली मेरठ बिजनौर मध्य प्रदेश और अयोध्या, मध्यप्रदेश व उत्तराखंड के पहलवानों ने ऋषिकेश में अपना हुनर दिखाया। रेफरी जयप्रकाश ठेकेदार, राम प्रसाद भारद्वाज और श्याम बहादुर ने संयुक्तरुप से किया।
दंगल के दौरान लायंस क्लब डिवाइन के अध्यक्ष रजत भोला एवं उनकी पूरी टीम पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, पूर्व पार्षद रवि जैन, समाजसेवी अजय गर्ग, घनश्याम, नगर निगम पार्षद मनीष शर्मा, राकेश मियां, राजेंद्र सिंह बिष्ट, नरेंद्र मैनी, राजेश अग्रवाल, हरदेव पनेसर, विनय उनियाल, दीप सुनेजा, संदीप खुराना, जोगेंद्र कुमार, अभिषेक शर्मा, सुनील तिवारी, नागेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

स्वच्छता अभियान चलाकर मंत्री ने लोगों से की अपील

नववर्ष 2023 की पूर्व संध्या में क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान मंत्री अग्रवाल ने लोगों से सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फेंकने की अपील की। साथ ही लोगों से अपने आसपास के परिवेश में स्वच्छता बनाये रखने का आवाहन किया।
मंत्री डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर आज पूरा देश स्वच्छता के प्रति जागरूक हुआ है। लोगों के भीतर पिछले आठ वर्षों में स्वच्छता के प्रति एक अलख जगी है। उन्होंने कहा हमारे राज्य में भी स्वच्छता को लेकर अनेक अभियान निकाय स्तर पर चलाये जा रहे हैं। यही कारण है कि उत्तराखंड को इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण में छह पुरस्कार प्राप्त हुए है। उन्होंने कहा कि इस नववर्ष की पूर्व संध्या में हमें संकल्प लेना होगा कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ रखेंगे। कूड़ा को सार्वजनिक स्थलों पर नहीं फेंकेंगे। साथ ही कूड़ा दिखने पर उसे कूड़ादान पर डालेंगे।
मंत्री ने कहा कि यदि कूड़ा को सार्वजनिक स्थलों पर कोई डालता हुआ दिखाई दें तो जागरूक नागरिक की भूमिका निभाते हुए रोके। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल ने हनुमान मंदिर के सामने आईडीपीएल गेट से अंदर तक स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही नगर निगम की टीम को मुख्य मार्गों में सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा।
इस मौके पर निवर्तमान मंडल अध्यक्ष वीरभद्र भाजपा अरविंद चौधरी, नगर आयुक्त राहुल गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत, पुनीता भंडारी, निर्मला उनियाल, आरती दूबे, सुनील यादव, तिलक चौहान, निर्भय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

भारत जोड़ो यात्रा के तहत मशाल जुलुस निकाला

भारत जोड़ो यात्रा सद्भावना सप्ताह के तहत पांचवें दिन कांग्रेसजनों ने कांग्रेस भवन से गांधी स्तम्भ त्रिवेणी घाट तक मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक ललित मोहन मिश्र ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में आयोजित यह मशाल जुलूस देश की जनता को बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और तानाशाही से जैसे गंभीर मुद्दों से जगाने का काम करेगा। उन्होने कहा कि जनता अब समझ रही है कि तरक्की के लिये विकास परक सोच चाहिये ना कि देश को जात पात धर्म में तोड़ने की।
मशाल जुलूस में यात्रा में विजय सारस्वत, राजपाल खरोला, जयेन्द्र रमोला, मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद भगवान सिंह, सरोज देवराडी, चंदन पंवार, गौरव राणा, गौरव कुमार, जितेन्द्र पाल पाठी, सन्नी प्रजापति, राजेन्द्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, हरिराम वर्मा, रेनु नेगी, धर्मेंद्र गुलियाल, प्रवीन जाटव, ममता रमोला, कमलेश शर्मा, रवि जैन, अशोक शर्मा, सावित्री देवी आदि मौजूद रहे।

ग्रामीणों के विरोध को लेकर शहरी विकास मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से की चर्चा

शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश नगर निगम के अंतर्गत डंप हो रहे कूड़े के निस्तारण तथा लालपानी स्थित बनने जा रहे वैज्ञानिक कूड़ा निस्तारण केंद्र के संदर्भ में शहरी विकास विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की।
मंत्री डॉ. अग्रवाल ने ऋषिकेश में वर्षाे से डंप हो रहे कूड़े के निस्तारण के लिए शीघ्र कार्यवाही शुरू करने को कहा। वहीं लालपानी में चिन्हित जमीन में वैज्ञानिक कूड़ा निस्तारण केंद्र के हो रहे ग्रामीणों द्वारा विरोध के संदर्भ में भी अतिशीघ्र मौका मुआयना कर दोनों समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में वर्षाे से डंप हो रहे कूड़े से जहाँ स्थानीय लोगों को दुर्गंध और बीमारियों से जूझना पड़ता है, वहीं आने वाले यात्री गलत संदेश ले कर जा रहे हैं। लालपानी (गुमानीवाला) में बनने जा रहे वैज्ञानिक कूड़ा निस्तारण केंद्र का ग्रामीणों द्वारा विरोध पर भी अधिकारियों को तुरंत क्षेत्र में जाकर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
बैठक में सचिव शहरी विकास दीपेंद्र चौधरी, निदेशक नवनीत पांडेय मौजूद रहे।

कूड़ा निस्तारण की प्रथम किस्त मिलने पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न

तीर्थनगरी के कूड़ा निस्तारण के लिए वित्त, शहरी विकास मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी ने दो करोड़ 32 लाख 48 हजार 800 रूपये की पहली किस्त व्यय करने के लिए अवमुक्त की है, जिस पर तीर्थनगरी पहुंचने पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत और आभार किया गया। इस मौके पर एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गई। इस मौके डॉ अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि पूर्व में नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत खाली भूखंड से कूड़ा निस्तारण के लिए छह करोड़ 45 लाख रूपये की कुल स्वीकृति की। जिसमें प्रथम किस्त के रूप में दो करोड़ 32 लाख 48 हजार 800 रूपये आज व्यय किये जाने हेतु अवमुक्त किए गए।
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डा. प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश पहुंचे। यहां रेलवे रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री डा. अग्रवाल जी ने बताया कि ऋषिकेश में खाली भूखंड पर पड़े कूड़े के निस्तारण के लिए उनकी ओर से सदैव प्रयास किया गया। इसी संदर्भ में छह करोड़ 45 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है और इसमें प्रथम किस्त के रूप में आज 2 करोड़ 32 लाख 48 हजार 800 रूपये व्यय करने के लिए अवमुक्त किए हैं।
डा. अग्रवाल ने कहा कि मंत्री बनने के बाद ऋषिकेश के सौंदर्यीकरण को दोगुनी गति के साथ कार्य किया जा रहा है। बताया कि कूड़ा निस्तारण और पार्किंग उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। डा. अग्रवाल जी ने कहा कि कूड़ा निस्तारण के साथ ही पार्किंग का कार्य प्रगति पर है।
डा. अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश सहित मुनिकीरेती और स्वर्गाश्रम का कायाकल्प होने जा रहा है। बताया कि 1600 करोड़ रूपये की धनराशि से न सिर्फ पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों बल्कि स्थानीय नागरिकों, व्यापारिक वर्ग को भी लाभ मिलेगा। डॉ अग्रवाल जी ने कहा कि उनके प्रयासों से संजय झील आज अपने अस्तित्व में आ सकी है।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष भाजपा दिनेश सती, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता संजय शास्त्री ने कहा कि विपक्ष और कुछ पार्टी के धोखेबाज लोगों ने प्रपंच कर धरना प्रदर्शन किया और सरकार सहित लोकप्रिय विधायक को बदनाम करने की साचिश रची। कहा कि मंत्री व विधायक डा. अग्रवाल ने कभी धन की कमी नहीं आने दी। इसी के चलते जनता ने उन्हें चौथी बार अपना विधायक चुना है।
वरिष्ठ पार्षद शिव कुमार गौतम और विकास तेवतिया ने कहा कि लगातार जनता के बीच कुछ तथाकथित और विपक्ष के लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं। कहा कि वर्षाकाल के दौरान तीन माह तक मशीन कूड़ा निस्तारण का कार्य नहीं कर पाती है। ऐसे में विरोधियों द्वारा धरने पर बैठकर धन अभाव की बात कहकर दुष्प्रचार किया गया, जो कि गलत है। कहा कि यह उनकी आदत में शुमार है। उन्होंने समस्त पार्षदों की ओर से मंत्री डा. अग्रवाल का स्वागत किया, जबकि पार्टी संगठन की ओर से मंडल अध्यक्ष दिनेश सती ने मंत्री अग्रवाल का भव्य स्वागत और आभार जताया। इस मौके पर मिष्ठान खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी गई।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय शास़्त्री, संजय व्यास, प्रदीप दुबे, राजपाल ठाकुर, अनिल ध्यानी, मंडल महामंत्री सुमित पंवार, जयंत शर्मा, पार्षद विकास तेवतिया, शिव कुमार गौतम, राजेश दीवाकर, सुंदरी कंडवाल, सोनू प्रभाकर, संजीव पाल, राजू नरसिम्हा, वीरेंद्र रमोला, प्रधान रायवाला सागर गिरी, अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राहुल दीवाकर, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना, जिला संयोजक अभाविप शिवम शर्मा, देवदत्त शर्मा, पूर्व पार्षद शारदा, अशोक पासवान, कविता शाह, किशन मंडल, रूपेश गुप्ता, शंभू पासवान, सुजीत यादव, माया घले, राजकुमारी पंत, विवेक शर्मा, रविंद्र बिरला, जगावर सिंह, राहुल प्रजापति, अंकुर प्रजापति, संजीव सिलस्वाल, विनोद भट्ट, नरेंद्र पंडित, सौरभ गर्ग, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहें

चिह्नित अतिक्रमण पर कार्रवाई नही करने का आरोप, टीम को बैरंग लौटाया

नगर के अंदर कोयलघाटी तिराहे से चंद्रभागा पुल तिराहे तक हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंची विभागीय टीम को विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। विरोध करने वालों ने टीम पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।
सोमवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के सहायक अभियंता शिव सिंह रावत और तहसीलदार डा. अमृता शर्मा के नेतृत्व में टीम हाईवे पर एसबीएम कॉप्लेक्स के पास पहुंची। यहां एसबीएम इंटर कॉलेज के मेन गेट को अतिक्रमण के रूप में चिह्नित करने के बाद जेसीबी से उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई।
विभागीय कार्रवाई की भनक लगते ही कॉलेज के प्रधानाचार्य कुछ लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध करने लगे। कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने अतिक्रमण की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले दो-तीन साल से हाईवे प्रशासन ने कोयलघाटी तिराहा से चंद्रभागा पुल तक दर्जनों अतिक्रमण चिह्नित किए हैं। नियमानुसार चिह्नित सभी अवैध कब्जों पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन विभाग मनमर्जी से एक-दो अतिक्रमण हटाकर खानापूर्ति कर रहा है।
इंटर कॉलेज के मेन गेट को ध्वस्त करने की कार्रवाई के बाद टीम ने आसपास के अतिक्रमण को छोड़ दिया। विरोध करने वालों ने अतिक्रमण की कार्रवाई को बीच में ही रुकवा दिया। लिहाजा विभागीय टीम को कार्रवाई बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा।

गुरुवार को सख्ती से हटेगा अतिक्रमण
राष्ट्रीय राजमार्ग खंड डोईवाला के अपर सहायक अभियंता छत्रपाल सिंह ने बताया कि कोयलघाटी तिराहे से चंद्रभागा पुल तिराहे तक हाईवे चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूरा करना है। लिहाजा चौड़ीकरण में बाधक बन रहे अतिक्रमण को गुरुवार से सख्ती से हटाया जाएगा। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर रहेगा। पहले चरण में कोयलघाटी तिराहे से मुखर्जी मार्ग पर निर्मल आश्रम के गेट तक और दूसरे चरण में निर्मल आश्रम गेट से चंद्रभागा पुल तिराहे तक अतिक्रमण पर कार्रवाई होगी। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है।

बद्री प्रसाद भट्ट ने संभाला मोर्चा, स्वच्छता और साफ-सफाई को लेकर दिये निर्देश

नियमित कूड़ा कलेक्शन, वार्ड में साफ-सफाई नहीं होने आदि से जुड़ी जन शिकायतें अब टोल फ्री नंबर 0135-2973460 पर दर्ज करा सकते हैं। नगर निगम प्रशासन ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। साथ ही शहर को प्रतिबंधित पॉलीथिन से मुक्त कराने के लिए व्यापक अभियान शुरू होगा।
ऋषिकेश नगर निगम में एक दिन पहले सहायक नगर आयुक्त का पदभार संभालने वाले बद्री प्रसाद भट्ट ने शहर की सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए निगम के सफाई निरीक्षक, यूएनडीपी अधिकारी, जीआईजेड अधिकारी और डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कंपनी के प्रतिनिधियों की बुधवार को बैठक ली। ऋषिकेश वेस्ट मेनेजमेंट के प्रबंधक शशांक सिंह से कूड़ा प्रबंधन की जानकारी ली। साथ ही प्रत्येक कूड़ा कलेक्शन वाहन में 20 किलो के बैग सूखा कूड़ा एकत्रीकरण के लिए अलग से लगाए जाने के निर्देश दिए।
सहायक नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों के रूटों की दैनिक निगरानी के लिए वाहनों में लगे जीपीएस सिस्टम को पोर्टल कंप्यूटर से जोड़ने की बात कही। साथ ही अधीनस्थों को उनके क्षेत्रों में सोर्स सेग्रीगेशन, प्रतिबंधित पॉलीथिन की रोकथाम के लिए अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। सहायक नगर आयुक्त भट्ट ने सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया कि शहर में दैनिक सफाई व्यवस्था की जीपीएस लोकेशन कैमरे सहित फोटोग्राफ व्हाट्सअप ग्रुप में डालें, ताकि नियमित तौर पर सफाई व्यवस्था की समीक्षा की जा सके। मौके पर सफाई निरीक्षक संतोष गुसाईं, प्रोजेक्ट ऑफिसर यूएनडीपी आयान चक्रवती, जीआईजेड प्रतिनिधि राहुल, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।

साकेत शर्मा को युवा मोर्चा का मंडल मंत्री बनाया

भारतीय जनता युवा मोर्चा ऋषिकेश के मंडल अध्यक्ष नितिन सक्सेना ने साकेत शर्मा को युवा मोर्चा का मंडल मंत्री नियुक्त किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि साकेत शर्मा पिछले कई वर्षों से पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता है तथा सदैव पूर्ण निष्ठाभाव एवं इमानदारी से पार्टी हित मे कार्य करते आ रहे हैं। इनकी पार्टी के प्रति निष्ठा भाव को देखते हुए इनकी मंडल मंत्री के पद पर नियुक्ति की गयी है। साकेत ने पूर्व मे भाजपा आईटी सेल मे मंडल सह संयोजक व ऋषिकेश विधानसभा सह प्रभारी के रूप मे काम किया। उन्होंने आशा जताई कि साकेत शर्मा पार्टी की रीति-नीति एवं सिद्धांतो पर चलते हुए भविष्य मे पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे ।