दो शातिर चोरों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक भागने में कामयाब

कोतवाली पुलिस ने गुमानीवाला में मोबाइल की दुकान से चोरी के मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया है, जबकि एक भागने में कामयाब रहा। वहीं, पुलिस ने अरेस्ट किए गए आरोपियों से शत प्रतिशत चोरी किए मोबाइल फोन बरामद किए है। जिनमें 16 नए बड़े व छोटे मोबाइल फोन शामिल हैं।

बता दें कि बीते 12 फरवरी को महेश उनियाल पुत्र दिनेश उनियाल निवासी गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश ने लिखित सूचना दी थी कि उनकी मोबाईल सेन्टर के नाम से मोबाईल शाॅप है, जिसमें मोबाईल फोन चोरी किए गए हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले में जुट गई थी।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली कि मोबाइल शाॅप में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो सदस्य वीरभद्र रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं तथा थोड़ी ही देर में मोबाईल बेचने के लिये कंही जाने वाले हैं। सूचना पाकर पुलिस रवाना हुई और दो आरोपियों को पकड़ लिया। कोतवाल के अनुसार चोरी के सभी 16 मोबाईल फोन बरामद कर लिए गए हैं।

कोतवाल रितेश शाह ने आरोपियों की पहचान प्रदीप मांझी पुत्र बिन्दू मांझी निवासी ग्राम राता भाटी जिला गुमला झारखण्ड हाल स्लीपट फैक्ट्री वीरभद्र रेलवे स्टेशन ऋषिकेश और ललित कुमार पुत्र नरेश निवासी गली नं0 01 गुज्जर प्लाट ऋषिकेश देहरादून के रूप में कराई है, जबकि नेपाल निवासी डैनी फरार है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने नशे की लत होने के चलते चोरी करना बताया।

कर्नाटक के लोग बनाते थे महिलाओं को निशाना, ऋषिकेश में पुलिस ने किया गिरफ्तार

नकली पुलिस बनकर भीड़भाड़ वाले इलाके में महिलाओं को लूटने वाले गैंग के तीन लोगों को कोतवाली ऋषिकेश ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किए गए लोगों को ईरानी गैग का सदस्य बताया है। आरोपियों ने बीती छह जनवरी को रेलवे रोड से एक महिला को अपना शिकार बनाया था।

दरअसल, अरविंद जैन पुत्र स्व. प्रेमचंद्र जैन निवासी 75 जीवनीमाई मार्ग निकट मॉडर्न स्कूल ऋषिकेश ने तहरीर में बताया था कि 6 जनवरी 2021 की शाम उनकी पत्नी बाजार सामान लेने गई थी। रेलवे रोड भगवान भवन के सामने दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी पत्नी को बातों में उलझा कर कुछ आभूषण ठग लिए और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 420 आईपीसी में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने नेपाली तिराहे के पास चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल रितेश शाह ने आरोपियों की पहचान मिसकिन पुत्र मंसूर अली और मौसीन खान पुत्र फिरोज खान दोनों निवासी हुसेनी कालोनी, छिदरी रोड़, थाना गांधीगंज, जिला बीदर कर्नाटक तथा तीसरे की पहचान शेख अबू तोराब पुत्र अख्तर अली निवासी हुसेनी कालोनी, छिदरी रोड़, थाना गांधीगंज, जिला बीदर कर्नाटक के रूप में कराई।

पुलिस के अनुसार आरोपियों शत प्रतिशत सामान बरामद किया गया है। साथ ही सोने व चांदी के नकली गहने भी बरामद किए है।

पूछताछ में हुआ नकली पुलिस का खुलासा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी मिसकिन ने बताया कि वह मूल रूप से कर्नाटक के निवासी हैं। वह लोग भीड़ भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में अकेली महिला की तलाश करते हैं। इसके पश्चात हममे से एक आदमी अपने को पुलिस वाला बताकर महिला के पास जाकर बोलता हैं कि आपको साहब बुला रहे हैं। जिस पर वह आदमी महिला को हम में से एक अन्य आदमी के पास लाता है, तथा हमी में से तीसरा आदमी वहां से गुजरता है। जिसे बैठा व्यक्ति बुलाता है और कहता है कि आप इस तरह आभूषण पहनकर न घूमें आपके साथ घटना हो सकती है। आप इन्हे उतारकर लिफाफ मे रखकर ले जाओ और घर जाकर पहन लेना। इस पर वह व्यक्ति अपने आभूषण उताकर बैठे व्यक्ति को दे देता है। जिन्हे बैठा व्यक्ति अपने पास रखे एक लिफाफे में रखकर उसे लिफाफा दे देता है और वह व्यक्ति लिफाफा को जेब में रखकर आगे बढ़ जाता है। इस दृश्य को देखकर बुुजुर्ग महिला विश्वास में आ जाती है जिस पर बैठा व्यक्ति बुजुर्ग महिला से भी यही कहता है और बुजुर्ग महिला अपने पहने गहने उताकर बैठे व्यक्ति को दे देती है। जिस पर बैठा व्यक्ति उसके गहनों को अपने पास रखे लिफाफे में रखकर अपने बैग में पूर्व से रखे उसी प्रकार के नकली ज्वेलरी को हूबहू लिफाफे में रखकर महिला को धोखे से पकड़ा देता है व महिला विश्वास कर कि यही वह लिफाफा है अपने घर चली जाती है तथा हम लोग वहां से खिसक जाते है।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम
खुलासा करने वाली टीम में कोतवाल रितेश साह, एसएसआई ओमकान्त भूषण, एसआई आशीष गुसांई, कांस्टेबल प्रवीण सिन्धू, नवनीत सिंह नेगी, मनोज कुमार, सन्दीप छाबड़ी, अनित कुमार शामिल रहे।

चोरी किए गए चांदी के आभूषणों के साथ एक गिरफ्तार, दो वांछित

कोतवाली ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि बीते 23 अक्टूबर को अज्ञात चोरों ने रस्तोगी ज्वैलर्स की दुकान का शटर तोड़ चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ किया था। पुलिस में इस बावत दुकान स्वामी सुमित रस्तोगी पुत्र कृष्ण गोपाल रस्तोगी निवासी खदरी रोड़ श्यामपुर ऋषिकेश ने तहरीर भी दी थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुमानीवाला बाजार से एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है, उसके पास से आधा किलो चांदी भी बरामद की है। कोतवाल ने आरोपी की पहचान भोला पुत्र दुल्ला निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना मुल्लनपुर, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश के रूप में कराई है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले में दो आरोपी रवि पुत्र दुल्ला और कुचिया उर्फ साजन पुत्र राजू दोनों निवासी प्रेमनगर मुल्लनपुर, थाना ढाका, जिला लुधियाना पंजाब हाल झुग्गी झोपड़ी पुराने रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश फरार है।