रोटरी क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कराटे प्रशिक्षण का हुआ समापन

रोटरी क्लब ऋषिकेश के तत्वावधान में हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय कराटे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर तेजस्विनी का आज समापन हो गया।

समापन दिवस पर पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, प्रशिक्षण शिविर की आयोजिका मीनू डंग एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम शर्मा ने सभी प्रतिभागी छात्राओ को प्रशस्ति पत्र भेंटकर बधाई दी। अंतरराष्ट्रीय कराटे कोच विश्व नाथ राजपूत के दिशा निर्देशन में चले तीन दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर में बड़ी संख्या में शामिल हुई छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे।

इस अवसर पर मुख्यातिथि कुसुम कंडवाल ने कहा कि आज के समय मे पढ़ाई लिखाई के साथ ही बच्चों को खेलकूद की ट्रेंनिग एवं अपनी आत्मसुरक्षा हेतु जुडो, कराटे एवं किकबॉक्सिंग जैसी आत्मरक्षा प्रशिक्षण सिखाये जाने अतिआवश्यक है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण को लेकर रोटरी क्लब की मुहिम हेतु क्लब को बधाई दी।

क्लब की सदस्य वह प्रोजेक्ट चेयरमैन मीनू डंग कहा कि क्लब द्वारा ऐसे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर और भी स्कूलों में चलाए जाएंगे।

इस मौके पर क्लब अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने मुख्यातिथि एवं स्कूल की प्रधानाचार्य एवं कराटे कोच को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर क्लब के सचिव विशाल तायल, राजीव गर्ग, बलवंत सिंह, डॉ राजे नेगी, मेहरबान सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

निःशुल्क जांच शिविर में 150 लोगों की जांच की गई

रोटरी क्लब ऋषिकेश और शिवालिक डेंटल एवं ऐमपैथ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं खून जांच शिविर का आयोजन वीरभद्र मार्ग स्थित शिवालिक डेंटल क्लिनिक में किया गया। जिसका उद्घाटन रोटरी क्लब के डीजीइ अरुण मोगिया ने किया। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा लगाए जा रहे स्वास्थ्य के इस शिविर से बहुत से लोगों को फ़ायदा मिलेगा व ग़रीब व्यक्ति जो ब्लड टेस्ट कराने में असमर्थ है, उसे भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए क्लब को और भी स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए कहा कि समाज में सबसे बड़ी सेवा लोगों की स्वास्थ्य सेवा करना है।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब अगस्त के महीने में दो या तीन स्वास्थ्य शिविर ब्लड टेस्ट के साथ साथ आँखों व स्कीन के स्वास्थ्य शिविर लगाएगा। सचिव विशाल तायल ने कहा कि रोटरी क्लब स्वास्थ्य शिविर का सिलसिला लगातार चलता रहेगा और इसके लिए जितने भी प्रयास होंगे क्लब द्वारा किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरुण मोगिया ने को शाल व रूद्राक्ष की माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया। क्लब द्वारा कार्यक्रम में विशेष संयोग देने पर डाक्टर पारुल गर्ग, डॉक्टर राजेंद्र गर्ग व डॉक्टर हरीओम प्रसाद को भी सम्मानित किया गया। शिविर में लगभग एक सौ पचास लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया। कार्यक्रम में राजीव गर्ग, नितिन गुप्ता, डॉक्टर अरुण शर्मा, जितेंद्र बर्थवाल, डॉक्टर डीके श्रीवास्तव, संजय अग्रवाल, डॉक्टर राजे नेगी, गोपाल सिंह, बलवंत सिंह डंग, सुशील गोयल, हिमांशु अग्रवाल रहे।

रोटरी क्लब ऋषिकेश ने मंसा देवी में बच्चों को दिए स्कूली बैग


सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऋषिकेश ने नौनिहालों को स्कूली बैग वितरित किए। मंसा देवी कॉलोनी में स्थित बुडिस स्कूल में 50 बच्चों को बैग दिए गए।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने कहा कि स्कूल में सामाजिक संस्था होने के साथ ही संस्था स्कूली बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराती है। बताया कि क्लब को स्कूल में बैग को लेकर मांग की गई। इसी कड़ी में आज 50 बच्चों को स्कूली बैग दिए गए।

इस मौके पर राकेश अग्रवाल ने प्राचार्य सरिता भट्ट को को विश्वास दिलाया कि स्कूलों में हर प्रकार की मदद रोटरी क्लब करता रहेगा।

इस मौके पर क्लब के सचिव विशाल तायल ने कहा कि रोटरी क्लब समय-समय पर समाज सेवा के हर प्रकार के कार्य में अपना योगदान देता रहेगा।

इस मौक़े पर राजीव गर्ग, बलवंत सिंह डंग, सुशील गोयल, क्षेत्रीय पार्षद बिजेंद्र मोगा, विद्यालय की प्रधानाचार्या सरिता भट्ट आदि उपस्थित रहे।

निर्धन लोगों में मेयर अनिता ने बांटी रजाई

खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर लोगों को मेयर अनिता ममगाईं ने रजाई वितरित की। इस दौरान रोटरी क्लब का भी सहयोग लिया गया। मेयर अनिता ने ऐसे निर्धन लोगों की मदद करने के लिए संगठनों से आगे आने की अपील की है।

आज शाम अनिता ममगाई ने आईएसबीटी क्षेत्र में गरीब तबके के लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए रजाईयां बांटी। रोटरी क्लब के सहयोग से चले अभियान के प्रथम चरण में पचास से ज्यादा लोगों को रजाईयां वितरित की गई। मौके पर नगर आयुक्त नरेंद्र क्विरियाल, पार्षद चेतन चैहान, पार्षद कमलेश जैन, पार्षद राजू बिष्ट, पार्षद विजय बडोनी, पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद अजीत गोलडी, रोटरी क्लब अध्यक्ष नितिन गुप्ता, पवन शर्मा, संजय अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, डॉ हरिओम अग्रवाल, डॉ डीके श्रीवास्तव, नवीन अग्रवाल, संजय बंसल, राकेश फूल, पंकज पावा, गोपाल अग्रवाल, गोपाल डॉ रवि कौशल, डॉ राजेन्द्र गर्ग, मनु कोठारी, सुनील उनियाल, गौरव केन्थुला, नवीन नौटियाल, हेमन्त डंग, नरेंद्र रतूड़ी आदि निगमकर्मी मौजूद रहे।