एसडीएम ने कैंप के जरिए लोगों को दी कोरोना से बचाव की जानकारी

इंदिरानगर ऋषिकेश के स्व. गैरोला स्मृति पार्क में पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कोविड-19 जागरूकता संबंधी कैंप का आयोजन किया गया। इसमें उप जिलाधिकारी वरूण चैधरी ने लोगों को कोरोना से न घबराने का आह्वान किया। कहा कि इससे बचने का उपाय फेस कवर, सैनिटाइजर, किसी भी वस्तु को खाने से पूर्व धोने, बाहर का खाना से बचने, मास्क पहनने आदि का उपयोग करने को कहा। मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्योति सजवाण और वरिष्ठ नागरिक केएस थापा, डीपी रतूड़ी ने भी लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी। मौके पर करीब 56 लोगों के कोरोना टेस्ट राजकीय चिकित्सालय की टीम की ओर से किए गए। कैंप में कोरोना टेस्ट कराने हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष संजय प्रेम सिंह बिष्ट, दीपक रावत, आलोक कुमार, शुभम तोमर, अरविंद पवार, पंकज सिंघल, सुमित त्यागी, अजय गोयल, तरुण त्यागी, हर्षित धीमान, आयुष वालिया, शुभम वालिया, अमन वालिया, अंशुल धीमान, इंद्रसेन गर्ग, हारून, निखिल गुप्ता आदि पहुंचे।