खोये हुए मोबाईल पाकर खुश हुए 35 लोग

पुलिस ने गुरुवार 35 लोगों के गुम हुए मोबाइल उन्हें सौंपे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तृप्ति भट्ट ने गुरुवार को ढालवाला में एसओजी कार्यालय में खोए मोबाइलों को उनके मालिकों को सौंपा। उन्होंने बताया कि ये सभी महंगे मोबाइल हैं, जिनकी कीमत 4 लाख 75 हजार रुपये के आसपास होगी। इन मोबाइलों को खोजने में एओजी प्रभारी एलएम बुटोला और उनकी साइबर सेल की टीम का अहम योगदान रहा। कहा कि मोबाइल के खोने की रिपोर्ट के आधार पुलिस उन्हें विभिन्न राज्यों से खोजकर निकाला।
मौके पर सीओ नरेंद्रनगर रविंद्र कुमार चमोली, मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी, यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ कुकरेती, उपनिरीक्षक विक्रम बिष्ट, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह चौहान, कांस्टेबल विकास सैनी आदि मौजूद रहे।

एसओजी पुलिस के हत्थे चढ़ा वन्य जीव तस्कर, लाखो में बेचता था गुलदार की खाल

गरूड़ चट्टी के पुल से एसओजी टिहरी की टीम ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति को गुलदार की खाल के साथ अरेस्ट किया है। मौके पर वन विभाग की टीम ने मुनिकीरेती पुलिस को तहरीर दी और भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधन 2006 में मुकदमा दर्ज कराया।

बता दें टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट के निर्देश पर जनपद में जगह-जगह अवैध नशा के साथ आपराधिक व्यक्ति के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। टिहरी एसओजी की टीम को आज वन्यजीव तस्करी के संबंध में जानकारी मिली। पुलिस गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची तो 55 वर्षीय प्रकाश पुत्र घनश्याम निवासी ग्राम भूखंडी, पट्टी तल्ला उदयपुर, थाना लक्ष्मण झूला, जनपद पौड़ी गढ़वाल को गुलदार की चितकबरा रंग की खाल के साथ गिरफ्तार किया।

एसओजी प्रभारी आशीष कुमार ने खाल की पहचान करने के लिए मौके पर वन विभाग की टीम को बुलाया। डिप्टी रेंजर बलबीर सिंह पंवार व वन दरोगा अनुज उपाध्याय ने गुलदार की खाल होना बताया। साथ ही आरोपी के खिलाफ तहरीर भी दी। पुलिस ने आरोपी पर भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 संशोधन 2006 में मुकदमा दर्ज किया हैं। बताया कि गुलदार की उम्र 5 से 6 वर्ष के बीच है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उप निरीक्षक आशीष कुमार, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल उबैदुल्ला शामिल रहे।