पुलिस ने 9 लाख रुपये की स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भद्रकाली चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच हर्बल गार्डन की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को सामने देख कार चालक उतरकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने चालक का पीछा किया। कुछ दूरी पर घेराबंदी कर युवक को धर लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि युवक की पहचान सोनू पाल पुत्र राजपाल निवासी वैदिक नगर, रायवाला हाल निवासी सर्वानंद घाट, हरिद्वार के रूप में हुई है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार कब्जे में लेकर सीज कर दी है। टीम में एसओजी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला, उपनिरीक्षक विकास शुक्ला, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह चौहान, कांस्टेबल पुष्कर रावत आदि शामिल रहे।

कागज की गड्डी देकर ठगी करने वाले शातिर ठग पुलिस गिरफ्त में

कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि शिवा पुत्र स्व. वीरेंद्र ठाकुर निवासी सुभाष नगर, बनखंडी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 नवंबर को वे बैंक में पैसा जमा करवाने के लिए गए थे। इस बीच अजनबी लोगों ने उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया और रूमाल के अंदर कागज की गड्डी हाथ में थमा दी। बताया कि उनसे शातिर ठगों ने 30 हजार रुपये ठग लिए। तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर एसओजी की टीम के साथ संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी। इस दौरान उक्त बैंक और आसपास के करीब 35 सीसीटीवी कैमरों की डिटेल चेक की गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को पुलिस ने बस अड्डे के पास गोपाल नगर के पीछे ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक हिरासत में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान शिवकुमार पुत्र रनछोड़ भाई निवासी पालईया रोड, रेलवे पटरी के सामने, डहग्राम, गांधीनगर, गुजरात, सोमनाथ पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम नगली, मेहनाज, नागल, सहारनपुर, यूपी हाल निवासी दोनों रुड़की, सुरेंद्र कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी ग्राम बगेड़ी, रविदास मंदिर सिविल लाइन, रुड़की के रूप में हुई है। आरोपी शिवकुमार पर पहले भी कोतवाली में ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है।

संयुक्त कार्रवाई में चेन स्नेचिंग गैंग का शातिर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेन स्नेचिंग गैंग के एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी तमंचा, 2 जिंदा कारतूस समेत लूटी हुई चेन बरामद की है। जबकि वारदात में शामिल आरोपी का बेटा फरार चल रहा है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक भट्टोवाला, श्यामपुर निवासी मनीष व्यास पुत्र स्व. दिनेश व्यास ने शिकायत दर्ज करायी थी कि 14 अक्तूबर को उनकी मां विजयलक्ष्मी व्यास घर से शादी समारोह में शामिल होने रायवाला गई थी। वे शादी से शाम के समय पैदल ही घर वापस आ रही थी। इसीबीच भट्टोवाला प्राइमरी स्कूल के समीप पीछे से बाइक में सवार दो लोगों ने उनके गले से सोने की चेन झपटी और धक्का देकर फरार हो गए। बदहवास हालत में घर पहुंची मां ने घटना की जानकारी दी।
मुकदमा दर्ज करने के बाद बदमाशों की धरपकड़ में जुटी पुलिस ने घटनास्थल से लेकर आसपास लगे 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने गढ़ी श्यामपुर तिराहे के पास एक आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से महिला से छीनी गई सोने की चेन, देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आरोपी की पहचान इरफान पुत्र स्व. असगर अली निवासी ग्राम शिवदासपुर, रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, यूपी के रूप में करायी है। बताया कि वारदात में शामिल आरोपी का पुत्र दानिश फरार है। ये लोग वर्तमान में ज्वालापुर, हरिद्वार में रहते हैं।

आपत्तिजनक हालत देख पुलिस की नजरें भी झुकीं


हरिद्वार।
हयूमन ट्रैफिकिंग सेल ने कलियर क्षेत्र के दो गेस्ट हाउस में छापा मारकर सेक्स रैकेट पकड़ा। पुलिस ने छह महिलाओं समेत नौ लोगों को हिरासत में लिया।
बुधवार शाम हयूमन ट्रैफिकिंग सेल की प्रभारी साधना त्यागी ने कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा के नेतृत्व में अब्दाल साहब गेट के पास स्थित एक गेस्ट हाउस पर छापा मारा। यहां पर तीन महिलाएं और दो युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने नई बस्ती स्थित एक अन्य गेस्ट हाउस में भी छापा मारा। यहां पर अलग-अलग कमरों में तीन महिलाएं और एक युवक मिला।
यह तीनों भी सेक्स रैकेट से जुड़े थे। पुलिस इन सभी को थाने ले आई। कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि युनुश निवासी रामपुर तिराहा, निसार निवासी महमूदपुर कलियर, अंकुर गुप्ता निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला, देहरादून तथा छह महिलाओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आधी-आधी बांटते थे रकम: पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि गेस्ट हाउस संचालक भी मामले में पूरी तरह से संलिप्त है।
सेक्स रैकेट से जुड़ी महिलाओं के लिए गेस्ट हाउस संचालक ग्राहक लाने का काम करते थे। गेस्ट हाउस में ठहरने वाले व्यक्ति से इस बावत पूछा भी जाता था। ग्राहक मिलने पर गेस्ट हाउस संचालक फोन करके सेक्स रैकेट से जुड़ी महिलाओं को बुला लेते थे। इसके बाद ग्राहक से मिलने वाली रकम को आधी-आधी आपस में बांट लेते थे।

एसओजी कर रही पूर्व सीएम की पुत्रवधू को आ रहे कॉल्स की जांच


तकनीक का जमाना सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्रवधू के लिए जी का जंजाल बन गया है।  आलम ये है कि गंदे- मैसेज के लगातार हो रहे प्रवाह से उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व सीएम के पुत्र ने पहले उस नंबर पर बात कर उसे ऐसा न करने की हिदायत दी लेकिन सिरफिरे पर  आनंद की बात का कोई असर नहीं हुआ। उसकी हरकत लगातार बढ़ती रही।
मजबूरन रावत दम्पति को पुलिस में शिकायत दर्ज करवानी पड़ी। जैसे ही यह खबर आम हुई पूरे राज्य  में हंगामा मच गया। लिखित शिकायत के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए SOG दस्ते ने जांच को अपने हाथ मे ले लिया है। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में मैसेज राजस्थान से भेजे गए हैं। हालांकि अभी पूरी जांच रिपोर्ट  और बदतमीज सिरफिरे का पकड़ा जाना बाकी है।
बहरहाल असल बात ये है कि ऐसी मानसिकता वाले सिरफिरों से आम आदमी कैसे बचेगा जो खास की भी परवाह न करते हों। जरूरत है ऐसी नापाक दंबगई को सबक सिखाने की, ताकि जमीर वालों के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे।  फिर चाहे वो आम हो या फिर खास ।