श्री भरत मंदिर के एनएसएस स्वयंसेवियों को दी नैतिक दायित्व की जानकारी

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर स्वयंसेवियों को आयुर्वेद की जानकारी दी गई।

आयुर्वेद विशेषज्ञ डा. डीके श्रीवास्तव ने शिविर के बौद्धिक सत्र में जीवन के महत्वपूर्ण तथ्यों से स्वयंसेवियों को अवगत कराया। डॉ श्रीवास्तव ने कहा जीवन एक महत्वपूर्ण ईश्वरीय वरदान है। जिस को स्वस्थ एवं बेहतरीन रखना, हम सब का नैतिक दायित्व है। एक स्वस्थ शरीर की विशेषता हमेशा प्रसन्नचित रहना, मन मस्तिष्क को एकाग्रचित रखना। इन दोनों का होना अत्यंत आवश्यक है, दोनों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। हम सब का कर्तव्य है कि अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमेशा आहार-विहार और सदाचार बनाकर नियमों को पालन करना है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने मुख्य अतिथि डॉ डीके श्रीवास्तव को उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है जो केवल निरंतर आहार विचार व सदाचार से ही मिलता है। कार्यक्रम अधिकारी जयकृत रावत ने प्रातः कालीन सत्र में स्वयंसेविओं के द्वारा अपने सेवित क्षेत्र में कोविड-19 के प्रति जागृत किया। कोराना से बचाव की जानकारी दी गई। इसके साथ अनेक उपयोगी प्रशिक्षण दिए गए।

इस अवसर पर विनीत सिंघल, नीलम जोशी, सुशीला बडथ्वाल, ज्योति शर्मा, डॉ सुनील थपलियाल, किशोर कुमार, सुरेश चंद्र, राजेंद्र चैहान, सोहन सिंह आदि उपस्थित थे।

एनएसएस शिविरः एक अच्छा समाजसेवी निष्ठा की भावना से काम करने की रखता है काबिलियत

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय दिवस पर जनपद समन्वयक डीआर रवी ने शिविर का निरीक्षण किया। स्वयं सेवकों राष्ट्र सेवा योजना के महत्व पर उन्होंने कहा कि यह समाज से जुड़ने का सबसे बड़ा महत्वपूर्ण साधन है। एक स्वयंसेवी के अंदर एक निष्ठा की भावना से काम करने एवं समाज सेवा की प्रेरणा होना चाहिए, तभी वह एक अच्छा समाजसेवी कहलाएगा।

शिविर में नशा मुक्त उत्तराखंड संस्कार युक्त उत्तराखंड के उद्देश्य की पूर्ति के लिए स्वयं सेवियों ने घर-घर जाकर संकल्प पत्र भरवाए कि समाज से नशा झ ऐसी कुरीति को दूर करने के लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे।

बौद्धिक सत्र में कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने समसामयिक विषयों पर अपने रचनाएं प्रस्तुत की है तथा उद्देश्य परख रचनाओं को स्वयंसेवकों देने का कार्य किया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ममता जोशी, स्नेहा बेटियों पर प्रेरक रचना सुनाई और ऋतुराज वसंत के स्वागत पर अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिवप्रसाद बहुगुणा, नवीन मेंदोला, धनंजय रागड़, नीलम जोशी, सुशीला बडथ्वाल, सुनील थपलियाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी जयकृत रावत, सोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

छात्रवृत्ति पाकर निर्धन मेधावी छात्रों के खिले चेहरे

श्री भरत मंदिर इण्टर कॉलेज में अध्ययनरत निर्धन मेधावी छात्रों के चेहरे छात्रवृत्ति मिलने पर खिल उठे। यह छात्रवृत्ति प्रतापनगर जलकुर घाटी महापंचायत के अध्यक्ष समाजसेवी गजेंद्र सिंह कंडियाल ने वितरित की।

मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा सदैव यह प्रयास रहा है कि धन के आभाव से कोई भी विद्यार्थी शिक्षा व ज्ञान से वंचित न रह जाये। समिति के सचिव डॉ. धीरेंद्र रांगड़ ने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि निर्धनता भले ही समाज का एक कोढ़ हो, लेकिन हम किसी के सुनहरे भविष्य व विकास के मार्ग को निर्धनता के कारण अवरुद्ध नहीं होने देंगे।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में मेधावी छात्रा खुशी चैहान, सोनाक्षी, मानसी राणा, कंचन शुक्ला को एक-एक हजार तथा रिया पाठक, दिव्या गोला तथा अभिनव सोनी को पाँच-पाँच सौ रुपये की धनराशि प्रदान की गयी।

प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने सभी दानदाताओं एवं आगुन्तको का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। समिति की उपाध्यक्ष उषा भंडारी ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हुए उन्हें बधाई दी। समाजसेवी कंडियाल ने छठी, सातवी एवं आठवी कक्षा में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को इसी वर्ष से पाँच सौ रुपये छात्रवृत्ति देने की घोषणा की। कार्यक्रम में यतेन्द्र कंडियाल, शिव प्रसाद बहुगुणा, सुनील थपलियाल, नवीन मन्दोला, सुनीता, शकुंतला आदि उपस्थित थे।

सात मार्च को राष्ट्रीय सेवा योजना के बी व सी प्रमाण पत्र की परीक्षा घोषित


श्री भरत मंदिर इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की बी एवं सी प्रमाण पत्र हेतु परीक्षा अब सात मार्च को संपन्न होगी।

बताया कि रविवार को आयोजित परीक्षा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के परिसर पर होगी। बताया परीक्षा सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को 10 बजे तक अनिवार्य रूप से विद्यालय में पहुंचना होगा। उन्होंने कहा कि सभी छात्र छात्राओं के प्रवेश पत्र उनके विद्यालयों को भेज दिए गए हैं। संबंधित स्वयंसेवी अपने अपने विद्यालय से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

सात माह से बंद पड़े विद्यालयों के खुले ताले, सोशल डिस्टेंस के साथ छात्रों ने की पढ़ाई

सात माह से कोरोना संक्रमण के चलते बंद पड़े शिक्षण संस्थान आज खोले गए। इस मौके पर बच्चों में उत्साह देखा गया। प्रशासन की गाईडलाइन के अनुसार बच्चों ने सोशल डिस्टेंस आदि का पालन किया और शिक्षा ग्रहण की।

आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का शिक्षण कार्य ऑफलाइन प्रारंभ हुआ। प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे की मौजूदगी में शिक्षकों व छात्रों ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर, मास्क पहनकर और अभिभावकों के सहमति पत्र के साथ पढ़ाई शुरू करवाई। मौके पर सतीश चैहान, नरेन्द्र खुराना, कर्णपाल बिष्ट, राजकुमार यादव, नन्द किशोर भट्ट, रामगोपाल रतूड़ी, रश्मि गुसाई आदि उपस्थित रहे।

उधर, श्री भरत मंदिर इंटर काॅलेज में भी छात्रों को सहमति पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया गया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत की मौजूदगी में अध्यापकों और छात्रों को सैनिटाइज, मास्क पहनकर शिक्षा ग्रहण करवाई गई।

श्री भरत मंदिर इंटर काॅलेज में दो नवंबर से दो पालियों में होंगी कक्षा संचालित

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने बताया कि दो नवंबर 2020 से शासन के निर्देश पर विद्यालय खोला जाएगा। जिसमें शासन के निर्देशानुसार प्रथम पाली में कक्षा 10 के विद्यार्थियों को समय प्रातः नौ से दोपहर 12 और द्वितीय पाली में कक्षा 12 के विद्यार्थियों को दोपहर एक बजे से साढे़ तीन बजे तक बुलाया जाएगा और शिक्षण कार्य करवाया जाएगा।

प्रधानाचाय ने बताया कि विद्यालय में सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है और सभी छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी पहले से ही कर ली गई है और सभी विद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को कोविड-19 में शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश अनुसार अपने माता-पिता, अभिभावकों से सहमति पत्र लाना अनिवार्य होगा।

साथ ही विद्यालय में सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा और शासन के दिशा निर्देशों को पूर्ण रूप से लागू किया जाएगा। इस अवसर पर लखविंदर सिंह, डा. सुनील दत्त थपलियाल, नवीन मेंदोला, रंजन अंथवाल, रमेश बुटोला आदि उपस्थित थे।

महंत जी की याद में जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान का आयोजन

दिवंगत महंत अशोक प्रपन्नाचार्य की स्मृति में श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल शर्मा और श्री भरत मंदिर सोसाइटी के वरूण शर्मा की प्रेरणा से आज श्री भरत मंदिर सभागार में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दिवंगत महंत अशोक प्रपन्नाचार्य को उनके सामाजिक कार्यों के लिए याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।

शिविर में युवा पार्षद राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट अपने साथियों के साथ पहुंचे। शिविर में रिकाॅड रक्तदान हुआ इसमें 160 रक्तदाता शामिल हुए। श्री भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में भी ऋषिकेश की जनता के अंदर दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान के प्रति अपार उत्साह देखने को मिला जो ऋषिकेश की तीर्थ नगरी के लोगों की विशेषता को प्रदर्शित करता है।

महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा ने कहा कि इस समय कोरोना महामारी के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश और स्वामी राम हिमालयन अस्पताल देहरादून दोनों ही चिकित्सा संस्थानों में रक्त की कमी चल रही थी जिसको देखते हुए उनके मन में कई बार रक्तदान शिविर लगाने का विचार आया और उन्होंने यह निर्णय लिया कि अपने पिताजी स्वर्गीय महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज जी की स्मृति में लोगों को खून की कमी न हो। इसके लिए एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और इसमें लक्ष्य के अनुरूप अधिकतम रक्तदान भी हुआ रक्त दाताओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान करने में भागीदारी की।

कार्यक्रम में यह भी रहे मौजूद…
इस मौके पर मेयर अनिता ममगाईं, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, सुधीर कुकरेती, जयेंद्र रमोला, कृष्णा रमोला, महंत विनय सारस्वत, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, विनय उनियाल, प्रधानाचार्य धीरेंद्र जोशी, युवा नेता निखिल बड़थ्वाल, हिजामं के महानगर अध्यक्ष संजय प्रेम सिंह बिष्ट, पंडित रवि शास्त्री, जिपंस संजीव चैहान, अनुराग पायल, दीपक भारद्वाज, पार्षद शिव कुमार गौतम, विकास तेवतिया, सुमित पंवार, रीना शर्मा, विजयलक्ष्मी, डा. सुनील दत्त थपलियाल, जितेंद्र बिष्ट, लखविंदर सिंह, संजीव कुमार, प्रवीन रावत, विवेक शर्मा, डीपी रतूड़ी, कविता शाह, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

इतना रक्त हुआ एकत्र…
एम्स से डॉक्टर पनदीप कौर और एपीआरओ दिनेश सेमवाल के नेतृत्व में 70 यूनिट रक्त एकत्र किया गया और जौलीग्रांट से डॉक्टर मनीष रतूड़ी के नेतृत्व में टीम के द्वारा 90 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

सरकार प्रदेश में खोलने जा रही अंग्रेजी माध्यम के अटल उत्कृष्ट विद्यालय

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने रविवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में हरेला पर्व अस्कोट से आराकोट कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया। इसके बाद शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के अभाव में पलायन न हो। इसके लिए जल्द ही अंग्रेजी माध्यम के अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोले जाएंगे। इन विद्यालयों में एनसीईआरटी का पैटर्न लागू होगा। इस विद्यालय में करोड़पति से लेकर गरीब तबके के आदमी का बच्चा भी शिक्षा लेगा। शिक्षा का बाजारीकरण किसी कीमत में नहीं होगा। यदि प्राइवेट स्कूल इसका उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विस अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि भारत फिर से विश्वगुरू बनने जा रहा है। इसके लिए उन्होंने मौजूदा सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। शिक्षकों का वास्तविक सम्मान तभी होगा। जब उनका पढ़ाया हुआ विद्यार्थी एक दिन बड़े मंच पर जाकर कहे कि मैं आज जो कुछ भी हूं। अपने शिक्षक की बदौलत हूं। उन्होंने पौधारोपण को आवश्यक बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने बेटे के जन्म पर पौधारोपण करना चाहिए। इससे बच्चा जैसे-जैसे बड़ा होगा, वैसे ही वह पौधा भी बड़ा होगा और यादगार रहेगा। कहा कि प्रकृति स्वच्छ रहेगी तो मानव भी स्वस्थ रहेगा।

प्रकृति संरक्षण को हरेला एकमात्र त्योहारः स्पीकर
ऋषिकेश। कार्यक्रम के दौरान स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने किया कि लोकपर्व हरेला दुनिया में ऐसा एकमात्र त्योहार होगा जिसमें जीवों के कल्याण के साथ ही प्रकृति संरक्षण की कामना भी की जाती है। पेड़ लगाने और पर्यावरण बचाने की संस्कृति की ऐसी सुंदर झलक देवभूमि उत्तराखंड में ही दिखती है। उन्होंने कहा की उत्तराखंड का लोकपर्व हरेला पूरी दुनिया को ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ लड़ने का संदेश देता है।

ऋषिकेश नगर निगम के एक वर्ष पर संकल्प से शिखर की ओर शीर्षक पुस्तक का सीएम ने किया विमोचन

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार को श्रीभरत मन्दिर इण्टर कॉलेज, ऋषिकेश में नगर निगम ऋषिकेश के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम ऋषिकेश के अन्तर्गत लगभग 3 करोड़ 80 लाख रूपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने खाण्ड गांव बाईपास रोड एवं कृष्णा नगर कालोनी को नगर निगम ऋषिकेश में शामिल किये जाने, भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज को फर्नीचर के लिए 10 लाख रूपये प्रदान करने। ऋषिकेश में लोक निर्माण विभाग के भवन का पुनरूद्धार कर एक अतिथि गृह बनाये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम ऋषिकेश के लिए 10 कूड़ा निस्तारण वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं नगर निगम की विकास पुस्तिका ‘संकल्प से शिखर की ओर’ का विमोचन भी किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ऋषिकेश नगर निगम में पिछले एक साल में विकास के अनेक कार्य हुए। 2021 में हरिद्वार में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। इस महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आयेंगे। इस दृष्टि से हमें सुनियोजित तरीके व तेजी से कार्य करने होंगे। ऋषिकेश में जो सीवरेज ओर पाईपलाईन का कार्य चल रहा है, उनमें और तेजी लाने के निर्देश उन्होंने दिये। विश्व में देवभूमि के रूप में उत्तराखण्ड की पहचान है। सरकार का प्रयास है कि धार्मिक स्थलों का नियोजित विकास हो। उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस वर्ष 36 लाख 50 हजार से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आये। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को सुविधायुक्त तथा सुरक्षित कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के सुनियोजित विकास के लिए चारधाम श्राइन बोर्ड का गठन किया जा रहा है। यह श्राइन बोर्ड हमारी भविष्य की जरूरत है। इससे सभी के हितों को संरक्षित रखने का प्रयास किया जायेगा। देश के अनेक बड़े मन्दिरों के लिए श्राइन बोर्ड की व्यवस्था है। राज्य में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत चारधाम श्राइन बोर्ड का गठन राज्य सरकार का अहम सुधारवादी कदम है। ऋषिकेश में स्वछता, सीवरेज, पेयजल व अन्य कार्यो के लिए 2100 करोड़ रूपये की योजना बनायी गई है। हमारा प्रयास है कि आगामी कुम्भ स्वच्छ एवं ग्रीन कुंभ के रूप में आयोजित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए स्वच्छता में सबको अपना योगदान देना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 24 हजार खाली पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। युवा सरकारी सेवाओं में जाने के लिए पूरी लगन से पढ़ाई करें।

मेयर ऋषिकेश अनिता ममगाईं ने कहा कि पिछले एक साल में नगर निगम ऋषिकेश के विकास के लिए हर संभव प्रयास किये गये हैं। स्वच्छता, पथ प्रकाश, सीवरेज, पेयजल एवं निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया गया है। पिछले एक साल में 09 करोड़ से अधिक के कार्य किये गये एवं 07 करोड़ के कार्य प्रगति पर हैं।