एफआईआर दर्ज नहीं करने पर आमरण अनशन की चेतावनी

ऋषिकेश।
मंगलवार को छात्र संघ सह सचिव सौरभ वर्मा ऑटोनॉमस कॉलेज में तीसरे दिन भी क्रमिक अनशन में डटे रहे। उन्होंने एसडीएम ऋषिकेश को पत्र भेजकर छात्रसंघ कोष में गड़बड़ी करने के आरोप लगाए। कहा कि जब शहीदों के नाम पर छात्र संघ समारोह स्थगित किया गया है तो छात्रसंघ कोष को कौन डकार रहा है। उन्होंने अपनी पूर्व की मांग को यथावत रखते हुए छात्रसंघ कोष में जमा डेढ़ लाख रुपये को शहीदों को देने की मांग की। बताया कि छात्रसंघ कोष का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ अगर कार्रवाई नहीं होती है तो वह बुधवार से आमरण अनशन पर बैठेंगे।
वहीं, उनके समर्थन में एनएसयूआई और कांग्रेस के नेता अब खुलकर आ गए हैं। सभासद दल के नेता मनीष शर्मा और महिला कांग्रेस अध्यक्ष मधु जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में पुलिस से मुलाकात कर छात्रसंघ कोष का पैसा हड़पने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। बताया कि जब छात्रसंघ समारोह हुआ ही नहीं तो छात्रसंघ कोष को खर्च कैसे दिखाया जा रहा है। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। मौके पर एकांत गोयल, जितेन्द्र पाल, अभिनव मलिक, अजय धीमान, गौरव राणा, शिवा त्यागी, आशीष थापा, दीपक थापा, राहुल प्रजापति, राहुल कश्यप आदि मौजूद रहे।