एसवीएम इंटर कॉलेज के 585 छात्रों को कोरोना की वैक्सीन लगाई

आवास विकास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान छात्रों में उत्साह देखा गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं में बड़ा ही उत्साह देखने को मिल रहा है। आज लगभग 585 छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई है, जिसमे बच्चो को कोविड के प्रकोप से कम किया जा सकेगा, यह हमारी केन्द्र सरकार का बच्चो के लिए बड़ा ही सराहनीय कदम है। विद्यालय परिवार का भी यही प्रयास है कोई भी छात्र या छात्रा टीकाकरण से रह न जाये उसके लिए हम भी छात्र-छात्राओं को जागरूक कर रहे है।
इस अवसर पर एएनएम रमा, प्रियंका, अंकित, अमित व आशा कार्यकर्ता कंचन बंसल, तारा देवी, रत्नेश कोठारी, गीता भट्ट, सरोज चंदेल, गोदाम्भरी और शिक्षक सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट, वीरेन्द्र कंसवाल, रजनी गर्ग, नरेन्द्र खुराना, रीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एसवीएम इंटर कॉलेज ने वार्षिक उत्सव मनाया

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं विभिन्न क्षेत्र में अपना विशेष योगदान देने वाले विशिष्टजनों व पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा अग्रवाल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले 126 छात्र-छात्राओं को अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से एक-एक हजार रूपये देने की घोषणा भी की।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा साल भर का स्कूल का लेखा-जोखा रखा गया। अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान एवं पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी स्कूल का वार्षिक उत्सव समारोह उस संस्था की एक महत्वपूर्ण पहचान है। इस समारोह के दौरान संस्था के अंदर जो भी क्रियाकलाप एवं गतिविधियां पूरे साल के भीतर आयोजित की जाती है उनका उल्लेख होता है। अग्रवाल ने कहा कि सभी बच्चे हमारे कल के कर्णधार है। सभी अच्छा पढ़ लिखकर भारत के सहयोगी नागरिक बने इसके लिए बच्चों को संस्कारवान और अच्छे माहौल में उनकी परवरिश करने की आवश्यकता है। बेहतर कल के लिए बच्चों का आज सुरक्षित होना आवश्यक है एवं बच्चों के संतुलित और समग्र विकास से ही हम देश और समाज को खुशहाल बना सकते हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ने उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती और जो हार नहीं मानता, वही सफलता प्राप्त करके आगे बढ़ता है। निरन्तर आगे बढ़ने वाले ही जीवन में सफल होते हैं। उन्होंने शिक्षकों से भी आह्वान किया कि पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करें।
इस अवसर पर प्रदेश निरीक्षक विजय पाल, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत, सत्य प्रसाद बंगवाल, प्रदेश निरीक्षक विनोद रावत, प्रधानाचार्य कुंज बिहारी भट्ट, प्रधानाचार्य रजनी रावत, प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत, प्रधानाचार्य सुरेंद्र नेगी, प्रधानाचार्य पूनम अनेजा, पुरुषोत्तम बिजलवान, राकेश शर्मा, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे, सुशील अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य संजीव, महेंद्र सिंह, रामगोपाल रतूड़ी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

बिरसा मुंडा और जगदीश चन्द्र बसु की जयन्ती मनाई

सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में आज अभिभावक सम्मेलन का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, कंचन बंसल, खुशवंत सिंह नेगी और बर्थवाल ने मां सरस्वती और जगदीश चन्द्र बसु के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर किया।
कार्यक्रम में बीएड छात्र शुभम ने कहा कि हिंदुस्तान की भूमि पर ऐसे कई क्रांतिकारियों और आंदोलनकारियों ने जन्म लिया है, जिन्होंने अपने बल पर अंग्रेजी हुकूमत को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर दिया। ऐसे ही एक वीर थे बिरसा मुंडा। धर्मान्तरण, शोषण और अन्याय के विरुद्ध सशस्त्र क्रांति का संचालन करने वाले महान सेनानायक थे बिरसा मुंडा। उन्होंने वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बसु की जयंती पर उनके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे व विद्यालय परिवार ने छात्र छात्राओं के शिक्षण को लेकर मन्थन किया। छात्र-छात्राओं के शिक्षण में आने वाली समस्याओं को अभिभावकों के माध्यम से गंभीरता पूर्वक समझा गया। साथ ही शिक्षण में आने वाली समस्याओं के निवारण के लिए अभिभावकों से सुझाव भी मांगे गये।
कार्यक्रम में बीएड छात्रा प्रगति गुलाटी व छात्रा साक्षी बर्थवाल ने भक्ति गीत की प्रस्तुति दी। कर्णपाल बिष्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया।