सत्यापन न कराने पर पुलिस ने मकान मालिकों के खिलाफ चलाया अभियान, 35 का काटा चालान

मुनिकीरेती पुलिस ने बाहरी और संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए शीशमझाड़ी क्षेत्र में किरायेदारी सत्यापन अभियान चलाया। पुलिस ने ऐसे 35 मकान मालिकों के सत्यापन न कराने पर चालान काटे और तीन लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना किया।

मुनिकीरेती थाना पुलिस रविवार तड़के छह बजे शीशमझाड़ी क्षेत्र में पहुंची। इस दौरान गली नबंर 21, 22, 23, 24, 39, 40, 41 के घरों की चौखट पर दस्तक दी। सुबह सबेरे पुलिस को घर के दरवाजे पर देख लोग घबरा गए, लेकिन जब पुलिस ने मकान मालिकों से किरायेदारों की जानकारी जुटानी शुरू की तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस टीमों ने किरायेदारों के नाम, पते और काम की जानकारी हासिल की। इस बीच 35 ऐसे मकान मालिकों का चालान किया गया, जिन्होंने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं करवाया।

कार से पकड़ी 1 लाख 30 हजार की नकदी

मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि विधान सभा चुनाव के मद्देजनर आचार संहिता लागू है। लिहाजा विभिन्न चौकी बैरियर पर सघन चेकिंग के अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरूवार सुबह पुलिस और एसएसटी टीम ने भद्रकाली चौकी बैरियर पर कार आरजे 17सीबी 5322 को चेकिंग के लिए रोका। कार के अंदर बैग से 1 लाख 30 की नकदी मिली। कार चालक मुर्तजा पुत्र आबिद भाई निवासी भवानी मंडी, जिला झााला वार्ड राजस्थान से नकदी के बारे में पूछताछ की गई। वह नकदी के लेन-देन से संबंधित दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया। लिहाजा नकदी को टीम ने जब्त कर राजकोष में जमा करवा दिया है। टीम में एसएसटी टीम प्रभारी सुखपाल सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक विकास शुक्ला, कांस्टेबल पुष्कर सिंह शामिल रहे।

टिहरी पुलिस ने चुनाव में सुरक्षा के इंतजाम किए पुख्ता

टिहरी जनपद की पुलिस ने चुनाव को लेकर सुरक्षा समेत तमाम तैयारियों को पूरा कर लिया है। जिले और थाना क्षेत्रों के नाकों पर चेकिंग से लेकर सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने के लिए दो कंपनी बीएसएफ भी जिले में पहुंच चुकी हैं। जिनमें से एक कंपनी की तैनाती मुनिकीरेती क्षेत्र जबकि दूसरी कंपनी को जनपद के अन्य इलाकों में ड्यूटी पर लगाया गया है।
बता दें कि क्षेत्र में बीएसएफ की कंपनियां पहुंचने पर एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बीएसएफ समेत पुलिस कर्मियों को मुनी की रेती में ब्रीफ किया। इस दौरान उन्हें ड्यूटी समेत अन्य व्यवस्थाओं से अवगत कराया। खासकर एसएसपी ने सुरक्षाकर्मियों को स्थानीय लोगों के साथ व्यवहार मधुर रखने के निर्देश दिए। लाइसेंस धारी शस्त्र धारकों को चेताया कि 2 दिन के भीतर वह संबंधित थाना क्षेत्रों में अपने असला जमा करा दें। ऐसा नहीं होने पर उन्होंने संबंधित व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति करने की बात भी कही है। मौके पर एसएसपी ने बीएसएफ के जवानों से सुझाव भी मांगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी ने बताया कि जनपद में चुनाव की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर पुलिस अपनी नजर बनाए हैं। असामाजिक तत्वों के खिलाफ भी पुलिस अभियान चला रही है। चुनाव प्रभावित न हो इसके लिए पूरे जनपद के हिस्ट्रीशीटर को भी तलब कर सख्त हिदायत दे दी गई है। फिलहाल दो हिस्ट्रीशीटर जनपद से फरार चल रहे हैं। जिन्हें जल्द पकड़ने का दावा भी एसएसपी ने किया है। बताया उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए चुनाव सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराना पुलिस के लिए चुनौती है। इस चुनौती को आमजन के सहयोग से कम किया जा सकता है। इसलिए वह नागरिकों से अपील करते हैं कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में पुलिस को अपना सहयोग दें। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क पहने और सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें। बताया कि यदि उनकी अपील पर नागरिक ध्यान नहीं देते तो पुलिस को नियम तोड़ने वालों के खिलाफ चालान और मुकदमा पंजीकृत करने के निर्देश दे दिए हैं।
इस दौरान बीएसएफ से असिस्टेंट कमांडर संदीप राजपूत, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार चमोली, इंस्पेक्टर रितेश शाह, प्रदीप पंत, सिद्धार्थ कुकरेती, इंस्पेक्टर रामकिशन बीएसएफ, सब इंस्पेक्टर राम कुमार, सब इंस्पेक्टर योगेश पांडे, विकास शुक्ला, सुनील पंत, पिंकी तोमर आदि मौजूद थे ।

पुलिस ने 9 लाख रुपये की स्मैक के साथ युवक को गिरफ्तार किया

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भद्रकाली चौकी के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी बीच हर्बल गार्डन की ओर से आ रही एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को सामने देख कार चालक उतरकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने चालक का पीछा किया। कुछ दूरी पर घेराबंदी कर युवक को धर लिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से स्मैक बरामद हुई। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि युवक की पहचान सोनू पाल पुत्र राजपाल निवासी वैदिक नगर, रायवाला हाल निवासी सर्वानंद घाट, हरिद्वार के रूप में हुई है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार कब्जे में लेकर सीज कर दी है। टीम में एसओजी प्रभारी लखपत सिंह बुटोला, उपनिरीक्षक विकास शुक्ला, हेड कांस्टेबल योगेंद्र सिंह चौहान, कांस्टेबल पुष्कर रावत आदि शामिल रहे।

टिहरी जिले के मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में शातिर चोर बाइक के साथ पकड़ा गया

मुनिकीरेती थाना प्रभारी कमल सिंह भंडारी ने बताया कि बीती 30 जून को गोपाल अग्रवाल, निवासी गंगा स्थल, मुनिकीरेती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने अपनी बाइक कैलास गेट स्थित मद्रास कैफे के आगे खड़ी कर रखी थी। कुछ समय बाद वापस आकर देखा तो बाइक गायब मिली। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिली। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक समेत शातिर चोर को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। कैलास गेट चैकी प्रभारी अमित कुमार ने हत्थे चढ़े आरोपी की पहचान रोहित निश्चल पुत्र स्व. चंद्रभान निश्चल, निवासी मूल न्यू नंदपुरी कंकरखेड़ा, मेरठ, यूपी हाल निवासी रुड़की के रूप में कराई है।

मुनिकीरेती में गाजियाबाद के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज, बिना कोविड रिपोर्ट के पहुुंचे थे उत्तराखंड


मुनिकीरेती पुलिस ने बिना दस्तावेजों व बिना कोविड नेगेटिव रिपोर्ट घूम रहे गाजियाबाद के पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया हैं।

कोतवाल कमल सिंह भंडारी ने बताया कि तपोवन बैरियर पर चेकिंग के दौरान गाजियाबाद नम्बर के एक वाहन स्कार्पियो कार को रोका गया। कार सवार किसी के पास उत्तराखंड के स्मार्ट सिटी पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं था। साथ ही कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट भी नहीं थी। इस मामले में सभी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा वाहन को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।

कोतवाल ने आरोपियों की पहचान जगत सिंह पुत्र जगवीर सिंह, अरुण कुमार पुत्र राजेन्द्र प्रसाद, गौरव चैहान पुत्र रामचंद्र चैहान, प्रशान्त शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा, वैभव शर्मा पुत्र विनोद कुमार शर्मा सभी निवासी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रूप में कराई है।

ढालवाला में दो लाख रूपए की चरस के साथ दो अरेस्ट

एसओजी टीम टिहरी ने ढालवाला सुमन पार्क से दो लाख रूपये की चरस बरामद की है। एसओजी टीम ने दो लोगों को भी अरेस्ट किया है। चरस की मात्रा एसओजी टीम के अनुसार एक किलो 900 गा्रम बताई गई है।

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में टिहरी गढ़वाल में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने को अभियान जारी है। इसी क्रम में एसओजी की टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत स्थान सुमन पार्क ढालवाला से दो तस्करों को 1150 ग्राम व 750 ग्राम ( कुल 1900 ग्राम ) चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ थाना मुनिकीरेती में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसओजी प्रभारी व ढालवाला चैकी इचार्ज आशीष कुमार ने आरोपियों की पहचान 34 वर्षीय नंदपाल बिष्ट निवासी ग्राम ठांडी, पट्टी गाजना, तहसील धोत्री उत्तरकाशी और 27 वर्षीय कृष्ण चंद्र निवासी उडरी, पोस्ट उडरी तहसील डुंडा, उत्तरकाशी के रूप में कराई है। वहीं, पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, उबेदउल्ला, रामपाल तोमर मौजूद रहे।

नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट


तपोवन निवासी एक महिला ने मुनिकीरेती थाने में लिखित तहरीर दी। बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी का 18 वर्षीय युवक ने शारीरिक शोषण किया है, उनकी बेटी की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी अपने मोबाइल से बना लिए हैं।

तहरीर के आधार पर मुनिकीरेती पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सहित अन्य में मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट किया है। थाना प्रभारी आरके सकलानी ने आरोपी की पहचान शिवा पुत्र राकेश निवासी खारास्रोत मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल के रूप में कराई है। बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बताया कि वहीं, मामले की विवेचना महिला उप निरीक्षक रीना नेगी एवं चैकी प्रभारी तपोवन उपनिरीक्षक सुनील पंत को सौंपी गई है।

यूपी के लखीमपुर खीरी से चार युवतियां पहुंची ऋषिकेश, पुलिस ने किया यूपी पुलिस के सुपुर्द

लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश से मुनिकीरेती थाना क्षेत्र पहुंची चार लड़कियों को पुलिस ने एक होटल से बरामद किया है। चारों लड़कियों को पुलिस ने यूपी से पहुंची पुलिस के सुपुर्द किया है।

थाना प्रभारी राम किशोर सकलानी ने बताया कि उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के मोहल्ला हिदायतनगर की रहने वाली चार सहेलियां जो आर्य कन्या इंटर काॅलेज में पढ़ती हैं, इनके नाम बेबी जैनब (17 वर्ष) और रुखसार (20 वर्ष), बहादुरनगर निवासी अभिका गुप्ता (16 वर्ष) व निर्मलनगर निवासी कीर्ति (17 वर्ष) हैं। बीती सोमवार को चारों अपने घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, जिसके बाद वह घर ही नहीं लौटी।

यूपी पुलिस ने चारों लड़कियों को काफी खोजा। मगर, तलाश नहीं हो पाई। पुलिस जांच में सामने आया है कि चारों ने थरवरनगंज मोहल्ले में रेमंड शोरूम के पास चारों ने अपने कपड़े बदले थे। फिर वह एक रोडवेज बस से सीतापुर पहुंची। सीसीटीवी कैमरों में मिले फुटेज से यह प्रतीत हो रहा है कि चारों अकेले ही अपनी मर्जी से घर छोड़ कर गई हैं। एक छात्रा अपने घर से कुछ रुपये भी ले गई है। उनकी साइकिल रेमंड शोरूम के पास पाई मिली है।

चारों किशोरियों की लोकेशन ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग पर मुनीकीरेती थाना क्षेत्र के तपोवन में एक होटल में मिली। जिस पर पुलिस व एसओजी की टीम ने चारों छात्राओं को होटल से बरामद कर लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती आरके सकलानी ने बताया कि बुधवार को चारों किशोरियों को लखीमपुर खीरी से यहां पहुंची एसओजी टीम प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार के सुपुर्द कर दिया गया है।

मुनिकीरेती पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ युवक किया अरेस्ट

मुनिकीरेती पुलिस ने 4.5 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक शीशमझाड़ी का निवासी है, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुमन पार्क के पीछे से अरेस्ट किया है।

एसएसपी टिहरी के निर्देश पर मुनिकीरेती अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में ढालवाला सुमन पार्क के पीछे से मुखबिर की सूचना पर ढालवाला चैकी प्रभारी आशीष कुमार ने मारकंडे जयसवाल पुत्र उमेश जयसवाल निवासी ग्राम मोतीपुर भुवाल थाना भटनी जिला देवरिया उत्तर प्रदेश, हाल पता नैथानी का मकान गली नंबर 27 शीशम झाड़ी थाना मुनिकीरेती को अरेस्ट किया है।

चैकी प्रभारी के अनुसार 4.5 ग्राम अवैध स्मैक की अनुमानित कीमत करीब तीस हजार रूपए है। पुलिस टीम में रामपाल तोमर, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।