बिना मानचित्र स्वीकृति के अनाधिकृत निर्माण कर संचालित किये जा रहे रिजॉर्ट

प्रशासन ने तहसील ऋषिकेश क्षेत्र में चल रहे रिजॉर्ट की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने रायवाला स्थित रिजॉर्ट का निरीक्षण किया। बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाये गये रिजॉर्ट को पहले ही नोटिस दिये जा चुके हैं। उनसे दो सप्ताह के भीतर जबाव देने को कहा गया है।
शुक्रवार को एसडीएम एसएस नेगी ने तहसील ऋषिकेश के अंतर्गत संचालित किए जा रहे रिजॉर्ट्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन रिजॉर्ट्स में बिना मानचित्र स्वीकृति के अनाधिकृत निर्माण कर रिजॉर्ट संचालित पाया गया। उन्हें पहले ही एमडीडीए ने नोटिस भेज रखे हैं।
एसडीएम ने बताया कि स्वीकृत मानचित्र के विपरीत कार्य पाया जाने पर उन्हें सहायक अभियंता मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्र ऋषिकेश सेक्टर की ओर से नोटिस जारी किए गए हैं। निर्धारित अवधि के अंतर्गत संतोषजनक जवाब न दिए जाने या मानचित्र स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही न किए जाने की स्थिति में नियमानुसार सीलिंग या डिमोलिशन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रायवाला स्थित पॉम रिजॉर्ट, मिडवे रिजॉर्ट समेत अन्य रिजॉर्ट का निरीक्षण किया गया।

तहसील में गरजे कांग्रेस कार्यकर्ता, राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। वे नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार घंटों पूछताछ किए जाने नाराज हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया।
शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि जांच के नाम पर प्रवर्तन निदेशालय लगातार राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न कर रहा है। इसका हम विरोध करते हैं। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि सरकार सभी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि दिल्ली में पुलिस प्रशासन द्वारा जो कृत्य किया गया है, हम उसकी घोर निन्दा करते हैं। जिस तरह केन्द्र सरकार के इशारों पर प्रवर्तन निदेशालय व पुलिस विपक्ष की आवाज को दबाना चाहता है, उसे पूरा नहीं होने दिया जाएगा। मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश मिया, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, योगेश शर्मा, मनोज गुसाईं, चंदन सिंह पंवार, सरोज देवराडी, मधु जोशी, सावित्री देवी, उमा ओबराय, रामकुमार भतालिये, अभिनव मलिक, संजय कंसवाल, वीर विक्रम सिंह पुण्डीर, अशोक शर्मा, इमरान सैफी, मुकेश जाटव, मुकेश वत्स, अरुण जाटव मौजूद रहे ।

आप प्रत्याशी सहित 6 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से गुरुवार को भाजपा और आप प्रत्याशियों समेत छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। बाहरी लोगों को नामांकन स्थल से 100 मीटर दूर रखा गया।
गुरुवार को तहसील में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। पहला नामांकन पत्र उत्तराखंड जन एकता पार्टी के प्रत्याशी कनक धनाई ने दाखिल किया। दूसरा न्याय धर्म सभा पार्टी के प्रत्याशी संजय श्रीवास्तव, तीसरा भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल, चौथा अकाली दल (अ) के प्रत्याशी जगजीत सिंह जग्गा, पांचवा नामांकन पत्र निर्दलीय प्रत्याशी ऊषा रावत और छठवां नामांकन पत्र आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डा. राजे नेगी ने दाखिल किया।
रिटर्निंग अधिकारी अपूर्वा पांडेय ने बताया कि गुरुवार को निर्धारित समय अपराह्न 3 बजे तक छह नामांकन पत्र जमा हुए हैं। सभी नामांकन स्वीकार कर दिए हैं। नामांकन स्थल पर कोविड नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस मुस्तैद रही। तहसील के मेन गेट से प्रत्याशी के साथ नामांकन के लिए दो लोगों को अंदर जाने दिया। अन्य को बाहर कर दिया। नामांकन कक्ष के बाहर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।

अभी तक 42 नामांकन पत्र बिके
ऋषिकेश विधानसभा सीट के लिए अब तक 42 नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। सहायक रिटर्निंग ऑफिसर डा. अमृता शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मधू सूदन जेठूड़ी ने निर्दलीय प्रत्याशी बबली देवी के लिए, निर्दलीय अरविंद हटवाल, सपा प्रत्याशी कदम सिंह बालियान, अंकित सजवाण ने निर्दलीय प्रत्याशी शूरवीर सिंह सजवाण के लिए तीन सेट, निर्दलीय प्रत्याशी प्रबोध चंद डबराल और बसपा प्रत्याशी बृजमोहन भारद्वाज ने 2 सेट नामांकन पत्र खरीदे हैं।

विकास कार्य बनेंगे जीत का आधार-अग्रवाल
गुरुवार को नामांकन पत्र का एक और सेट जमा करने के बाद भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वह ऋषिकेश सीट पर तीन बार से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। क्षेत्र में विकास कार्य किए हैं, वही उनकी जीत का आधार बनेंगे। मालूम हो कि भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल पहले नामांकन कर चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने नामांकन का एक अतिरिक्त सेट जमा करवाया।

युवाओं को रोजगार देना होगी प्राथमिकता-नेगी
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी राजे नेगी ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, पार्किंग स्थल का निर्माण, श्यामपुर में खदरी फाटक से श्यामपुर पुलिस चौकी तक फ्लाईओवर, मेडिकल कॉलेज की स्थापना प्रमुख चुनावी मुद्दे हैं। जनता का समर्थन मिला तो मुद्दों को साकार करेंगे।

शहीदों के सपने साकार करेंगे-ऊषा
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी और भाजपा नेत्री ऊषा रावत ने गुरुवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने बताया कि शहीदों के सपनों के अनुरूप राज्य को आदर्श बनाने, प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनका चुनावी मुद्दा रहेगा।

देहरादून डीएम ने तहसील दिवस पर सुनी समस्याएं, निस्तारण का दिया आस्वासन

ऋषिकेश तहसील के सभागार में जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया।

जनसमस्याओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। तहसील दिवस में ऋषिकेश शहर, रायवाला, छिद्दरवाला, बापूग्राम, मीरानगर, श्यामपुर, रानीपोखरी आदि क्षेत्रों से पहुंचे फरियादियों ने शिकायत काउंटर पर लिखित रूप से समस्या दर्ज करायी। जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं पर सुनवाई के लिए बारी-बारी से फरियादियों को बुलाया। कृष्णानगर कॉलोनी आईडीपीएल के रवि कुमार ने कॉलोनी में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन शिफ्ट करने, पार्षद जगत सिंह नेगी एवं सरोजनी थपलियाल ने इंदिरानगर, नेहरूग्राम में सीवर लाइन बिछाने, वरिष्ठ नागरिक वेदप्रकाश धींगड़ा ने परिवार के उत्पीड़न से बचाने, मदन लाल ने पट्टे पर आवासीय भूमि उपलब्ध कराने, सत्यप्रसाद भट्ट ने गुमानीवाला कैनाल रोड का निर्माण, पार्षद शिवकुमार गौतम ने निराश्रित पशुओं से निजात दिलाने, नगर निगम की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के साथ वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग, गौरा देवी कन्या धन योजना, स्ट्रीट लाइट, अवैध कब्जों समेत कुल 55 शिकायतें आईं।

मौके पर एसडीएम अपूर्वा पांडेय, तहसीलदार डा. अमृता शर्मा, एसपी देहात स्वतंत्र कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

कोर्ट परिसर में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी, 4 गिरफ्तार

ऋषिकेश कोर्ट परिसर में हिंदू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी वाली पुस्तक बांटने पर पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है।

अधिवक्ता आरके जोशी ने बताया कि ऋषिकेश कोर्ट परिसर में एक युवक आया और निशुल्क पुस्तक बांटने लगा, उन्होंने भी इस पुस्तक को लिया और पढ़ने पर पता लगा कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। इस संबंध में अधिवक्ता ने उस युवक से पूछा कि इस पुस्तक के अंदर धार्मिक भावना आहत किया जा रहा है यह पुस्तक किस के निर्देश पर बांटी जा रही है। इस बात पर युवक ने तीन अन्य साथियों के नाम लिए।

इसके बाद अधिवक्ता ने उन तीनों लोगों को फोन पर बात कर मौके पर बुलाया। जब यह लोग मौके पर आए तो अधिवक्ता ने उनसे भी वही प्रश्न किया। अधिवक्ता के प्रश्न के जवाब में उक्त तीन लोगों ने भी देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को सही ठहराया। साथी फर्जी बाबा रामपाल के शिष्य होने की बात कही।

अधिवक्ता ने इस मामले में कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी है। वही सूचना पाकर पुलिस ने इन चारों लोगों को हिरासत में लिया और कोतवाली लेकर गई। पुलिस ने इन चारों के कब्जे से पुस्तके भी बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस देर रात चारों पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर सकती है।

मेयर अनिता ने 14वें वित्त आयोग व कुंभ मेला बजट से तीन करोड तीस लाख की पथ प्रकाश योजना का किया शिलान्यास

ऋषिकेश की सड़कें भी अब दूधिया रोशनी में नहाती दिखेंगी। मेयर अनिता ममगाईं ने शनिवार को 14वें वित्त आयोग व कुंभ मेला बजट से 3.30 करोड़ रुपए की योजना का शिलान्यास किया। कोयलघाटी पर किए गए शिलान्यास के बाद मेयर ने प्रेसवार्ता बुलाकर योजना की विस्तृत जानकारी दी।

प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि नीम करोली मंदिर से चंद्रभागा पुल और देहरादून रोड, तहसील रोड सहित आईएसबीटी परिसर के करीब छह किमी क्षेत्र में 330 विद्युत पोल लगाए जाने हैं। उक्त योजना के पूर्ण होते ही शहर की पथ प्रकाश व्यवस्था बेहद शानदार हो जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम आईडीपीएल से एम्स तक डिवाइडर का निर्माण करेगा। यह सभी कार्य आगामी महाकुंभ से पूर्व कर लिए जाएंगे। इसकी तैयारी निगम स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार रोड स्थित खाली भूखंड में कूड़े के पहाड़ को हटाने की कवायद भी नगर निगम ने प्रारंभ कर दी है। मेयर ने कहा कि नये वर्ष के आगाज के साथ ही शहर में विकास कार्यों की चमक दिखाई देने लगेगी।

महिला उत्पीड़न रोकने के लिए सेल का गठन
नगर निगम में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ बदसलूकी, अत्याचार, शोषण अथवा पुरुष सहकर्मी की ओर से अभद्रता करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए निगम में महिला सेल का गठन किया गया है। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल के मुताबिक महिला कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सेल का गठन किया गया है। इसमें सहायक नगर आयुक्त ऐलम दास, कर अधीक्षक निशात अंसारी, सफाई निरीक्षक सचिन रावत सदस्य बनाए गए हैं। निगम में एक स्क्रीनिंग कमेटी भी गठित की गई है। इस कमेटी का काम निगम में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों को चिह्नित करना है जो काम करने में अक्षम या लापरवाह हैं। कमेटी ऐसे कर्मचारियों को 50 वर्ष की आयु के बाद वीआरएस दिलाने की संस्तुति शासन को करेगा। इस कमेटी में सहायक नगर आयुक्त विनोद लाल, लेखाकार राजकुमार सिंह, विमलेश सेमवाल को शामिल किया गया है।