किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 17 मकान मालिकों का काटा चालान

कोतवाली पुलिस ने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर आईडीपीएल क्षेत्र के साईं विहार में 17 मकान मालिकों का चालान किया है। पुलिस ने इनपर एक लाख, सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सत्यापन होना बहुत आवश्यक है। इसी संदर्भ में सुबह छह बजे से आईडीपीएल चैकी क्षेत्र के साईं विहार कॉलोनी में सत्यापन अभियान चलाया गया।

कोतवाल ने बताया कि कुल किए गए सत्यापन- 312 हैं, इनमें 17 चालान है, इन पर एक लाख, सत्तर हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 63 मकान मालिकों के कटे चालान

सावधान! यदि आप मकान मालिक है, और आपने किरायदारों का सत्यापन अभी तक नहीं कराया है, तो पुलिस जल्द ही आपके घर पहुंचकर चालान कर सकती है। समय रहते किरायदारों का सत्यापन करवा लें। कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने आज 63 मकान मालिकों का सत्यापन न कराने पर छह लाख, तीस हजार रुपये का जुर्माना किया है।

कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धरपकड़ के लिए किरायेदारों के सत्यापन कराने व सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज श्यामपुर चैकी क्षेत्र के गुमानीवाला, मनसा देवी, रुषा फार्म, अमित ग्राम में सत्यापन किया गया। पुलिस की चार टीमों ने 326 सत्यापन किए। 63 ऐसे भी थे जो सत्यापन नहीं करवाना चाहते थे। उनका चालान कर छह लाख तीस हजार रूपये वसूल किए गए।