ट्रक चालक ने कॉलेज जा रही छात्रा को छेडा

श्री मंदिर इंटर कालेज के बाहर ट्रक खड़े रहने पर भड़के छात्र, पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

ऋषिकेश।

हरिद्वार मार्ग पर स्कूल जा रही छात्रा पर फब्ती करने के बाद हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए छात्रों ने आरोपी ट्रक चालक को पकड़कर उसकी धुनाई कर दी। साथ ही स्कूल के बाहर बेतरतीब खड़े ट्रकों के लेकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए छात्रों को देख ट्रकों के चालक और क्लीनर वहां से भाग खड़े हुए।
बुधवार सुबह सात बजे हरिद्वार रोड पर श्री भरत मंदिर इंटर कालेज में छात्र-छात्राएं स्कूल जा रहे थे।101

बताया जा रहा है कि स्कूल से कुछ पहले सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के चालक ने एक छात्रा पर फब्ती कस दी। छात्रा ने स्कूल आकर शिक्षकों से इसकी शिकायत की। इसी बीच छात्रों को इसकी भनक लग गई। देखते ही देखते स्कूल के छात्र बाहर दौड़ पड़े। छात्रों को अपनी ओर आता देख आरोपी ट्रक चालक भागने लगा। छात्रों ने उसे दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। हालांकि आरोपी ट्रक चालक वहां से किसी तरह बचकर भाग खड़ा हुआ। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने ट्रकों के ऊपर चढ़कर हंगामा काटा। छात्रों का गुस्सा देख वहां मौजूद अन्य ट्रकों के चालक और क्लीनर भाग खड़े हुए। छात्रों ने कालेज के बाहर बेतरतीब तरीके से ट्रक खड़े होने पर रोष जताया। कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर ट्रक चालक छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं। कई बार अश्लील इशारे भी करते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए क्षेत्र में पुलिस गश्त की मांग उठाई। कहा कि स्कूल शुरू होने और छुट्टी के समय पुलिसकर्मी स्कूल के बाहर तैनात रहें।
उधर, प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत का कहना है कि स्कूल के बाहर पुलिस कर्मियों की तैनाती जरूरी है। स्कूल के बाहर ट्रकों को खड़ा न होने दिया जाए। कहा कि जल्द सीओ से मिलकर इस संबंध में वार्ता की जाएगी।