बंद घर से चोरी के आरोप में पुलिस ने किया एक को गिरफ्तार


शांतिनगर में एक बंद मकान से आभूषण चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक शांतिनगर, ऋषिकेश निवासी विजयपाल पुत्र श्यामलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके बंद मकान से चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। साथ ही सर्विलांस की मदद भी ली गई। मुखबिर की सूचना पर बुधवार को एआरटीओ ऑफिस के पास एक आरोपी को पकड़ा। उसके पास से चोरी किए चांदी के आभूषण बरामद हुए। कोतवाली के एसएसआई डीपी काला ने बताया आरोपी की पहचान अंकित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी इंदिरानगर, थाना वंसत विहार,देहरादून के रूप में हुई है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल योगेंद्र दत्त, कांस्टेबल सचिन राणा, युवराज शामिल रहे।

एक ही रात में चार दुकानों के ताले टूटे

डोईवाला।
पुलिस के अनुसार कान्हरवाला में थानो मार्ग पर सुशील ममगाईं की टेलीकॉम शॉप है। रविवार सुबह पर दुकान खोलने पहुंचे, तो शटर आधा खुला मिला। दुकान के ताले भी टूटे हुए थे। अंदर सामान बिखरी पड़ा था। चोर दुकान से 30 मोबाइल फोन और 15 हजार रुपये चुरा ले गए।

115

सुशील ममगाईं ने बताया कि उन्हें करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं चोरों ने पड़ोस में शेर सिंह चौहान के चौहान प्रोविजन स्टोर के भी ताले तोड़े। चोर गल्ले में रखे छह हजार रुपये चुरा ले गए। इसके अलावा चोरों ने दो अन्य दुकानों को भी निशाना बताया। यहां के शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए।
कान्हरवाला के प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी का कहना है कि क्षेत्र में एक ही रात में चार दुकानों में चोरी की वारदात से लोगों में दहशत है। उन्होंने इलाके में रह रे बाहरी लोगों के सत्यापन की मांग उठाई। साथ ही कहा कि पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाए। उन्होंने बताया कि पांच सितंबर की रात चोरों ने जगत सिंह रावत की सेटरिंग की 150 लोहे की प्लेटें और गार्डर चोरी कर लिए थे। इसका खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है। उन्होंने पुलिस से चोरी का खुलासा जल्द करने की मांग उठाई है। उधर, डोईवाला कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने बताया कि चोरी के मामलों की जांच चल रही है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।