ऋषिकेशः परिजनों के साथ उम्मीदवारों ने बिताया समय


विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों को फुरसत मिली, तो उन्होंने परिजनों के साथ सुकुन के पल बिताए। ऋषिकेश विधानसभा की बात करें तो विधानसभा अध्यक्ष व ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने पूरे दिन परिवार के सदस्यों के साथ समय बिताया, बच्चों के बीच रहकर बातें की और कार्यकर्ताओं के साथ भी मतदान के बूथ प्रतिशत को लेकर चर्चा की।

वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने भी खिलखिलाती धूप में छत पर बैठकर सारा दिन परिवार के सदस्यों के साथ बातें की। छत पर ही रहकर नाश्ता और दिन का भोजन चखा।

इसी तरह पहली बार अपना चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी से उम्मीदवार डा. राजे सिंह नेगी ने भी परिवार के सदस्यों के साथ पूरा दिन बिताया और मतदान को लेकर वार्ता की।

सोमवार को ऋषिकेश विस के लिए 1,67,924 मतदाता चुनेंगे अपना विधायक


सोमवार को ऋषिकेश विस के लिए 1,67,924 मतदाता विधायक चुनने जा रहे है। इनमें पुरुष मतदाता 87,452 और महिला मतदाता 80,468 हैं। ऐसे में सभी 12 प्रत्याशी अपने-अपने स्तर से आज पूरी ऐड़ी-चोटी का जोर लगाने में जुटे हुए है। राजनीतिक विशेषज्ञों का यह मानना है कि मतदान से एक दिन पूर्व का समय उम्मीदवारों के लिए काफी अहम होता है। यह दिन बता देता है कि मतदाता का मूड क्या है। चुनावी मैदान में राजनीतिक दलों सहित कुल 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। ऋषिकेश विधानसभा में कुल 92 मतदान केंद्र बनाए गए है।

उत्तराखंडः मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा के साथ पुलिसकर्मी तैनात

उत्तराखंड में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए पुलिस तैयार है। विभिन्न जिलों में 145 संभावित विवाद वाले मतदान केंद्रों पर विशेष सुरक्षा के साथ ही सीसीटीवी की निगरानी में रहेंगे। राज्य में 8624 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए करीब 50 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

विवाद वाले केंद्रों में वायरलैस व मोबाइल नेटवर्क के जरिए पल-पल की जानकारी ली जाएगी। इनमें एक-एक सेक्शन फोर्स भी तैनात रहेगा। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए 110 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 26 कंपनी पीएसी, राज्य से 4604 व दूसरे राज्यों से 13200 होमगार्ड जवान, 4178 पीआरडी और 26 कंपनी वन रक्षकों की सुरक्षा में तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि विवाद वाले सबसे सबसे मतदान केंद्र हरिद्वार में 51, देहरादून में 40, नैनीताल में 20, यूएसनगर में 17, अल्मोड़ा में 14, पौड़ी में दो और रुद्रप्रयाग में एक शामिल हैं। इन सभी केंद्रों पर 11 कंपनी अतिरिक्त फोर्स की तैनाती रिजर्व के तौर पर की गई है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल से सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने को लगाया जा सकें। उत्तराखंड में 145 स्पेशल ट्रबल वाले मतदान केंद्र चिह्नित किए गए हैं । हालांकि इन सभी में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है। लेकिन एहतियात के तौर पर वहां अन्य मतदान केंद्रों से ज्यादा फोर्स की तैनाती की गई है। शांति और निष्पक्ष मतदान के लिए वहां सभी राजनीतिक दलों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी पूरी तरह से पुलिस प्रशासन ने संपर्क कर लिया है।

मतदान की तैयारियां हुई पूरी, सभी 13 जिलों में सुरक्षा के पुख्ता हुए इंतजाम


उत्तराखंड में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। आयुक्त ने राज्य के सभी 13 जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिया है। जहां राजधानी देहरादून में चुनाव के लिए 23 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, यूकेडी, बसपा और सपा के साथ ही कई राजनीतिक दलों के 632 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। जिसमें 155 प्रत्याशी निर्दलीय अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

देहरादून के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया है कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जहां देहरादून समेत सभी जिलों के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है और चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल भी तैनात हो चुकी है। वहीं इस चुनाव में पहली बार सखी पोलिंग बूथ बनाए बनाए गए हैं।

राज्य में पहली बार चुनाव के लिए बर्फबारी वाले इलाकों में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने 24 घंटे पहले ही चुनाव आयोग से परमिशन ले ली है। आपको बता दें दूरस्थ इलाकों के लिए 1442 पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। वहीं 262 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां मतदान के लिए लगभग 5 किलोमीटर तक पैदल परेड करनी पड़ेगी।

पहली बार सखी पोलिंग बूथ
राज्य में पहली बार महिलाओं की मतदान के लिए 101 सखी पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस केंद्रों पर केवल महिला वोटर्स ही मतदान कर सकेंगी और सभी अधिकारी और कर्मचारी भी महिलाएं ही होंगी। इसमें महिलाओं के मतदान के लिए अलग से व्यवस्थाएं कराई जा रही है। आपको बता दें उत्तराखंड में 3932995 महिला मतदाता हैं। जिसमें 2602 सर्विस महिला मतदाता हैं।

अन्य प्रत्याशी पर लगा कांग्रेस प्रत्याशी की छवि धूमिल करने का आरोप


कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने ऋषिकेश विधानसभा के अन्य प्रत्याशी जगजीत सिंह जग्गा पर भ्रमित प्रचार कर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रत्याशी ने ऋषिकेश कोतवाली सहित चुनाव आयोग में भी शिकायत दर्ज कराई है।

उन्होंने जगजीत सिंह जग्गा पर भाजपा प्रत्याशी का डमी प्रत्याशी होने का आरोप लगाया है।

सपा का उत्तराखंड में प्रदर्शन बेहतर रहेगा-राजेन्द्र चौधरी

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि उत्तराखंड में सपा अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं, उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनना तय है। उन्होंने राज्य गठन के बाद भी उत्तराखंड में व्याप्त समस्याओं पर चिंता जताई।
शनिवार को पत्रकारवार्ता में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस-भाजपा बीते 21 सालों में समस्याओं का निदान नहीं कर पाई हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवहन के क्षेत्र में दूरस्त क्षेत्र आज भी समस्याओं से परेशान है। समाजवादी पार्टी को उत्तराखंड में और मजबूत किया जाएगा, ताकि उनके अधिक से अधिक विधायक जीतकर विधानसभा पहुंच सकें। उन्होंने राज्य में तेजी से हो रहे पलायन पर चिंता जताई। कहा कि सपा ने इसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया है। उन्होंने सपा प्रत्याशी कदम सिंह वालियान को वोट देने की अपील की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस एन सचान, आभा बड़थ्वाल, रमेश चन्द्र गौड़, प्रदेश सचिव एडवोकेट अतुल यादव, वरिष्ठ एडवोकेट शीशराम कंसवाल, अतुल शर्मा, राजपाल यादव, सरदार गोविन्द सिंह, राजेश रावत, प्रीतम सिंह, एसके राय उपस्थित रहे।

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में रैली निकालकर दिया एकता का परिचय

विधानसभा ऋषिकेश में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस ने अपना शक्ति प्रदर्शन अभियान में उमड़े जन सैलाब हजारों की संख्या से जयराम आश्रम ऋषिकेश से शुरू होता हुआ तिलक रोड, हीरालाल मार्ग, लक्ष्मण झूला मार्ग, क्षेत्र रोड व त्रिवेणी घाट से होते हुए जयराम आश्रम के कांग्रेस कार्यालय तक पहुंचा।
कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला का स्वागत करने के लिए अलग-अलग जगह पर लोग एकजुट खड़े रहे, अपने प्रत्याशी को आता देख उन्होंने पुष्प वर्षा कर और मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया सभी ने उनको चुनाव की शुभकामनाएं दी और उनको वोट देने की बात कही।
जयेंद्र रमोला अपने महा जनसंपर्क अभियान में उमड़ा जनसैलाब देखकर भावुक हो उठे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने जो विश्वास कांग्रेस पर जताया है वह व्यर्थ नहीं जाएगा वह उनके विश्वास पर खरा उतरेंगे।
कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेन्द्र रमोला ने कहा कि ये जनसैलाब ऋषिकेश में परिवर्तन के लिए उमड़ा है ऋषिकेश की जनता क्षेत्रीय विधायक द्वारा विकास कार्य न किए जाने से परेशान हैं विधायक ने सिर्फ क्षेत्र की जनता से झूठे वादे किए हैं स्वास्थ्य, शिक्षा ,रोजगार के क्षेत्र में स्थानीय विधायक द्वारा कुछ भी कार्य नहीं किए हैं जिससे जनता अब उनको पसंद नहीं कर रही है और उनको सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार है।
रमोला ने कहा ऋषिकेश कांग्रेस ने विधानसभा ऋषिकेश के विभिन्न वर्गों संगठनों से ष्आपकी आवाज हमारी प्रतिज्ञा ष्अभियान के तहत घोषणा पत्र के लिए सुझाव मांगे उन्हीं सुझाव को रमोला ने अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है जैसे रोजगार हेतु मिनी आईटी पार्क की स्थापना, ऋषिकेश में शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं के लिए तकनीकी शिक्षा उच्च शिक्षा के संस्थान की स्थापना, बालिकाओं के लिए महाविद्यालय की स्थापना, ऋषिकेश में पार्किंग की बड़ी समस्या है जिसको देखते हुए मल्टीप्लेक्स पार्किंग की स्थापना, ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ नियंत्रण की योजना, शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण के लिए कार्य अन्य विभिन्न प्रतिज्ञा है हमने अपने घोषणा पत्र में रखी है।
नरेंद्रसिंह बिंद्रा ने बताया कि आज का जनसैलाब कांग्रेस की विजय को दर्शाता है प्रदेश में बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है और ऋषिकेश में परिवर्तन तय है, बिंद्रा ने ऋषिकेश कि जीत सुनिश्चित है ,परिवर्तन और विकास तय है, नारे के साथ ऋषिकेश में जयेन्द्र रमोला की जीत का नारा दिया।
जनसंपर्क में काँग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शूरवीर सिंह सजवान, हर्षवर्धन शर्मा, जगमोहन सकलानी, बचन पोखरियाल, दीप शर्मा, सुधीर राय, संजय गुप्ता, ललित मोहन मिश्रा, रवि जैन, महेश सूद, राम कुमार सेंगर, जितेन्द्र पाल पाठी आदि लोग उपस्थित रहें।

प्रचार के अंतिम दिन प्रेमचन्द अग्रवाल ने कराया शक्ति का अहसास

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। शनिवार को रायवाला, हरिपुर कला, छिदरवाला, श्यामपुर और ऋषिकेश शहर में व्यापक जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग कर प्रेमचंद अग्रवाल की जीत को सुनिश्चित किया।
जनसंपर्क के दौरान अग्रवाल ने कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार द्वारा ऋषिकेश में 5 वर्षों से किया गया विकास है और तरफ दूसरी कांग्रेस के भू माफिया चुनाव मैदान में खड़े हैं, जिन्होंने जीवन पर्यंत जनता को सताने का कार्य किया है। निर्णय जनता को लेना है कि ऋषिकेश को भू माफियाओं के हाथों में सौंपना है या विकासवादी सोच रखने वाले लोगों के हाथों में।
जनसंपर्क के दौरान उमड़े भारी जन सैलाब के दौरान अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी धन बल और नशे के कारोबार के आधार पर जनता को खरीदना चाहते हैं,। युवाओं को बर्बाद कर रहे है, जिसे ऋषिकेश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी, जनता सब जानती है।
अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार द्वारा अनेक परियोजना संचालित की गई है जिससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश सरकार ने ऋषिकेश के समग्र विकास के लिए कार्य किया वहीं केंद्र सरकार ने ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना, ऑल वेदर रोड राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास यह सब कार्य धरातल पर हुए हैं। अब निर्णय जनता को लेना है। कि वहां ऋषिकेश का भाग्य विधाता राष्ट्रवादी एवं विकासवादी सोच रखने वाले भाजपा को विजयी बनाती है या फिर भू माफियाओं को।
अग्रवाल ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा में एक हजार करोड़ से अधिक के कार्य हुए हैं। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में मोटर मार्गों का जाल बिछा हुआ है, लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिली है। 150 करोड़ की लागत से अधिक पेयजल योजनाओं के कार्य संचालित हो रहे हैं, 160 करोड़ से अधिक नमामि गंगे के कार्य हुए हैं, गंगा की स्वच्छता व कोरोना काल के दौरान जनता के बीच में रहकर जनता का सहयोग किया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए जनता का हित सर्वाेपरि है और वह हमेशा इस कार्य को करते रहेंगे, अग्रवाल ने कहा है कि जिस प्रकार से ऋषिकेश की जनता का उत्सव व सहयोग मिल रहा है इससे स्पष्ट है वह भारी अंतर से विजयी होंगे।
जनसंपर्क के दौरान विभिन्न स्थानों पर ऋषिकेश के प्रभारी दिगंबर सिंह नेगी, संदीप गुप्ता, ज्योति सजवान, सरोज डिमरी कपिल गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य सुरेश कंडवाल, अध्यक्ष दिनेश सती, वीरभद्र के मंडल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, श्यामपुर के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, महामंत्री सुमित पवार, जयंत किशोर, रवि शर्मा, सुंदरी कंडवाल भूपेंद्र रावत, विपिन सक्सेना, प्रिंस रावत, नरेंद्र सिंह रावत, राम बहादुर छेत्री सहित विविध मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, पार्षद एवं प्रधान गण उपस्थित रहे।

पूर्व प्रधान ने भाजपा को कहा अलविदा, कांग्रेस की सदस्यता ली

ग्राम सभा वीरपुर खुर्द के पूर्व प्रधान गिरीश चंद्र ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस विधायक प्रत्याशी जयेंद्र रमोला के समर्थन में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान उन्होंने बताया कि भाजपा से नाखुश होकर पूर्व प्रधान गिरीश चंद ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस प्रत्याशी जयेंद्र रमोला ने पूर्व प्रधान गिरीश चंद और उनके समर्थकों को मालाएं पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई, कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में परिवर्तन निश्चित है। रमोला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है सभी वर्गों सभी संगठनों के लोग उनसे जुड़ रहे हैं और कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की रीती नीतियों से प्रभावित होकर अन्य दलों के लोग कांग्रेस परिवार में शामिल हो रहे हैं।
पूर्व प्रधान गिरीश चंद ने कहा कि विधानसभा ऋषिकेश में भाजपा के कार्यकर्ताओं की स्थिति दयनीय है स्थानीय विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया जाता, 15 साल से राज कर रहे हैं विधायक को सत्ता से बाहर फेंकने के लिए क्षेत्र की जनता तैयार है। ग्रामीण क्षेत्र खासकर वीरपुर खुर्द के साथ स्थानीय विधायक द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया है। पूर्व प्रधान ने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल होना गर्व की बात कही है। उन्होंने अपने समर्थकों से आगामी विधानसभा चुनाव में जयेंद्र रमोला को जीतने के लिए कमर कस कर मेहनत करने के लिए आह्वान किया है।

भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल ने जनसम्पर्क कर मांगे वोट

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा के गुमानीवाला, खांडगांव, मुर्गी फार्म, विनोद विहार, हिमालयन विद्यापीठ लक्कड़ घाट आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर क्षेत्र में किए गए विकास और राष्ट्रहित में मतदान करने की बात कही।
जनसंपर्क के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में मिल रहे भारी समर्थन से उत्साहित होकर अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने विगत 5 वर्षों में ऋषिकेश विधानसभा में अभूतपूर्व विकास किया और विकास के बल पर ही वह जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने हमेशा विकास के साथ-साथ जनता के सुख दुख में सहभागी होकर एक आम कार्यकर्ता की तरह काम किया। विगत 5 वर्षों में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास किया और इसी का परिणाम है कि आज ऋषिकेश की जनता पूर्ण रूप से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिए तैयार है।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, गणेश रावत, दिनेश पयाल, मानवेंद्र कंडारी, रवि शर्मा, गौतम राणा, अमित कुमार, सुरेश कंडियाल, अध्यक्ष अरविंद चौधरी, सुंदरी कंडवाल, पार्षद बिजेंदर मोगा, पार्षद विपिन पंत, पार्षद वीरेंद्र रमोला, निर्मला उनियाल, उषा चौहान दिनेश शर्मा रविंदर शर्मा विजय शुक्ला मायाघले आदि लोग उपस्थित रहे।