शहरी विकास मंत्री चारधाम यात्रा मार्गों के निकायों की समीक्षा करेंगे

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल सोमवार को चार धाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले निकायों की समीक्षा बैठक करेंगे।

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि चार धाम यात्रा प्रारंभ हो चुकी है, ऐसे में यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले निकायों की समीक्षा बैठक सोमवार को बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान निकाय में कार्यरत सफाई कार्मिको की संख्या, सफाई कार्य हेतु लगाये गये अतिरिक्त कार्मिकों की संख्या, ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन की स्थिति, भूमि की उपलब्धता, स्थापित Material Recovery Facility की संख्या, कम्पोस्ट पिट की संख्या, कॉम्पेक्टर की संख्या, कूड़ा परिवहन हेतु वाहनो की संख्या की जानकारी ली जाएगी

मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि सार्वजनिक शौचालयों की संख्या व रख-रखाव की स्थिति, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, वैकल्पिक पार्किंग हेतु चिन्हित स्थानों की संख्या, मुख्य मार्गों में सफाई की व्यवस्था, श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था, स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था, आवारा पशुओं की व्यवस्था, श्रद्धालुओं हेतु कन्ट्रोल रूम व Quick Response Team की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था सिंगल युज प्लास्टिक के प्रतिबन्ध, कूड़ेदान के प्रयोग से सम्बन्धित संदेशों का प्रचार-प्रसार की समीक्षा की जाएगी।

वित्त मंत्री ने दी संविदा से पर्यावरण मित्रों के प्रोत्साहन राशि के लिए वित्तीय स्वीकृति

वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने शहरी विकास विभाग के अंतर्गत 102 नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्र (संविदा, आउट सोर्स) को प्रोत्साहन राशि के रूप में 20 लाख रुपए की धनराशि देने की स्वीकृति प्रदान की है। अब जल्द ही स्वीकृत धनराशि अवमुक्त होगी।

वित्त व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण मित्र हमारे समाज का अभिन्न अंग है, इनके बिना साफ व स्वच्छ समाज की कल्पना अधूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्रों में भी संविदा व आउटसोर्स कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इसी संबंध में संविदा व आउटसोर्स से प्रदेश के 102 नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों के लिए 20 लाख रुपए की प्रोत्साहन धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि इसमें अधिकतम दो हजार रुपए प्रति कर्मचारियों को दिया जाएगा।

प्रदेश के अलाव की स्थिति जानने को मंत्री डा. अग्रवाल ने पालिकाओं के अध्यक्षों से की फोन पर वार्ता

शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्य के विभिन्न निकायाध्यक्षों से फोन कर स्वच्छता सर्वेक्षण.2023 की तैयारियों को लेकर वार्ता की। साथ ही इसके लिए अभी से जुटने के लिए प्रेरित किया। वहीं, अन्य निकायाध्यक्षों से निकाय क्षेत्र में रैन बसेरों तथा अलाव की स्थिति भी जानी।

शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने दूरभाष पर अधिकांश निकायाध्यक्षों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य को स्वच्छता सर्वेक्षण में छह पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कई निकाय ऐसे हैं, जो इस पुरस्कार के हकदार हैं। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के लिए अभी से तैयारियों में लगने के लिए गढ़वाल और कुमायूं मंडल के विभिन्न नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों के अध्यक्षों को प्रेरित किया।

वहींए मंत्री डा. अग्रवाल ने वार्ता के दौरान निकायाध्यक्षों से उनके निकाय क्षेत्रों में रैनबसेरों की स्थिति जानी। उन्होंने कहा कि खुले आसमान के नीचे कोई रात न गुजारे, इसका ध्यान रखना जरूरी है। मंत्री डाण् अग्रवाल ने रैनबसेरों की संख्या आवश्यकतानुसार बढ़ाने पर जोर दिया।

जबकि शीतलहर को देखते हुए अलाव निकाय क्षेत्र के हर मुख्य चैराहो, संपर्क मार्गों, सार्वजनिक स्थलो जैसे बस व रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अलाव की संख्या को भी आवश्यकतानुसार बढ़ाये जाने के लिए सभी निकायाध्यक्षों को कहा है।