एक जनपद दो उत्पाद योजना का शासनादेश जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखण्ड में “एक जनपद दो उत्पाद” (वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रोडक्ट्स) योजना संबंधी शासनादेश जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री की विशेष प्राथमिकता के आधार पर राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत बाजार में मांग के अनुरूप कौशल विकास, डिजाइन विकास, रॉ मैटेरियल के ज़रिए नई तकनीक के आधार पर प्रत्येक जिले में दो उत्पादों का विकास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस योजना पर लागू करने के पीछे उद्देश्य उत्तराखण्ड के सभी 13 जिलों में वहां के स्थानीय उत्पादों को पहचान के अनुरूप परंपरागत तथा शिल्प उद्योग का विकास करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि “वन डिस्ट्रिक्ट टू प्रॉडक्ट्स” से स्थानीय काश्तकारों एवं शिल्पकारों को जहां एक ओर स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे वहीं दूसरी ओर हर जिले में स्थानीय उत्पाद की विश्वस्तरीय पहचान बन सकेगी।
सचिव अमित नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्मोड़ा में ट्वीड एवं बाल मिठाई, बागेश्वर में ताम्र शिल्प उत्पाद एवं मंडवा बिस्किट, चंपावत में लौह शिल्प उत्पाद एवं हाथ से बने उत्पाद, चमोली में हथकरघा-हस्तशिल्प उत्पाद तथा एरोमेटिक हर्बल प्रोडक्ट को एमएसएमई विभाग द्वारा एक जिला दो उत्पाद के तहत चिन्हित किया गया है। सचिव ने बताया कि देहरादून में बेकरी उत्पाद एवं मशरूम उत्पादन, हरिद्वार में जगरी एवं शहद उत्पाद, नैनीताल में ऐपण कला एवं कैंडल क्राफ्ट, पिथौरागढ़ में ऊन के उत्पाद एवं मुनस्यारी राजमा को इस योजना के तहत चिन्हित किया गया है। इसी प्रकार पौड़ी जिले में हर्बल उत्पाद एवं लकड़ी के फर्नीचर संबंधित उत्पाद, रुद्रप्रयाग में मंदिर कलाकृति हस्तशिल्प एवं प्रसाद सम्बंधी उत्पादों, टिहरी जिले में नेचुरल फाइबर प्रोडक्ट्स एवं टिहरी नथ, ऊधम सिंह नगर में मेंथा आयल एवं मूँज ग्रास प्रोडक्ट, उत्तरकाशी में ऊन हस्तशिल्प एवं एप्पल बेस्ड प्रोडक्ट को इस योजना के तहत चयनित किया गया है।

विशेषज्ञों के 25 सदस्यों का दल चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों की खोज करेगा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास से चारधाम के पुराने मार्गों को खोजने के लिए 25 सदस्यों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (यूटीडीबी) ने ट्रैक द हिमालय के साथ मिलकर यह अभियान शुरू किया है। इसके तहत विशेषज्ञों के 25 सदस्यों का दल चारधाम ट्रैक पर पुराने मार्गों को खोजने के लिए 1200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करेगा। दल द्वारा यह अभियान लगभग 50 दिनों तक चलाया जायेगा। दल पुराने चार धाम और शीतकालीन चार धाम मार्ग को खोजने का काम करेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रेकर्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह गर्व का क्षण है कि हमारे पास उत्तराखंड की पुरानी पगडंडियों का पता लगाने के लिए एक युवा बल है। यह पहल हमारी सदियों पुरानी विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। इस अभियान से उत्तराखंड में साहसिक खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अभियान पर्यावरण जागरूकता फैलाने, होमस्टे, स्थानीय संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने में भी सहायक सिद्ध होगा।
इस अवसर पर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, अपर सचिव युगल किशोर पंत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर निदेशक विवेक सिंह चौहान, अपर निदेशक पूनम चंद मौजूद थे।

त्योहारों के दौरान दोपहिया वाहनों की बाज़ारों में आवाजाही जारी रहेगी

पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल को ऋषिकेश नगर में बाज़ारों में लग रहे बैरिकेट हटाने के सम्बंध में आज नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल महामंत्री प्रतीक कालिया की अध्यक्षता में मिला और ज्ञापन दिया। 

बैठक में दीपावली को मद्देनज़र रखते हुए ट्रैफ़िक प्लान कुछ ऐसे बनाने पर भी चर्चा हुई। जिससे व्यापारी और नगरवासियों को किसी भी तरह की दिक़्क़त का सामना ना करना पड़े। 

जिस पर पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा व्यापार मंडल के साथ बैठक घाट रोड चोकी में बुलाई गयी। जिसमें दीपावली पर्व के चलते 01 नवंबर से 04 नवंबर तक बाज़ार के मुख्य मार्गों पर पार्किंग चिन्हित की गयी एवं यातायात की समस्याओं को दूर करने के दोपहिया वाहनो की आवाजाही ना रोकने पर सहमति बनी और दिवाली तक चौपहिया वाहनो के लिए चंद्रभागा पुल के नीचे एक अतिरिक्त पार्किंग भी शुरू की जाएगी। ऐसे में घाट रोड व्यापार सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा एवं मुकर्जी मार्ग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक वर्मा भी मौजूद रहे। 

इस मौके पर संजय व्यास, श्रवण जैन, प्रदीप कोहली, मोतीराम टुतेजा, अशोक थापा, नीरज शहरावत, राकेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

प्रतीत नगर में 15 लाख की विधायक निधि से बनेगी आंतरिक सड़कें

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र प्रतीत नगर में विस अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान रायवाला क्षेत्र मे आंतरिक मोटर मार्गो के निर्माण के लिए विधायक निधि से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की जबकि विधायक निधि से ही क्षेत्र में 50 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी।

     प्रतीत नगर स्थित एक स्थानीय वेडिंग पॉइंट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्री अग्रवाल ने कहा है कि ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्येक क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा है कि रायवाला में आंतरिक मोटर मार्गो के लिए लोक निर्माण विभाग एवं एमडीडीए के माध्यम से करोड़ों रुपए की लागत से मोटर मार्ग निर्माण किए गए हैं सड़कों का जाल बिछा हुआ है जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है।

      उन्होंने कहा है कि शुद्ध पेयजल आपूर्ति, के लिए करोड़ों रुपए की योजनाएं संचालित की जा रही है प्रत्येक परिवार के लिए 1 रुपए में पेयजल कनेक्शन और भविष्य में पर्याप्त मात्रा में पेयजल प्राप्त होगा । विद्युत व्यवस्था को लेकर भी ऋषिकेश विधानसभा सहित रायवाला में कार्य किए गए हैं जिससे लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिली है जबकि बंचिंग केबल के माध्यम से स्थानीय लोगों को सुविधा हो रही है तथा विद्युत लाइनों से होने वाले खतरे से भी निजात मिलेगी ।

    कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जो ऋषिकेश विधानसभा में सतत लक्ष्य की ओर अग्रसर है उन्होंने अपने संबोधन में कहा है कि चुनाव का समय नजदीक आते ही लोग तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं परंतु उन्होंने हमेशा विकास को महत्व दिया है और विकासवादी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

     इस अवसर पर श्यामपुर मंडल के अध्यक्ष गणेश रावत ने कहा है कि प्रदेश सरकार सहित ऋषिकेश विधानसभा में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। उन्होंने  विकास का श्रेय स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को दिया ।उन्होंने कहा है कि श्री अग्रवाल ने हमेशा जनता के लिए समर्पित भाव से कार्य किया है। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने स्पीकर को विकास कार्य कराने को लेकर सम्मानित भी किया।

      कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, रायवाला के प्रधान सागर गिरी, उप प्रधान प्रतीत नगर अंजना चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्योति जुगलान, कृष्णा जोशी, सतपाल सैनी, राम बहादुर क्षेत्री, बबीता कमल कुमार, सरदार बलविंदर सिंह, चंद्रकांता बेलवाल, मोहन कंडवाल, टीका राम जोशी,  मुकेश नेगी, सुरेंद्र नेगी, आशीष उनियाल, ज्योति देवरानी, दुलारी देवी, रूपा असवाल, गोपाल रावत आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजेश जुगलान ने किया।

जर्जर होते सामुदायिक केन्द्रों, आंगनबाड़ी व स्कूलों को किया जाए संरक्षित 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र के सर्वहारा नगर वार्ड में सामुदायिक भवन जिसमें आंगनबाड़ी चलती है उस भवन पर कई वर्षों से रंग रौगन नहीं होने के कारण उस भवन की स्थिति ख़राब हो रही थी जिसके खिड़की दरवाज़े सब ख़राब होने लगे थे मैंने इस वर्ष अपने जन्मदिवस के मौक़े पर सामुदायिक भवन को रंग करवाकर ठीक करवाया व सभी से आग्रह करता हूँ हर सक्षम व्यक्ति या सामाजिक व राजनीतिक व्यक्ति अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने आस पास के क्षेत्रों ऐसे सरकारी स्कूलों, सामुदायिक भवनों व आंगनबाड़ी केन्द्रों जिनकी कोई देते रेख ना हो पा रही हो या ख़राब स्थिति में हों उनको अपने जन्मदिवस पर ठीक करवायें ताकि समाज के इन संस्थानों को हम मिलकर संरक्षित कर सकें क्योंकि ये वे संस्थान हैं।

जहॉं गरीब बच्चों का भविष्य संवारा जाता है साथ सामुदायिक केन्द्र होने से गरीब परिवार के लोगों के साथ साथ आमजन को भी उसकी सुविधाओं का लाभ मिलता है।

रमोला ने बताया कि कल सांय जन्मदिवस के मौक़े पर इस आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को पाठ्य सामग्री भी वितरण की जायेगी और मैं हर वर्ष इस तरह के सार्वजनिक संस्थानों को अपने जन्मदिन के मौक़े पर रखरखाव करने का कार्य करता रहूँगा। 

कांग्रेस नेत्री चन्द्रकान्ता जोशी ने कहा कि बहुत समय से इस भवन की स्थिति जर्जर हो रही थी जबकि यहॉं पर आंगनबाड़ी केन्द्र भी है जिसमें लगभग एक दर्जन से अधिक बच्चे पढ़ते हैं परन्तु यहाँ बिजली ना होने से भी बड़ी दिक़्क़त होती है कई वर्षों से पुताई ना होने से दीवारें व दरवाज़े भी ख़राब होने लगी थी परन्तु आज भाई जयेन्द्र रमोला ने अपने जन्मदिन के मौक़े पर इस सामुदायिक केन्द्र को ठीक करवाया जिसके हम सभी सर्वहारा नगर क्षेत्र के लोग उनका आभार व्यक्त करते हैं ।

मौक़े पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता,राम गुप्ता, रामबदन साहनी, चंद्रकांता जोशी, गंगा यादव, विद्यावती, कैलाशी देवी, कांति यादव, सुमन, मधु, पूनम, कमला देवी, सावित्री, निक्की, नीलम, नविता, शीतल कुमारी, कमला जाटव, अनिता, मुकुल यादव आदि मौजूद थे।

माता मंगला ने सीएम को 5 करोड़ रुपये की धनराशि आपदा पीड़ितों के लिए दी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हंस फाउण्डेशन की ओर से माता मंगला ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिये 5 करोड़ की धनराशि प्रदान की। रविवार को मुख्यमंत्री आवास में वेबिनार के माध्यम से मुख्यमंत्री से वार्ता कर माता मंगला ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिये मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि आपदा के इस संकट काल में पीड़ितों की मदद के लिये हंस फाउण्डेशन आगे भी मदद के लिये राज्य सरकार का सहयोगी रहेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माता मंगला का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हंस फाउण्डेशन द्वारा आपदा के समय ही नहीं बल्कि प्रदेश के विकास में भी सहयोग किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इस धनराशि का पीड़ितों की मदद में बेहतर उपयोग किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयी आपदा के तुरंत बाद उन्होंने जनपद चमोली, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर आदि के विभिन्न आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा पीड़ितों के दुःख दर्द में सहयोगी बनने के साथ ही उन्हें सांत्वना प्रदान की तथा राहत कार्यों में तेजी लाये जाये के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये गये। राज्य स्तर पर भी आपदा राहत कार्यों की निरंतर समीक्षा की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के पुनर्निर्माण एवं पीड़ितों की मदद के लिये नियमों का भी शिथिलीकरण कर रही है। हमारा प्रयास है कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, पानी जैसी आधारभूत सुविधायें बहाल हो इसके लिये दिनरात कार्य किया जा रहा है। इस आपदा में कृषि उपजों का नुकसान हुआ है। लगभग 10 हजार छोटे-बड़े पशुओं की हानि हुई है। व्यापारियों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि आपदा के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हालात की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक मदद का भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री के निर्देश पर सेना के तीन हेलीकॉप्टर राहत कार्यों के लिये उपलब्ध कराये गये। संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री ने हमारा मनोबल भी बढ़ाया है। गृह मंत्री अमित शाह अहमदाबाद से रात डेढ बजे देहरादून आये तथा आपदा राहत कार्यों की समीक्षा के साथ आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर इसमें हुए नुकसान का भी जायजा लिया। राज्य को इस आपदा से हुए नुकसान के आंकलन के लिये केन्द्रीय टीम भी पहुंच चुकी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, गुजरात आदि प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिये आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया है। प्रदेश में आयी इस आपदा में सहयोगी बनने के लिये सभी लोगों का सहयोग मिल रहा है। इसके लिये उन्होंने सभी का आभार भी जताया है।

गौला पुल को जल्द से जल्द चालू करवाना प्राथमिकता-सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सुबह क्षतिग्रस्त गौला पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा गौला पुल पूरे क्षेत्र के आवागमन के लिए अति महत्वपूर्ण है। जिस दिन से यह पुल क्षतिग्रस्त हुआ है उसी दिन से हमारा प्रयास है कि पुल जल्द से जल्द चालू किया जा सके। नियमों को शिथिल किया गया है। पुल का कार्य युद्धस्तर पर होगा ताकि पुल जल्द चालू हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता के साथ है प्रभावितों की हर संभव मदद की जायेगी। उन्होने कहा मूलभूत सुविधाएं विद्युत, पेयजल, सड़क, स्वास्थ तुरन्त बहाल किये जा रहे है। सरकार आपदा कार्याे की लगातार मॉनिटरिंग भी कर रही है।
निरीक्षण दौरान प्रभारी एवं ग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत, मेयर डॉ. जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला, मण्डलायुक्त सुशील कुमार, डीआईजी नीलेश आनन्द भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोविड वैक्सीनेशन में केन्द्र ने दिया पूरा सहयोग-धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों को संबोधित मन की बात को सुना। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, स्वामी यतीश्वरानंद एवं मेयर सुनील उनियाल गामा भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में उत्तराखंड में शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज लगाने पर उत्तराखंड सरकार की सराहना की। मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री ने बागेश्वर जनपद की हेल्थ वर्कर पूनम नौटियाल से बात की। पूनम नौटियाल ने कहा कि हमने अपने क्षेत्र में लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। एक दिन में पर्वतीय क्षेत्रों में 8 से 10 किमी की दूरी तय कर कोविड टीकाकरण किया। बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं धात्री महिलाओं का उनके घरों पर जाकर टीकाकरण किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूनम नौटियाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कि उन्होंने आउट ऑफ द वे जाकर लोगों का टीकाकरण किया।
मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात हम सभी को देशहित और समाज हित में सोचने और काम करने के लिए प्रेरित करती है। प्रधानमंत्री ने एक अभिभावक की तरह मार्गदर्शन किया। उनका सक्षम नेतृत्व ही था कि ’सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन’ अभियान से देश, 100 करोङ वैक्सीनैशन डोज का पङाव पार कर चुका है। आज देश एक नये उत्साह और ऊर्जा से आगे बढ रहा ही। आज भारत ने कोविड वैक्सीनैशन में दुनिया को राह दिखाई है। निस्संदेह इसमें हमारे हेल्थ वर्कर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। कोविड वारियर्स की दिन रात की मेहनत से ही हम कोविड से बाहर निकल रहे हैं। परंतु हमें अभी भी सावधानी रखनी है। हम उत्तराखण्डवासियों के लिए सम्मान की बात है कि प्रधानमंत्री ने राज्य की हेल्थ वर्कर पूनम नौटियाल से बात की। उत्तराखण्ड के हेल्थ वर्कर्स का जज्बा ही है कि दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखण्ड में 100 प्रतिशत पहली डोज का लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। हम जल्द ही शतप्रतिशत सेकेंड डोज का लक्ष्य भी हासिल करेंगे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फॉर लोकल का जो मंत्र दिया है, हम सबको मिलकर इसे साकार करना है। त्योहारों का सीजन चल रह है, इस दौरान हमें स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है। वोकल फॉर लोकल का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय लोगों की आमदनी को बढ़ाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के लिए हम सभी को अपनी दिनचर्या का अंग मानकर प्रयास करने होंगे। अपने घरों के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता पर ध्यान देना होगा। आइये, हम संकल्प लें कि स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढाते हुए हम सब मिलकर अपने देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाएंगे और स्वच्छ रखेंगे।
मुख्यमंत्री ने मन की बात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने वाली बागेश्वर जनपद की पूनम नौटियाल से फोन से वार्ता कर उनके सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।

आईडीपीएल में किरायेदारों को नोटिस पर भड़के लोग, कांग्रेस ने दिया समर्थन

आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल द्वारा कई परिवारों को बेदख़ल करने के नोटिस के विरोध और नगर निगम क्षेत्र में आईडीपीएल क्षेत्र को सम्मिलित करने को लेकर आईडीपीएल के राम मन्दिर बाज़ार में करवा चौथ के दिन व्रती महिलाओं ने प्रबंधन के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। एआईसीसी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने भी धरने पर पहुंचकर लोगों को अपना समर्थन दिया।
इस अवसर पर जयेन्द्र रमोला ने कहा कि जहां एक और पूरे देश में मातृ शक्ति करवाचौथ का व्रत रख कर अपने घरों पर पूजा पाठ कर रही हैं। वहीं, दूसरी ओर आईडीपीएल क्षेत्र की मातृ शक्ति अपने अधिकारों व अपने घरों को बचाने के लिए यहा धरने पर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हुं कि कुछ माह पूर्व जो सरकार के द्वारा आईडीपीएल कारख़ाने में ऑक्सीजन प्लांट को चलाने के लिए सेना के इंजीनियरों को कार्य सौंपा था और इसमें लाखों रुपये भी खर्च हुए परंतु क्या आज वहां पर ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा हैं। अगर उत्पादन हो रहा हैं तो प्लांट को क्यों बंद करवाया जा रहा हैं और अगर उत्पादन नही हो रहा है तो क्यों लाखों रुपयों के साथ साथ सेना का समय क्यों बर्बाद किया गया। जबकि उस समय क्षेत्रीय विधायक व क्षेत्रीय सांसद ने इस प्लांट को लेकर अपनी पीठ थप-थापने का काम किया था।
समिति के अध्यक्ष रामेश्वरी चौहान व सचिव सुनील कुटलैहडिया ने कहा कि चाहे जो हो जाये आने वाले कुछ दिनों में इस आंदोलन को वृहद स्तर पर चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईडीपीएल प्रबंधन के साथ-साथ सरकार में बैठे जनप्रतिनिधियों को भी चेताया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर हमे नगर निगम में सम्मिलित नहीं किया गया या हमें बेघर करने का प्रयास किया गया तो इसका परिणाम आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
धरने पर बैठने वाले समिति के सचिव सुनील कुटलैहडिया, रामेश्वरी चौहान, सारिका कुटलैहडिया, नंदनी भंडारी, कल्पना चौहान, संगीता उनियाल, मंजू रावत, सारिका सिंह, पूजा, सरोज, अनिता, सुधा, कुसुम थापा, उर्मिला, आदित्य, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गौनियाल, वैभव, नीलम चंदानी, मौली कर्माकर, सूरज कुकरेती, सुमित्रा बिष्ट आदि धरने पर बढ़ी संख्या में महिलायें व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

सत्यवीर तोमर ने हिन्दू जागरण मंच ऋषिकेश की कार्यकारिणी का विस्तार किया

हिन्दू जागरण मंच ऋषिकेश महानगर की कार्यकारिणी का आज विस्तार किया गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर ने बताया कि अध्यक्ष राहुल सिंह नेगी, महामंत्री सनोज सिंह, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, लाल सिंह, शुभम अरोड़ा, आशुतोष चौहान, मंत्री सुमित नेगी, अजय बिष्ट, धर्मेन्द्र नेगी, जगदीश जाटव, संपर्क प्रमुख नितिन चौधरी, प्रचार प्रमुख (मीडिया प्रभारी) ललित सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश राणा को बनाया गया।
वहीं, हिन्दू जागरण मंच (युवा वाहिनी) में अध्यक्ष रवि जाटव, महामंत्री आकाश शर्मा, उपाध्यक्ष विपुल चौहान, प्रदीप कुमार, आदेश जाटव, जगदीश जाटव को बनाया गया। जबकि मंत्री आदेश पाण्डेय, सागर जाटव, प्रियरंजन झा, सुधांशु गोयल, प्रचार प्रमुख (मीडिया प्रभारी) विनोद बिश्नोई को बनाया गया है।