कैंप लगाकर 403 किशोरों को कोरोना की वैक्सीन लगाई

शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल, टिहरी विस्थापित कॉलोनी के तत्वावधान में किशोर-किशोरियों के लिए टीकाकरण कैंप लगाया गया।
मंगलवार को शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को कोविड वैक्सीन लगाई गई।वैक्सीन के लिए वैवसीनेशन केंद्र में सुबह से ही छात्र-छात्राओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गईं, टीकाकरण को लेकर किशोर-किशोरियां में उत्साह नजर आया आया।
कैंप प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला जिसमें शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल व नालंदा शिक्षा संस्थान के 403 किशोर-किशोरियां को कोवैवसीन की पहली खुराक लगाई।
विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान ने बताया देश में बढ़ रहे कोरोना के खतरे से बचाव के लिए वैक्सीन कारगर है, वैक्सीनेशन कैंप में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, सोशल डिस्टेंस का ध्यान भी रखा गया है। किशोरी दिव्यांशी उपाध्याय ने कहा आखिरकार 1 वर्षों का इंतजार खत्म हुआ, वैक्सीन लगने के बाद काफी रात मिली है, वैक्सीन लगाने के लिए उत्साह के लिए वैक्सीनेशन सेंटर में आधे घंटे पहले पहुंच गई।
मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान, प्रधानाचार्य दीपक भारद्वाज, अक्षत चौहान, समाजसेवी नवीन नेगी, अनिल रावत, मुकेश धनाई, अंशुल, गुलशन बेगम, महावीर उपाध्याय, टेक सिंह राणा, हरीश कुमार ,सुमन भट्ट, बिरोजनी गौड आदि मौजूद रहे।