चुनाव में डाक विभाग का बेहद महत्वपूर्ण भागीदारी और जिम्मेदारी का कार्यः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम ने देहरादून स्थित मुख्य डाकघर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वहां मौजूद समस्त पोस्ट ऑफिस कार्मिकों, आरडीआर एजेंट्स को मतदाता शपथ दिलाई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने भारतीय डाक विभाग के समस्त कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में डाक विभाग का बेहद महत्वपूर्ण भागीदारी और जिम्मेदारी का कार्य होता है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोस्ट ऑफिस में दैनिक रूप से बड़ी संख्या में आम जनता अपने कार्यों के लिए पहुंचती है, इस लिहाज से पोस्ट ऑफिस मतदाता जागरूकता के लिए भी उचित स्थान है। कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने भारतीय डाक विभाग के समस्त एजेंट्स को डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया।

इस अवसर पर भारतीय डाक विभाग के उत्तराखण्ड सर्किल के निदेशक अनुसूया प्रसाद समेत बड़ी संख्या में डाक विभाग के कार्मिक उपस्थित रहे।

नगर और ग्राामीण क्षेत्रों में कांग्रेस ने पदयात्रा कर लोगों से साधा सम्पर्क

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा के दुसरे दिन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों-भट्टोवाला, गढ़ी, खैरी कला, खैरी खुर्द ठाकुरपुर, श्यामपुर, खदरी और दोपहर 2 बजे से सायं 7 बजे तक नगर निगम वार्ड संख्या 5, 6, 10, 11 के अंतर्गत पुष्कर मंदिर, आदर्श ग्राम, सदानंद मार्ग, आशूतोष नगर में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया।
खरोला ने कहा कि 2 दिसम्बर से लगातार 11 दिन तक चलने वाले मतदाता जागरूकता अभियान पदयात्रा में युवाओं को वोट बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है और उन्हें वोट बनाने के विभिन्न उपाय बताये जा रहे है।
खरोला ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा की जनता से इस अभियान को बहुत प्यार मिल रहा है और क्षेत्रवासी बढ़ चढ़कर इस अभियान के साथ जुड़ रहे है।
खरोला ने कहा कि युवाओं को अपना वोटर आइडी कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। इसके अलावा वोट का प्रयोग कर हम पंचायत, नगर परिषद, विधानसभा व लोकसभा में अपनी मनपसंद के उम्मीदवार को वोट दे सकते हैं। वोट देने का अधिकार हमें मतदाता पहचान पत्र से ही मिलता है। यदि वोटर लिस्ट में किसी व्यक्ति का नाम नहीं है तो वह वोट नहीं डाल सकता, चाहे भले वह 18 साल की आयु पार कर चुका हो।
इस मौके पर रमेश रांगड़, सतीश रावत, मनोज गुसाई, विजय पाल सिंह पंवार, कुशाल सिंह सजवाण, बालखांदी, बलखंडी सिंह कलूडा, अर्जुन रांगड़, कमल सिंह, सुभम जोशी, विवेक असवाल, सतेन्द्र सिंह रावत, मान सिंह तोपवाल, मनीष व्यास, सोहन सिंह रौतेला, निर्मल रांगड़, मनीष अग्रवाल, चंद्रमोहन नेगी, देवेन्द्र सिंह रावत, जसवीर रांगड़, पूरण बिष्ट, गौतम सिंह नेगी, महावीर बिष्ट, संजय रावत, जगवीर बिष्ट, ध्न्व्विर सिंह नेगी, निर्मल रावत, रतन देव रयाल, देवी प्रसाद गैरोला, वीर पाल सिंह राणा आदि मौजूद रहे।