गंगा में डूब रहे छह लोगों को जल पुलिस ने बचाया

त्रिवेणी घाट पर गंगा की तेज धारा में बहने वाले छह लोगों के लिए जल पुलिस के जवान किसी देवदूत से कम नहीं हैं।

जल पुलिस ने डूब रहे लोगों की पहचान अरुण पुत्र छोटेलाल निवासी डी 14 ए गली नंबर 1 करावल नगर दिल्ली, कमल पुत्र अरुण, रवि सोनी पुत्र लालाराम सोनी निवासी भजनपुरा डी ब्लॉक 24 नंबर गली दिल्ली, शांति देवी विश्नोई पत्नी मनीराम निवासी रामपुरा बस्ती बीकानेर राजस्थान, शारदा पत्नी बुधराम और नीरज पुत्र रामस्वरूप के रूप में कराई।

बचाव दल में जल पुलिस के सुभाष तोमर, विपिन काला, जयदीप सिंह, विनोद सेमवाल, हरीश गुसाईं शामिल रहे।

पैर फिसलने के कारण गंगा में डूब रहे चार लोगों को सकुशल बचाया


त्रिवेणी घाट में गंगा नदी में स्नान कर रहे चार युवकों का पैर फिसलने से डूबने पर समय रहते जल पुलिस के जवानों ने सकुशल बचाया है।
पहली घटना आज शाज चार बजे की हैं जब राजस्थान का 28 वर्षीय रितेश जंगीर पुत्र प्रेमराज पैर फिसलने पर डूबने लगा, जल पुलिस के जवान नायक अनिल पाल, विनोद सेमवाल, संतोष कुमार, विपिन काला ने समय रहते बचा लिया।

दूसरी घटना शाम छह बजकर 10 मिनट की है। जब वंश अग्रवाल पुत्र सतीश कुमार, मोहमद कैफ पुत्र शफीक कैफ का तेज बहाव में पैर फिसला और वह डूबने लगे। तभी उनका मित्र हितेश चौधरी पुत्र ऋषि पाल उन्हें बचाने को नदी में डूब पड़ा। वह भी डूबने लगा।

चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद जल पुलिस व आपदा राहत दल की टीम ने तुरंत गंगा नदी में छलांग लगाकर उन्हें बचा लिया
बचाव दल मे नायक अनिल पाल, विनोद सेमवाल, संतोष कुमार, विपिन काला, हरीश शामिल रहे।

तेज बहाव में बह रहे युवक को बचाया

जल पुलिस ने शुक्रवार को त्रिवेणी घाट पर एक युवक को डूबने से बचाया। त्रिवेणी घाट स्थित नाव घाट पर स्नान करते समय एक युवक डूबने लगा। इस दौरान घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवानों की नजर युवक पर पड़ी। तत्काल रेस्क्यू कर युवक को साईं घाट से सुरक्षित बचा लिया गया। त्रिवेणी घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह ने बताया कि युवक की पहचान घनश्याम पुत्र कलम सिंह निवासी नवाबवाला,छिद्दरवाला जिला देहरादून के रूप में हुई है। जिसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
बचाव टीम में तेजसिंह, नायक रवि बालिया, हरीश गुसाईं, विनोद सेमवाल, पंकज जखमोला, सुभाष तोमर, स्थानीय युवक पवन फूलवाला शामिल रहे।

सहारनपुर के युवक को गंगा में डूबने से बचाया

तीर्थनगरी ऋषिकेश के त्रिवेणीघाट में स्नान करते समय अचानक पैर फिसलने से एक युवक का पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा। घाट पर मौजूद लोगों का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आपदा राहत और जल पुलिस के जवानों ने रेक्स्यू कर पानी में काफी दूर तक बह चुके युवक को बचा लिया।

त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी जगत सिंह के मुताबिक रविवार दोपहर 12.45 मोहित कुमार (23) पुत्र प्रताप सिंह निवासी शेखपुरा, जिला सहारनपुर यूपी त्रिवेणाीघाट पर पहुंचा। इस दौरान उसने कपड़े उतारे और स्नान करने लगा। अचानक उसका पैर फिसलकर तेज बहाव में चपेट आकर बहने लगा। पुलिस की टीम ने रेक्स्यू कर बचा लिया। टीम में रवि बालिया, कांस्टेबल पंकज जखमोला, हरीश गुसाईं, जयदीप सिंह, सुभाष सिंह, गोताखोर विनोद सेमवाल शामिल रहे।

महिला को गंगा के तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाला

डोईवाला की एक महिला मुनिकीरेती में हनुमान घाट पर अचानक बहने लगी। सूचना पर जल पुलिस और बोट चालक ने महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। महिला को गंगा के तेज बहाव से सुरक्षित बाहर निकाला।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक हनुमान घाट से एक महिला गंगा में बहने लगी। इस दौरान सूचना पर जल पुलिस और मौके पर मौजूद बोट चालक तत्काल महिला को बचाने में जुट गए। कुछ दूरी पर महिला अनिता पुत्री नारायण सिंह निवासी शुगर मिल खत्ता, डोईवााल को गंगा के तेज बहाव से बचा लिया। मुनिकीरेती थाना वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश सैनी ने बताया कि महिला मंगलवार को घर से अनबन के चलते मुनिकीरेती में पहुंची थी। परिजनों से संपर्क कर मामले की जानकारी दे दी है। महिला को बचाने वाली टीम में जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी, विदेश चौहान, रविंद्र सिंह, पुष्कर रावत, महेंद्र रावत, बोट चालक रामप्रकाश शर्मा, अंकित कुकरेजा आदि शामिल रहे।

डूब रही महिला को जल पुलिस ने बचाया

मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में गंगा में नहाते समय एक महिला पानी के तेज बहाव में आकर डूबने लगी। फरिश्ता बनकर आए जल पुलिस के जवानों ने रेस्क्यू कर महिला को पानी से सुरक्षित बाहर निकाला। महिला ने रेस्क्यू टीम का आभार जताया है।
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक रविवार सुबह करीब 10.30 बजे नावघाट में एक महिला गंगा में स्नान कर रही थीं। इसी बीच वह डुबकी लगाते समय पानी की तेज धारा में आकर बहने लगीं। खुद को खतरे में देख महिला ने बचाव के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर घाट पर मौजूद जल पुलिस के जवान सतर्क हुए और गंगा में डूब रही महिला को बचाने के लिए आपदा उपकरण से लैस होकर गंगा में छलांग लगा दी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद जल पुलिस के जवान गंगा में करीब 300 मीटर आगे तक बह चुकी महिला को पानी से सुरक्षित बाहर ले आए। पुलिस ने महिला की पहचान रीना (38) पत्नी धनीराम निवासी निकट कारगी चौक, देहरादून के रूप में कराई है। बताया कि महिला यहां गंगा स्नान के लिए आयी थी। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। रेस्क्यू टीम में जल पुलिस के जवान सुभाष ध्यानी, गजपाल सिंह, रविंद्र तोमर, विदेश चौहान, राकेश रावत, पुष्कर रावत, महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

जल पुलिस ने रेस्क्यू कर युवक को दिया जीवनदान

ऋषिकेश में जल पुलिस ने त्रिवेणीघाट में डूब रहे युवक को बचाया। युवक गृह क्लेश के चलते परेशान बताया जा रहा है।
त्रिवेणीघाटी चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने बताया कि गुरूवार शाम अमित ग्राम दुधुपानी निवासी अनिल दत्त 25 पुत्र यशपाल दत्त त्रिवेणीघाट पर पहुंचा। यहां पर अचानक वह गंगा के तेज बहाव में डूबने लगा। युवक की चीख पुकार सुन जल पुलिस की टीम ने तत्काल रेक्स्यू अभियान शुरू कर दिया। कुछ दूरी पर गंगा के तेज लहरों में बह रहे युवक को सकुशल बचा लिया।
चौकी प्रभारी ने बताया की युवक के परिजनों को सूचित कर चौकी बुलाया गया। जहां पर से परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया कि युवक गृह क्लेश से परेशान चल रहा है, फिलहाल बेरोजगार भी है। जल पुलिस में कॉन्स्टेबल बलबीर सिंह, संतराम सिंह, हरीश गुसाई, गोताखोर विनोद सेमवाल मौजूद रहे।

राहगीर को मोबाईल पकड़ा गंगा में लगाई छलांग

हरिद्वार के एक युवक ने रहस्यमय परिस्थितियों में लक्ष्मणझूला पुल से गंगा में छलांग लगा दी। घटना बीती सोमवार रात लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में घटी है। मंगलवार को युवक की खोजबीन को एसडीआरएफ और जल पुलिस टीम ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन लापता का कहीं पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा जा रहा है कि युवक ने गंगा में छलांग लगाने से पहले एक यात्री को मोबाइल दिया, उसके बाद आत्मघाती कदम उठाया।
लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक, मुंडलाना, मंगलौर, जिला हरिद्वार निवासी राहुल (26) पुत्र रामपाल बीती रात 11 बजे लक्ष्मणझूला पुल के पास पहुंचा और मार्ग से गुजर रहे एक यात्री को अपना मोबाइल पकड़ने के लिए दिया। यात्री कुछ समझ पाता कि राहुल ने अचानक लक्ष्मणझूला पुल से गंगा में छलांग लगा दी। यात्री ने इसकी सूचना लक्ष्मणझूला पुलिस को दी। देर रात अचानक युवक द्वारा गंगा में कूदने की घटना से पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवक गंगा की तेज लहरों में ओझल हो गया। मंगलवार सुबह जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवक की खोजबीन को सर्च अभियान चलाया। मगर उसका कहीं पता नहीं चल सका। लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष राकेंद्र कठैत ने बताया की राहुल सात महीने से लक्ष्मणझूला में योग सेंटर में रह रहा था। युवक द्वारा आत्मघाती कदम का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। पूछताछ में पता चला कि उसका किसी युवती के संग प्रेम प्रंसग चल रहा था। जिस वजह से वह काफी समय से परेशान था। संभवतः इस कारण उसने यह आत्मघाती कदम उठाया हो। फिलहाल मामले में पुलिस परिजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है। कूदने से पहले उसने एक यात्री को अपना मोबाइल पकड़ने के लिए दिया था। घटनास्थल के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है।