पीएम के जन्मदिन पर यूथ कांग्रेस ने मनाया बेरोजगार दिवस

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारत में बढ़ती नौकरियों की समस्या, काम की कमी, कारोबार का ठप्प होना और सरकारी संस्थानों का निजी हाथों में चले जाने के कारण आज युवा निराश हो गया है। घटते रोजगार ने कोरोना काल में भारत की 14 करोड़ से ज्यादा आबादी को बेरोजगार बना दिया, जिसका परिणाम है ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ आज के दिन मनाया जा रहा है।

कहा कि देश की युवा जनता आज पीएम मोदी को उनके जन्मदिन की बधाई के साथ-साथ देश में बढ़ती बेरोजगारी के लिए भी चेता रही है।

कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, फोन हैकिंग का है मामला

पेगासन फोन हैकिंग मामले में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। वहीं, यूथ कांग्रेस ने भी प्रदर्शन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। साथ ही चेताया कि सरकार ने मामले में कार्रवाई न की तो आंदोलन किया जायेगा।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ता त्रिवेणीघाट पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अजय धीमान ने कहा कि जिस प्रकार सरकार विपक्ष के नेताओं के फोन टैपिंग और साफ्टवेयर के जरिये जासूसी करवा रही है, वह स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है। नगर अध्यक्ष अमरजीत धीमान ने कहा कि विदेशी कंपनी पेगासस साफ्टवेयर की मदद से केंद्र सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य नेताओं की जासूसी कराई है, यह केंद्र सरकार की नीयत और मंशा पर सवाल खड़े करता है। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में चैथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया तक की जासूसी सरकार करा रही है। सरकार के इस कदम का युवा कांग्रेस विरोध करती है। प्रदर्शन में श्याम शर्मा, अभिषेक पारस, शिवा सिंह, जितेंद्र पाल पाठी, गौतम नौटियाल, दीपक वर्मा, विशाल स्नेह, शुभम सारस्वत, हिमांशु, भावेश, रविंद्र, बुरहान, सन्नी प्रजापति आदि शामिल रहे।

विपक्ष के नेताओं की जासूसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर नेपालीफार्म तिराहे पर पुतला फूंककर देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि देश के प्रबुद्ध नागरिकों की जासूसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जासूसी प्रकरण की संपूर्ण कार्रवाई संविधान का खुला उल्लंघन है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी सत्ता में बने रहने के लिए हर प्रकार का हथकंडा अपना रहे हैं। उन्होंने संपूर्ण जासूसी प्रकरण को व्यक्तिगत निजता का हनन बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों में पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल, सोहनलाल रतूड़ी, कृपाल सिंह रावत, देवी प्रसाद व्यास, मनोज गुसाईं, सतीश रावत, देव पोखरियाल, शोभा भट्ट, दीपक नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, अमन पोखरियाल, आर्यन गिरी, कमल राणा आदि शामिल रहे।

धर्मनगरी में गंगा में 500 अस्थियां युवा कांग्रेंस ने की प्रवाहित


युवा कांग्रेस ने 500 लावारिस अस्थ्यिों को गंगा में प्रवाहित किया। इस पुण्यरूपी काम के बाद सभी लावारिस मृतकों को मोक्ष की प्राप्ति हुई। यह सभी अस्थियां कोरोना महामारी से दिल्ली में हुई मृतकों की थी। जिन्हें परिजन अंतिम संस्कार तक नहीं कर पाए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवासन बीवी के निर्देश पर लगभग 500 अस्थियां को हर की पैड़ी अस्थि प्रवाह घाट हरिद्वार में पूरे विधि विधान से प्रवाहित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश संयोजक गौतम नौटियाल ने कहा कि युवा कांग्रेस राजनीति के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाती है, राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार समस्त कार्य किए जा रहे है देश के अन्य प्रदेशों से भी अन्य लावारिश अस्थिया एकत्रित की जाएगी। कहा कि हिन्दू धर्म मे मृत्यु के बाद गंगा में अस्थिया विसर्जित करने से मृत आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

वही जिलाध्यक्ष हरिद्वार रवि बहादुर ने कहा कि बीजेपी के गलत नीतियों के कारण कोरोना से लाखों लोगों की मृत्यु हुई है कई लोगो की अस्थिया आज भी लावारिस हालत में श्मशान घाट पर पड़ी है युवा कांग्रेस ने अस्थियो को गंगा में विसर्जन करने का बीड़ा उठाया है।

वहीं दिल्ली में उत्तराखंड अस्थियो को लेकर आए दिल्ली युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरव व दिव्यांश गिरिधर ने कहा कि युवा कांग्रेस दिल्ली के समस्त श्मशान घाटों से अभियान चलाकर लावारिस अस्थिया एकत्रित कर रही है जो लोग अपने परिजनों की अस्थिया हरिद्वार ने ला सकते उनकी मदद की जा रही है।

इस अवसर पर पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, राष्ट्रीय सयोंजक सोनू हसन, विनीत प्रशाद बन्टू, राजेश भंडारी, शुभम शर्मा, आकाश भाटी, तुषार कपिल, मनीष, आलोक चैधरी, अनुराग वर्मा, महरूफ सलमानी, करून पासवान, शुभम जोशी आदि उपस्थित थे।

यूथ के दम पर विधानसभा में सरकार बनाएगी कांग्रेस, 10 वार्डों के अध्यक्ष मनोनीत

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई इसमें विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमरजीत सिंह धीमान ने वार्ड एक से 10 तक वार्ड अध्यक्षों के नाम की घोषणा की।

इनमें गुल्लू शाह वार्ड एक, पवन राजभर वार्ड दो, रामबाबू साहनी वार्ड तीन, प्रदीप ठाकुर वार्ड चार, सागर श्रीवास्तव वार्ड पांच, सुशील पंवार वार्ड छह, नितिन वर्मा वार्ड सात, आदित्य झा वार्ड आठ, कार्तिक झा वार्ड 09, आदित्य किंगर वार्ड 10 पर बनाये गए। विधानसभा अध्यक्ष यूथ कांग्रेस अमरजीत सिंह धीमान ने कहा कि युवाओं को आगे आकर सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरना होगा 2022 के विधानसभा चुनाव में युवाओं के दम पर कांग्रेस सरकार बनाएगी।

पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी व अजय धीमान ने कहा कि महंगाई अपनी सीमा पार कर रही है पेट्रोल और डीजल के दाम के साथ ही खाद्य सामग्री की कीमत आसमान छू रही है सरकार की विदाई इस बार पक्की है।

यूथ नेता जितेंद्र पाल पार्टी ने सभी नवनियुक्त वार्ड अध्यक्षों को शुभकामनाएं दी और अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ने को कहा। इस मौके पर शिवम सारस्वत, गौरव यादव, बुरान अली, आशीष शर्मा, विशाल स्नेह, रजत लोहानी, शिवम मलिक, नितिन कुमार, हरीश, अक्षय सरदाना, हिमांशु कश्यप, विशाल, मोहित शर्मा, शिवम रावत, आदित्य झा आदि मौजूद रहे।

महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के विरोध में यूथ कांग्रेस ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। गांधी स्तंभ पर किए धरने के दौरान सरकार पर महंगाई की आड़ में जनता से लूट का आरोप यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने लगाया।

आज गांधी स्तंभ पर धरने के दौरान युवा नेता विवेक तिवारी ने कहा कि केंद्र की व राज्य की गूंगी बहरी सरकार दिनोंदिन महंगाई बढ़ाकर आम जनता को लूटने का काम कर रही है। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत धीमान ने कहा लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, ऐसे में महंगाई के चलते जीवन कठिन हो गया है। कहा कि केंद्र शासित राज्य सरकार को जल्द से जल्द महंगाई को कम करना चाहिए।

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला में कहा कि यह सरकार गैस खाद्य पदार्थ पेट्रोल डीजल के के दाम रातो रात बढ़ाने का काम कर रही है। डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने से किसान से लेकर युवा व ग्रहणी तक सब परेशान है, सरकार को जल्द से जल्द महंगाई पर लगाम लगानी चाहिए। इस मौके पर युवा कांग्रेस ने गांधी स्तंभ से त्रिवेणी घाट चैराहे तक महंगाई के विरोध में पैदल मार्च किया।

इस धरने मे पूर्व एनएसयूआई के अध्यक्ष अजय धीमान, युवा कांग्रेस जिला महासचिव श्याम शर्मा, एकांत गोयल, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, जगत सिंह नेगी, जयपाल बिट्टू, गौरव यादव, एनएसयूआई के महानगर अध्यक्ष शिवा सिंह, पंडित विशाल तिवारी, एडवोकेट अभिनव मलिक, कृष्णा राजभर, सतीश गुप्ता, हिमांशु कश्यप, सरदार मनप्रीत सिंह, गौरव अरोड़ा, गौतम नौटियाल, सौरभ वर्मा, राकेश राजभर आदि मौजूद रहे।

युवाओं को पार्टी से जोड़ेगी युवा कांग्रेस, आज बैठक में हुआ निर्णय

मिशन 2022 को ध्यान में रखते हुए युवा कांग्रेस सेक्टर प्रभारियों की नियुक्ति करेगी। साथ ही युवाओं को कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत करवाकर संगठन को मजबूत करेगी। यह निर्णय आज कांग्रेस भवन में बैठक के दौरान किया गया।

युवा नेता विवेक तिवारी ने कहा कि इस माह के अंत तक युवा कांग्रेस के वार्ड अध्यक्ष व वार्ड कमेटियों का गठन युवा कांग्रेस द्वारा किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन किया जाएगा। युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत धीमान ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा जाएगा । जिसमें जिला के पदाधिकारी इन सेक्टर के प्रभारी होंगे। विधान सभा पदाधिकारी कार्यकारिणी के सदस्य वार्ड प्रभारी नियुक्त होंगे।

युवा नेता जितेंद्र पाल पार्टी ने कहा कि युवा कांग्रेस वार्डो में जाकर वार्डों की समस्या के लिए निस्तारण की लड़ाई लड़ेगी। इस मौके पर एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अजय धीमान, प्रदेश महासचिव सनी प्रजापति, पूर्व छात्र अध्यक्ष, शिवम भारद्वाज, गौतम नौटियाल, राहुल पांडे, श्याम शर्मा, कृष्णा राजभर, गोविंद यादव, दक्षेश मनचंदा, आदित्य किंगर, अंशुमन चावला, हिमांशु कश्यप, यश अरोड़ा, मनीष राजभर, आशीष शर्मा, मनप्रीत सिंह, साहिल मलिक, विशाल स्नेह, श्याम थापा, दीपक वर्मा, आर्यन शर्मा आदि मौजूद थे।

21 दिसंबर को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विस घेराव का ऐलान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से 21 दिसंबर को विधानसभा भवन का घेराव किया जाएगा। यह घेराव रोजगार दो या गद्दी छोड़ दो के तहत किया जाएगा।

आज देहरादून रोड स्थित व्यापार सभा भवन में युवा कांग्रेस की ओर से पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया । इस मौके पर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अमरजीत सिंह धीमान ने बताया कि 21 दिसंबर को बेरोजगारी को लेकर भारी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता देहरादून में विधानसभा का घेराव करेंगे । उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान भारी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड आए हैं । इस दौरान प्रदेश सरकार ने प्रवासियों को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन धरातल पर एक भी पर प्रवासियों को रोजगार नहीं मिल पाया है । प्रदेश के बेरोजगार युवा रोजगार के लिए अन्य प्रदेशों की शरण ले रहे हैं । अन्य प्रदेशों की तुलना में वर्तमान में 22 से भी सबसे अधिक बेरोजगार युवा उत्तराखंड में है । बेरोजगारों को रोजगार देने में प्रदेश सरकार विफल साबित हो रही है । उन्होंने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा से लगभग 400 युवा कार्यकर्ता विधानसभा घेराव में शामिल होंगे पत्रकार वार्ता के दौरान विवेक तिवारी, जितेंद्र पाल पाठी, अजय धीमान, राहुल पांडे, अजय पाल आदि मौजूद थे ।

ऋषिकेश में आवारा पशुओं से निजात दिला पाने में नगर निगम नाकामः यूथ कांग्रेस

आज यूथ कांग्रेस ऋषिकेश के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अमरजीत धीमान के नेतृत्व में नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की और निगम पर विभिन्न आरोप लगाते हुए उसकी जांच की मांग की। इस बावत कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वींरियाल को ज्ञापन भी सौंपा।

नगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह धीमान ने ज्ञापन के जरिए मांग की, कि नगर निगम में हो रहे व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा कि नगर निगम बोर्डों की राजनीति कर रहा है, काम कब पूरा होगा। इसकी जानकारी निगम के पास नहीं है, मगर निर्माण वाली जगह पर बोर्डों की राजनीति हो रही है। महापुरुषों की कुछ मूर्तियों पर निगम प्रशासन की गलतियों के कारण बार बार सरकारी धन की बर्बादी की जा रही है। आवारा पशुओं के आतंक से निजात दिला पाने में निगम नाकाम है, इस दौरान निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। साथ ही नगर आयुक्त नरेंद्र क्वींरियाल को ज्ञापन देकर जल्द अनियमिताओं और भ्रष्टाचार की जाँच की माँग की। साथ ही मांग पूरा न होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है।

इस दौरान विवेक तिवारी, श्याम शर्मा, अजय धीमान, दक्षेस मनचंदा, दीपक वर्मा, जितेंद्र पाल पाठी, अभिषेक पारस, राहुल पांडेय, प्रिंस मनचंदा, विशाल, विपिन कुमार, आकाश कुमार, संदीप यादव, हिमांशु कश्यप, अजय पाल, शीशपाल भंडारी, अतुल कुमार, कृष्णा राजभर, राजेश भट्ट, कार्तिक वाधवा आदि उपस्थित रहे।

युवा कांग्रेस ने धरना देकर उत्तराखंड सरकार से पूछे कई सवाल

युवा कांग्रेस के विस अध्यक्ष अमरजीत धीमान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरते हुए पूछता है उत्तराखंड के तहत एक दिवसीय धरना दिया। धीमान ने कहा कि सरकार रोजगार देने में विफल रही है। ऋषिकेश में व्याप्त संसाधन व भूमि होने के बावजूद यहां रोजगार नहीं दिया जा रहा है, मजबूरन यहां के युवा दूसरे शहर का रूख कर रहे है। साथ ही यहां क्वारंटीन सेंटर की हालत खस्ता है।
युकां प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा कि युवा नशे में डूब रहे हैं और रोजगार न होने के चलते आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है। जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की जनता सरकार से पूछती है कि महिलाओं के विकास के लिए उन्होंने क्या किया। बेरोजगारी हटाने के लिए क्या है। पूर्व कैबिनेट मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि किसानों की समस्या कर्ज है, मगर सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं किया। मौके पर एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एनएसयूआई विवेक तिवाड़ी, संजय गुप्ता, मनीष शर्मा, राकेश सिंह मियां, देवेंद्र प्रजापति, जगत नेगी, एकांत गोयल, दीपक जाटव, संदीप चमोली, जितेंद्र पाल पाठी, सन्नी प्रजापति, राहुल पांडेय, अभिषेक पारस, कृष्णा राजभर आदि उपस्थित रहे।

युवा कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का पुतला, इस्तीफे की भी मांग

युवा कांग्रेस के जिला महासचिव राहुल पांडेय के नेतृत्व में त्रिवेणी घाट चैराहे पर कार्यकर्ता एकत्रित हुए। उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया। साथ ही उन पर सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप भी लगाया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने सीएम को पद से इस्तीफा देने की मांग की।

युवां कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री एकांत गोयल, पूर्व सभासद सोनू पांडेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक सीबीआई की स्पष्ट जांच नहीं हो जाती, उन्हें पद पर नहीं रहना चाहिए।
जितेंद्र पाल पाठी ने कहा कि जनता में रोष है और आशंका है कि सीएम सत्ता का दुरूपयोग कर जांच में बाधा उत्पन्न न करें। मौके पर राजेश राजभर, सन्नी प्रजापति, हिमांशु कश्यप, अमित सागर, आदित्य पाल, मोहित शर्मा, पंकज गुल्हाटी, विपिन सैनी, राहुल प्रजापति, मोनू, राजू थापा, आशीष शर्मा, गौरव यदुवंशी आदि उपस्थित रहे।