टीएचडीसी ने गांववासी के साथ किया पौधरोपण

पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
ऋषिकेश।
रविवार को टीएचडीसी व गांववासी ने वन विभाग के सहयोग से खांड गांव में पीपल, बरगद, रूद्राक्ष, बेल, कनेर, विक्शा, बहेड़ा आदि के पौधों को लगाया। इस अवसर पर डा. मोहन सिंह रावत गांववासी ने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पौधरोपण हर मनुष्य को करना चाहिए। इसका फायदा व लाभ मनुष्य को ही मिलता है। जिस प्रकार मनुष्य अपने स्वार्थों के लिए पेड़ों का अंधाधुंध कटान कर रहा है। इसके घातक परीणाम मनुष्य को आने वाले समय में मिलेंगे। इसलिए पौध रोपण अधिक से अधिक करना होगा।106

इस अवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के उप महाप्रबन्धक डा. डीएल भट्ट, वरिष्ठ प्रबन्धक सुनील साह, प्रबन्धक दिनेश कुमार, वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी राकेश उनियाल, कनिष्ठ अधिकारी नरेन्द्र सिंह चौहान, वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी गंगासागर नौटियाल, वन क्षेत्राधिकारी (प्रशिक्षु) पूजा पयाल एवं वन दरोगा, सुनील रावत आदि उपस्थित थे।