साइकिल स्टोर के मालिक ने किया तिरंगे का अपमान, पुलिस हिरासत में

हल्द्वानी में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने पर पुलिस ने एक साइकिल स्टोर के मालिक को हिरासत में लिया है। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी साइकिल (Cycle store owener arrested for insulting nmational flag Tri colour) की दुकान खोलने के बाद साइकिल को साफ करने के लिए तिरंगे का इस्तेमाल कर रहा है। एक व्यक्ति ने यह पूरा घटनाक्रम अपने फोन पर कैद कर लिया। जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

आरोपी वीडियो वायरल होने के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव निवारण अधिनियम की धारा 2 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है। बता दें कि इस मामले में विष्णुपुरी गली नंबर 10 रामपुर रोड निवासी कनिष्क ढींगरा पुत्र मुकेश ढींगरा साथियों के साथ कोतवाली पहुंचे और कोतवाल हरेंद्र चौधरी को तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और पड़ताल शुरू हुई। जांच में सामने आया कि तिरंगे का अपमान करने वाला लाइन नंबर 16 बनभूलपुरा निवासी है। जिसकी रफीक साइकिल वर्क्स के नाम से दुकान है। बीते रोज गुरुवार को दुकान खोलने के बाद आरोपी ने साइकिल को साफ करने के लिए तिरंगे का इस्तेमाल किया। इस पूरे घटनाक्रम का किसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होते ही कनिष्क ने कोतवाली पहुंच कर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो गया। इधर, तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी को मुख्य बाजार से धर दबोचा।