हक हकूकधारियों ने देवस्थानम बोर्ड में नामित सदस्यों से किया इस्तीफे का अनुरोध


चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने देवस्थानम बोर्ड में बतौर सदस्य नामित तीर्थ पुरोहितों से इस्तीफा देने का अनुरोध किया है। महापंचायत ने देवस्थानम ऐक्ट को लेकर भाजपा सरकार के अड़ियल रवैए की निंदा की। मामले में सीएम से मिलने का निर्णय भी लिया गया।

भगवान आश्रम ऋषिकेश में महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें महापंचायत ने देवस्थानम ऐक्ट को लेकर भाजपा सरकार के रवैए की निंदा की। महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी ने बताया कि चारों धामों से देवस्थानम बोर्ड में बतौर सदस्य शामिल किए गए तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारियों से इस्तीफा देने का अनुरोध किया है, ताकि तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारियों की एकता बनी रहे और गलत संदेश न जाए। अध्यक्ष ने इसके लिए समाज से भी पहल करने का अनुरोध किया है। महापंचायत ने जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर देवस्थानम ऐक्ट पर पुर्नविचार को अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया।

इस अवसर पर महापंचायत के अध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, महासचिव हरीश डिमरी, उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला, कुबेरनाथ पोस्ती, नरेशानंद, केशव तिवारी, सुनील सेमवाल, मुकेश सेमवाल, विपिन सेमवाल, सुरेंद्र प्रसाद शुक्ला, किशन बगवाड़ी, राजकुमार तिवारी आदि मौजूद थे।