व्यापारी बोले, जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर उत्पीड़न बंद हो

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र के नेतृत्व में प्रदेश में व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर जीएसटी सर्वे करने का विरोध किया गया। इस बावत ज्ञापन मुख्यमंत्री को उपजिलाधिकारी ऋषिकेश के माध्यम से प्रेषित किया गया।

ज्ञापन के जरिए कहा गया कि व्यापारियों का जीएसटी संग्रह बढ़ाने के नाम पर उत्पीड़न बंद किया जाना चाहिए। व्यापारी समाज सरकार का हर कदम पर साथ देता आया है, लेकिन आज टेक्स् संग्रह बढ़ाने के लिए व्यापारी को परेशान किया जा रहा है।

ज्ञापन में मुख्यमंत्री से निवेदन किया गया है कि, टैक्स में हेराफेरी करने वाली फर्म को विभाग अपने कार्यालय से नोटिस जारी करें, क्योंकि विभाग के पास पूरा रिकॉर्ड होता है लेकिन ऐसा करने के बजाय विभागीय अधिकारी बाजार में व्यापारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं, जिसका संगठन पुरजोर विरोध करेगा।

व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि हम किसी भी सूरत में इस प्रकार से छापामारी करने आए अधिकारियों को बाजार में प्रवेश नहीं करने देंगे ,पूरे प्रदेश की इकाई ने यह निर्णय लिया है कि, इस प्रकार से व्यापारियों का उत्पीड़न करने के लिए अधिकारियों को छूट नहीं दी जाएगी और यदि अधिकारी ऐसा करेंगे तो उनका सड़क पर विरोध किया जाएगा।

ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री हरगोपाल अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी नेता अरविंद जैन, रवि कुमार जैन, युवा इकाई के जिलाध्यक्ष आशु डंग, व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष दीपक तायल, सुनील तिवारी, संजय भारद्वाज, सुरेंद्र कक्कड़, मोतीराम टुटेजा, पवन शर्मा, अमरीश गर्ग, राजकुमार तलवार, गोपाल अग्रवाल, शिवम टुटेजा, राजीव खुराना, अभिषेक शर्मा, पंकज चावला, अनुज जैन, राजेश मनचंदा, जितेंद्र खुराना आदि व्यापारी गण उपस्थित थे।