ऋषिकेश में दो व्यापारिक संगठनों का हुआ विलय, नए महासंघ का हुआ गठन

ऋषिकेश में आज नगर उद्योग व्यापार महासंघ वजूद में आया। इसमें दो व्यापारिक संगठन (नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल और ऋषिकेश व्यापार महासंघ) का विलय हुआ। दोनों की संगठनों से जुड़े व्यापारियों की आज बैठक व्यापार सभा भवन में हुआ। निर्णय लिया गया कि यह नया संगठन प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से संबद्ध रहेगा।

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल व महासंघ के संयोजक राजीव मोहन अग्रवाल ने बताया कि नगर के व्यापारी व्यापार मंडलों की एका की मांग कर रहें थे। कहा कि आपस में कुछ बातो को लेकर असहमति थी। जिस वजह से नए व्यापार मंडल की कवायद हुई थी। अब सभी शंकाएं दूर हो गयी है व पूरा व्यापार मंडल पुनः एक परिवार के रूप में साथ आ गया है।

इस अवसर पर सूरज गुल्हाटी, विनोद शर्मा, हरगोपाल अग्रवाल, मनोज कालरा, सुभाष कोहली, ललित मोहन मिश्र, अजय गर्ग, नवल कपूर, मदन नागपाल, यशपाल पंवार, श्रवण जैन, दीपक, रवि जैन, राजेश भट्ट, प्रतीक कालिया आदि उपस्थित रहे।