वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शोभायात्रा

शोभायात्रा में सुंदर झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
विदेशी सैलानियों ने भी शोभायात्रा में लिया हिस्सा

ऋषिकेश।
स्वर्गाश्रम-जौंक में वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने फूलों से स्वागत किया। यात्रा में सुंदर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
शोभायात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत स्वर्गाश्रम-जौंक की अध्यक्ष शकुंतला राजपूत ने किया। उन्होंने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोग महर्षि वाल्मीकि के विचारों को जीवन में उतारकर समाज को नई दिशा दें। शोभायात्रा लक्ष्मणझूला से शुरू होकर शिव चौक, लक्ष्मणझूला रोड, टैक्सी स्टैण्ड, स्वर्गाश्रम, गंगा चौक, धर्म मार्ग होते हुए लक्ष्मणझूला पर संपन्न हुई।
108
शोभायात्रा में शिव-पार्वती का सुंदर नृत्य सहित कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर समाजसेवी इन्द्रप्रकाश अग्रवाल, सभासद गजेन्द्र नागर, नवीन राणा, नवनीत राजपूत, भरत लाल, आदेश तोमर, सचिन कुमार, शिवचरण, संदीप कुमार, सचिन, शुभम, बबलू, अजय, महेन्द्र, सोनू, सुनील, चन्द्रपाल, नितिन, रमेश, तिलक राम, विक्की आदि मौजूद थे।