विस अध्यक्ष ने एसबीएम इंटर कॉलेज में बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया

ऋषिकेश स्थित भरत मंदिर इंटर कॉलेज में डेढ़ लाख रुपए की लागत से निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस दौरान विस अध्यक्ष अग्रवाल ने भरत मंदिर इंटर कॉलेज की चारदीवारी के निर्माण के लिए विधायक निधि से 6 लाख रूपए देने की घोषणा भी की।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर उपस्थिति को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि भरत मंदिर स्कूल सोसाइटी पिछले काफी समय से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है जिससे निकले हजारों बच्चे आज देश के सर्वाेच्च स्थानों पर कार्यरत हैं जिन्होंने स्कूल का ही नहीं अपितु ऋषिकेश शहर का भी गौरव बढ़ाया है।
अग्रवाल ने कहा कि खुद को फिट रखने के लिए खेलों का आयोजन बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि बैडमिंटन कोर्ट को आधुनिक ढंग से बनाया गया हैद्यइस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि खेल प्रतियोगिता सभी को अपने जीवन में विपरीत स्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है और चुनौती और परिवर्तन की सूरत में डटकर मुकाबला करना सिखाती है। खेलकूद में जीत हार नहीं बल्कि प्रतिभाग करना महत्वपूर्ण है। जीतना और हारना जीवन का हिस्सा है खेल की इन गतिविधियों के माध्यम से खिलाड़ी भावना एवं प्रतियोगीता की भावना उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि खेलकूद में हमारे ऋषिकेश क्षेत्र के कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायी है। इन खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर उतराखंड का नाम रोशन किया है।
कार्यक्रम में भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक हर्षवर्धन शर्मा, महंत वत्सल प्रपंन शर्मा, वरुण शर्मा, अभिभावक संघ के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम, स्कूल के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिव प्रसाद बहुगुणा, जितेंद्र बिष्ट, सुनील दत्त थपलियाल, सुशीला बड़थ्वाल, नीलम जोशी, ज्योतिर्मय शर्मा, नीलम मनुडी, सुनीता देवी, रंजना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।