व्यवस्था परिवर्तन मंच ने किया युवाओं को जागरूक

ऋषिकेश।
शुक्रवार को सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का मंच के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजे सिंह नेगी ने शुभारंभ किया। शिविर में ब्लड डोनेशन के लिए 30 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया। जिसमें से 24 युवाओं को रक्तदान के लिए ही स्वस्थ पाया गया। शेष युवाओं में हीमोग्लोबिन, वजन और ब्लड प्रेशर की कमी मिली। ब्लड बैंक प्रभारी डा. मुकेश पांडेय ने रक्तदाताओं को स्वस्थ रहने के लिए समुचित खानपान, पानी का अधिक उपयोग करने की सलाह दी। साथ ही रक्तदान को प्रेरित किया।
इस दौरान मंच अध्यक्ष डा. नेगी ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रकाश डाला। बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर व्यक्ति को समुचित उपचार देने और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से यह दिन निर्धारित किया। ताकि दुनिया में रक्ताल्पता, पोलियो, टीबी, मलेरिया, एड्स, स्वाइन फ्लू जैसी बिमारियों की रोकथाम की जा सके।
शिविर में शहर के अलावा हरिपुरकलां, श्यामपुर, गुमानीवाला, बापूग्राम, ढालवाला, चौदहबीघा, आदि इलाकों से युवाओं ने प्रतिभाग किया। मौके पर ज्योत्सना थपलियाल, भूपेंद्र फरस्वाण, संदीप पांडेय, विक्की कठैत, राजा ढिंगरा, एचबी नौडियाल, उत्तम सिंह असवाल, लक्ष्मण धर्मशक्तू, वीरेंद्र नौटियाल, रवि कुकरेती, धूर्म ंसह रावत, द्वारिका भट्ट, नितेश अग्रवाल, बलराम शाह आदि ने सहयोग किया।