जीरो जोन में वाहन नही होंगे खड़े: एसपी

ऋषिकेश।
कोतवाली में एसपी देहात श्वैता चौबे ने व्यापारियों से दो टूक कहा कि शहर में जाम एक बड़ी समस्या है। इसलिए इससे निपटने को पुलिस ने प्लान बनाया है। पहले चरण में जीरो जोन में वाहन खड़े नहीं होने दिए जाएंगे। साथ ही ठेली-फड़ लगाने वालों को हटाने के साथ ही चालान काटे जाएंगे। इसके बाद हरिद्वार मार्ग पर दुकान बढ़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार मार्ग पर दुकान आगे बढ़ाने से ही जाम लग रहा है। रेलवे रोड पर ऑटो फिर से संचालित हो सकेंगे जबकि तिलक मार्ग पर ऑटो-विक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। इस अवसर पर उद्योग व्यापारमंडल अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल महामंत्री जयदत्त शर्मा, विनोद शर्मा, नवल कपूर, श्यामलाल, संजय व्यास, गिरीश गुप्ता, विजेन्द्र सजवाण, मनोज ध्यानी, कुंवर सिंह रावत, श्रवण जैन, सोमनाथ अरोड़ा, लोकेश तायल, हरि मोहन, अमित पाल, संतोष दुबे, सुनील कुमार, ललित मोहन कुड़ियाल, बृजभान, राधेश्याम व्यास, दिनेश कोठियाल, भीमपाल सिंह, पवन शर्मा, पंकज गुप्ता, प्रदीप गुप्ता आदि मौजूद थे।