ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज में कांवड़ यात्रा के चलते शनिवार को अवकाश रहा। सोमवार को भी कॉलेज बंद रहेगा। इसके मद्देनजर वेटिंग लिस्ट में चयनित छात्रों को फीस जमा कराने के लिए 2 अगस्त (मंगलवार) तक का समय दिया गया है।
जिला प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थाओं में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दो दिवसीय अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को कॉलेज जिला प्रशासन के आदेश पर बंद रहा; सोमवार को भी अवकाश कांवड यात्रा के चलते अवकाश रहेगा।
प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने बताया कि शनिवार को फीस जमा कराने की अंतिम तिथि थी, लेकिन कांवड़ यात्रा के कारण अवकाश रहा। अब मंगलवार को कॉलेज खुलेगा, जिन छात्रों ने फीस जमा नहीं करायी है। 2 अगस्त तक अपनी फीस कॉलेज कांउटर में जमा करा दें।