ऋषिकेश घूमने आए चार लोगों की आफत तब बन आयी जब त्रिवेणी घाट पर नहाने के दौरान वह बहने लगे। इसी बीच जल पुलिस के जवानों ने इन चारों को बचा लिया। जिनमें दो युवक और दो युवती शामिल है।
त्रिवेणी घाट में अजय 23 वर्ष पुत्र टीनू रामधाम कॉलोनी बहादराबाद, सोनू 20 वर्ष पुत्र बलवीर सिंह ग्राम पलूनी भगवानपुर, मोनी 19 वर्ष पुत्री अमरलाल ब्रहमपुरी हरिद्वार और शिवानी 19 वर्ष पुत्री रिखीराम ब्रहमपुरी हरिद्वार गुरुवार की दोपहर त्रिवेणी घाट घूमने के लिए आए थे।
इस बीच एक युवती का पैर फिसला और वह पानी में बहने लगी। उसे बचाने के लिए तीन अन्य साथियों ने भी गंगा में छलांग लगाई। मगर, वह भी बहने लगे। पास में मौजूद जल पुलिस के जवान हरीश गुसाईं, आपदा प्रबंधन दल पीएसी हरिद्वार के सिपाही भोपाल सिंह, शैलेंद्र चमोली, मनेंद्र चौहान और मातवर सिंह ने गंगा में डूब रहे इन चारों लोगों को सकुशल बाहर निकाला।