ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक व्यक्ति के खाते से बिना रकम निकाले 21 हजार रुपये उड़ा दिए गए। पीड़ित ने मामले में एटीएम क्लोनिंग की आशंका जताते हुए शिकायत बैंक मैंनेजर और पुलिस चौकी श्यामपुर से की है। वहीं, मामले की लिखित शिकायत के बाद बैंक अपने पुलिस साइबर सेल जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, गुमानीवाला गली नंबर 29 निवासी प्यार सिंह रांगड़ पुत्र स्व. पूरण सिंह ने अपना मकान बनाने के लिए बीते चार जुुलाई को गुमानीवाला के पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम बूथ का उपयोग किया। करीब साढ़े बारह बजे प्यार सिंह ने इस एटीएम बूथ से 20 हजार रुपये निकाले। रुपये निकलने पर उनके मोबाइल पर मैसेज भी आया। इसके बाद छह जुलाई की सुबह 8ः17 मिनट पर उनके मोबाइल पर 21 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। मैसेज देखकर वह अपना होश खो बैठे। उन्होंने बैंक खुलते ही वहां शिकायत दर्ज कराई। साथ ही पुलिस चौकी गए और मामले को लेकर तहरीर सौंपी। साथ ही पास बुक में एंट्री कराने पर तीन किश्तों में 21 हजार रूपये निकलने की बात सामने आई।
वही चौकी इंचार्ज श्यामपुर आशीष गुंसाई ने बताया कि मामला क्लोनिंग से जुड़ा हो सकता है। इसके लिए चार जुुलाई के पंजाब एंड सिंध बैंक गुमानीवाला के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर धरपकड़ के लिए कदम उठाया जाएगा।