ऋषिकेश।
आवास विकास क्षेत्र की एक महिला को अन्य युवक के साथ घूमना भारी पड़ गया। महिला के बेटे ने युवक की सड़क पर ही पिटाई कर डाली। मारपीट में घायल युवक जब अपना इलाज कराने सरकारी अस्पताल पहुंचा तो महिला की बहू ने अस्पताल में युवक के साथ मारपीट की।
पुलिस के अनुसार एक महिला ढालवाला क्षेत्र में एक युवक के साथ घूम रही थी, इसका पता महिला के बेटे को चला तो उसने मां के साथ घूम रहे युवक की जमकर धुनाई कर डाली। बचाव में युवक ने भी जबाबी हमला किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को अस्पताल पहुंचाया। मारपीट में घायल दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इस दौरान महिला की बहू भी अस्पताल आ धमकी। उसने सास के साथ घूम रहे युवक को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। मामला बढ़ने से बहू ने भी युवक पर हमला कर दिया।
अस्पताल में मौजूद पुलिस और अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया। इस दौरान अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवायी की जायेगी।