देहरादून।
उत्तराखण्ड में प्रचुर जलस्रोतों व नदियो की उपलब्धता के कारण राफ्टिंग की अपार संभावनाऐं है। राज्य में जल खेलो का अच्छा विकास किया जा सकता है। राज्य में एक वर्ष ट्रेकिंग वर्ष के रूप में घोषित किया जायेगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्त्राखण्ड राफ्टिंग एवं केम्पिंग आपरेर्टस सदस्यों के साथ बीजापुर अतिथि गृह में आयोजित बैठक में यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगस्त माह के बाद राज्य की सभी नदियों को राफ्टिंग हेतु खोला जाना चाहिए। राज्य के रामनगर क्षेत्र में भी इसकी अपार सम्भावनाऐं है। राज्य के दोनों मण्डलों गढ़वाल तथा कुमांऊ में राफ्टिंग को प्रोत्साहित किया जाए। इस सम्बन्ध में टिहरी महोत्सव के अतिरिक्त दो अतिरिक्त मेलो की व्यवस्था की जानी चाहिये। उत्तराखण्ड में राफ्टिंग के अतिरिक्त ट्रेकिंग हेतु नये स्थलों की खोज की जानी चाहिये। उन्होंने राफ्टिंग की संभावनाओं को तलाशने के लिए इस पर अध्ययन करवाये जाने की भी जरूरत बतायी। जिसमें पर्यावरण, रोजगार, पारिस्थिकी तंत्र की संवेदनशीलता, स्थानीय आवश्यकता आदि सभी पहलुओं पर विचार हो सकें। राफ्टिंग की भाति ही ट्रेकिंग का कैलेण्डर भी तैयार किये जाने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राफ्टिंग तथा ट्रेकिंग खेलो के विकास के साथ ही उनके आयोजन स्थलों का समुचित प्रचार-प्रसार किया जाए। इनकी मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग भी किया जाना उपयुक्त होगा। ट्रेकिंग महोत्सव के आयोजन के साथ ही राफ्टिंग तथा ट्रेकिंग जैसे खेलो के विकास हेतु राज्य में सिंगल विडो सिस्टम स्थापित करना होगा, जहॉ पर सभी सम्बधित जानकारियॉ तथा सुविधाए एक ही स्थान पर आसानी से उपलब्ध हो सकें। इन साहसिक खेलों का विकास स्टार्टअप योजना के अन्तर्गत भी किया जाय। वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के अर्न्तगत भी पर्यटन गतिविधियों को प्रोत्साहन दिये जाने के निर्देश उन्होंने दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में टेऊकिंग को समुचित प्रोत्साहन देने के लिए एक वर्ष टेऊकिंग वर्ष घोषित किया जाय। आरम्भ में 500 स्कूली बच्चों के लिए ट्रेकिंग की व्यवस्था की जाय। केदारनाथ टेऊकिंग को विकसित किये जाने की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया तथा इसके प्रशिक्षण पर ध्यान देने को कहा। बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह, दिनेश अग्रवाल, प्रीतम सिंह पंवार, दिनेश धनै, पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, अपर मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, सचिव, शैलेश बगोली, तथा उत्तराखण्ड राफ्टिंग एवं केम्पिंग ऑपरेटर के सदस्य आदि उपस्थित थे।