अल्मोड़ा और देहरादून ने जीता खिताब

राज्यस्तरीय विद्यालयी बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल
अंडर.17 में देहरादून और अंडर 19 में अल्मोड़ा की छात्राएं जीतीं
ऋषिकेश।
राज्यस्तरीय विद्यालयी बालिका वालीबाल प्रतियोगिता का खिताब अल्मोड़ा और देहरादून की टीम ने जीता। अल्मोड़ा अंडर.19 और देहरादून की छात्राएं अंडर.17 वर्ग में राज्यस्तरीय चौंपियन बनीं।
टिहरी जिले के कैलाशगेट स्थित पूर्णानंद इंटर कालेज के खेल मैदान में रविवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। अंतिम दिन अंडर.19 वर्ग का फाइनल मैच अल्मोड़ा और देहरादून के बीच खेला गया। अल्मोड़ा ने देहरादून को 3.1 के सेटों से मात देकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। देहरादून उपविजेता रहा। 102a
वहीं, अंडर.17 वर्ग में लीग मैचों की अंक तालिका के आधार पर तीन मैच जीतकर नंबर एक पर रही देहरादून की टीम को विजेता घोषित किया गया। टिहरी की टीम उपविजेता रही। जनपद खेल समन्वयक श्याम सिंह सरियाल ने बताया कि अंडर.17 वर्ग में टीमें कम थीं, इसलिए दो पूल नहीं बन सके। नियमानुसार जब दो पूल नहीं बन पाते हैं तो विजेता टीम का चयन लीग मुकाबलों की अंक तालिका के आधार पर किया जाता है। इसी आधार पर देहरादून की टीम विजेता घोषित की गई। इससे पहले शनिवार को अंडर.14 के फाइनल मैच में देहरादून ने टिहरी को हराकर टाफी अपने नाम कर ली थी। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने विजेताओं को ट्राफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

ये रहे मौजूद
जिला शिक्षा अधिकारी टिहरी दिनेश चंद्र गौड़, राजेन्द्र प्रसाद कुकरेती, नागेन्द्र पंत, बीडी मिश्रा, श्याम सिंह सरियाल, अवधेश कुमार शर्मा, दिनेश भारद्वाज, केशव जोशी, बद्री सिंह, पीएल रतूड़ी, सतीश जोशी, हरिस्वरूप मेहरा, प्रकाश बहुगुणा, कल्याण रतूड़ी, धीरेन्द्र असवाल, सुधाकांत गैरोला, कीर्ति सिंह नेगी, राजीव गौड़, जगदीश चौहान, सुखदेव बडोनी, महेश पालीवाल, लक्ष्मण सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

503 Service Unavailable

Service Unavailable

The server is temporarily unable to service your request due to maintenance downtime or capacity problems. Please try again later.

Additionally, a 503 Service Unavailable error was encountered while trying to use an ErrorDocument to handle the request.