नरेश बंसल के लिए लाबिंग कर रहे भाजपा कार्यकर्ता

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उत्तराखंड की पांचों सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान शीघ्र होने वाला है।
हरिद्वार लोकसभा सीट से दो नाम चल रहें हैं, पहले मौजूदा सांसद निशंक जो फिर टिकट मांग रहें हैं और दूसरे प्रबल दावेदार हैं नरेश बंसल। निशंक मौजूदा सांसद है और टिकट के प्रबल दावेदार भी हैं। नरेश बंसल जो संगठन से जुड़े है काफी समय से महामंत्री हैं, और हरिद्वार लोकसभा से अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं।

विशेष सूत्रों की मानें तो केंद्रीय हाईकमान कुछ सीटों पर नए प्रत्याशियों का चयन करना चाहता है जिनमें हरिद्वार लोकसभा की सीट भी शामिल है। जिसमे नरेश बंसल पूर्व में भी लोकसभा हरिद्वार से अपनी दावेदारी ठोक चुके हैं और लगातार संगठन और सरकार के स्तर से इन क्षेत्रों में संगठन को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं के कार्य जनता के बीच पैड बनाने का कार्य कर रहे हैं इसी का परिणाम है कि हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा कार्यकर्ता न केवल उनका गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं बल्कि उन्हें एक मजबूत दावेदार के रूप में भी मान रहे हैं कार्यकर्ताओं का कहना है कि लंबे समय से बंसल संगठन को एक कार्यकर्ता के रूप में मजबूत कर रहे हैं। बंसल की निष्पक्ष छवि है, कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना उनकी हर समस्याओं मैं खड़ा होना और पिछले कई वर्षो से हरिद्वार लोकसभा मैं सक्रिय बना रहना, इसका कारण समझा जा रहा है। बंसल की हरिद्वार लोकसभा मैं जोरदार पैठ है। वहां के कई विधायक और नगरपालिका चेयरमैन इत्यादि को बंसल का समर्थन एवं आशीर्वाद माना जाता है। अब उनकी भावनाओं का भी सम्मान करते हुए पार्टी को एक बार टिकट ज़रूर देना चाहिए कार्यकर्ताओं का मानना है कि नरेश बंसल हरिद्वार लोकसभा सीट से एक मजबूत और योग्य प्रत्याशी साबित होंगे इसीलिए सर्वे में भी कई कार्यकर्ताओं ने नरेश बंसल को पहले स्थान पर रखा है विश्व सूत्रों की मानें तो भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी उत्तराखंड में नरेश बंसल का नाम भी हरिद्वार लोकसभा सीट से केंद्रीय हाईकमान संसदीय बोर्ड के पैनल में भेजा है इस पर हाईकमान ने निर्णय लेना है।

बंसल के समर्थन मैं सैंकड़ो कार्यकर्ता पिछले कुछ दिनों से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रभारी थावर चाँद गहलोत, श्याम जाजू, अवं मुख्यमंत्री से मिल रहें हैं। कुछ का कहना यह भी है जो नेता हर समस्या मैं साथ रहे और जिससे उम्मीद हो, जो कार्यकर्ताओं के लिए उपल्बध रहे, हर समय साथ खड़ा रहे, टिकट उसी को ही मिलना चाहिये।