पांच हजार लोगों ने पी डेंगू से बचाव की दवा

ऋषिकेश।
लायंस क्लब डिवाईन व आयुष्मान योग संस्थान ने डेंगू से बचाव को त्रिवेणीघाट पर कैंप लगाया। जिसमें पांच हजार लोगों को दवा पिलाई गई।
त्रिवेणीघाट पर सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक कैंप लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। आयुष्मान योग संस्थान ट्रस्ट मेरठ के प्रमुख आचार्य यशोवर्धन योगी ने डेंगू से बचाव को दुर्लभ जड़ीबूटी से निर्मित दवा निशुल्क पिलाई गई। क्लब अध्यक्ष पंकज चंदानी ने कहा कि शहर में डेंगू तेजी से फैल रहा है। शहर के प्राईवेट अस्पताल मरीजों से अटे पड़े है। इसके उपचार से ज्यादा जरूरी बचाव है। दवा के सेवन से डेंगू के प्रकोप से बचा जा सकता है। 106
इस अवसर पर सचिव दीपेश कोहली, कोषाध्यक्ष हिमांशु अरोडा, सुशील छाबडा, नवीन गांधी, पूर्व अध्यक्ष राही कपाडिया, आशीष अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, अतुल जैन, महेश किंगर, अभिनव गोयल, आशु डंग, जगमीत सिंह, विजय नैरूला, अंकुर अग्रवाल, मयूर लांबा, धीरज अग्रवाल, रिक्की गोदवानी, शिवमोहन मिश्रा, जयेन्द्र रमोला, अब्दुल रहमान, प्रेम चंदानी, हीरालाल छाबड़ा आदि मौजूद थे।